New electricity connection apply – Apply for new electricity connection in BiharOnline
अब आप घर बैठे new electricity connection के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसका मुख्य उदेश्य लोगो को बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर काटने से बचाना है जिससे अधिक से अधिक संख्या में बिजली कनेक्शन लोगो तक पहुंच सकें वो भी बिना किसी परेशानी के|
आज हम इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे है की कैसे बिहार में नया बिजली कनेक्शन (new electricity connection) के लिए अप्लाई कर सकते है
सबसे पहले आपको बता दे की बिहार में बिजली दो ज़ोन में बटा हुआ है पहला NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION और दूसरा SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION है
वेबसाइट के मेनू के New Connection में LT New Connection और HT New Connection देखेगा
Low Tension बिजली कनेक्शन मतलब 230 Volts for single-phase कनेक्शन और 400 Volts for three-phase connection |
High Tension बिजली कनेक्शन मतलब 11 kilo-Volts या उससे ज्यादा |
कैसा करे ऑनलाइन नया बिजली कनेक्शन( New electricity connection apply) अप्लाई
Low Tension बिजली कनेक्शन या High Tension बिजली कनेक्शन पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे सबसे पहले आवेदन प्रकार में व्यक्तिगत या संगठन में से एक चुनना होगा. उसके बाद आपसे जरूरी जानकारी पूछा जायगा जिससे दे कर फॉर्म को कम्पलीट करना होगा
New Electricity Connection जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
जब आपका फॉर्म कम्पलीट हो जायगा उसके बाद आपको नया बिजली कनेक्शन का Temporary Registration Number और Order number दे देगा जिसके मदद से New Connection Payment से एप्लीकेशन फी जमा करना होगा|
ये भी पढ़े : बिजली बिल निकले और ऑनलाइन जमा करे
नया बिजली कनेक्शन ( new electricity connection) का एप्लीकेशन फी जमा करने के बाद पेमेंट रिसिप्ट का प्रिंट आउट और ऑनलाइन भरा हुआ फॉर्म का प्रिंट लेने के बाद नजदीकी बिजली विभाग में जमा करना होगा
अप्लाई किया हुआ नया बिजली कनेक्शन का स्टेटस पता करने के लिए New Connection Enquiry Status वाले ऑप्शन पर क्लिक कर temporary Registration No और Order नंबर दे कर चेक कर सकते है
ये भी पढ़े : मोबाइल से स्कैन कर मोबाइल से ही पीडीऍफ़ फाइल बनाये