Non creamy Layer Certificate online Bihar: बिहार सरकार ने लोगो के सुविधा के लिए अब ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनाने की प्रकिर्या ऑनलाइन कर दिया है जिससे अब लोग घर बैठे OBC नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनवा सकते है इसके ऑनलाइन हो जाने से पिछडा एवं अति पिछडा वर्ग के छात्र , छात्रा या लोग को सुविधा मिलेगा और इसके लिए ब्लॉक में भी नहीं जाना पड़ेगा।
क्या होता है क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर?
ओबीसी वर्ग से आने वाले लोगो को उनके सालाना आय के आधार पर क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। अगर कोई ओबीसी वर्ग से आने वाले परिवार की सालाना आय 8 लाख से अधिक होता है तो उस परिवार के किसी भी व्यक्ति के ओबीसी क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जारी किया जाता है और यदि किसी ओबीसी वर्ग के परिवार की सालाना आमदनी 8 लाख से कम हो तो उस परिवार के किसी भी व्यक्ति को ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट दिया जाता है।
ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जारी होने पर ही किसी भी व्यक्ति को सरकारी नौकरियों, शिक्षण संस्थानों और योजनाओं में आरक्षण का लाभ दिया जाता है नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जारी करने के लिए 1971 से लेकर 2004 तक ओबीसी परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये था जिसे बढाकर 2004 मे 2.5 लाख कर दिया गया. जिसके बाद फिर से साल 2008 मे 4.5 लाख रुपये कर दी गयी और अंत में जो संसोधन 2017 हुआ है उसके अनुसार से 8 लाख से कम आय वाले परिवार को Non-Creamy Layer सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।
कैसे बनवा सकते है Non creamy Layer Certificate online Bihar 2023?
नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सबसे पहले RTPS के वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा
Bihar ServicePlus के इस वेबसाइट पर आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको Register Yourself पर क्लिक करना अपना अकाउंट बनाना होगा।
जब अकाउंट बन जायगा उसके मदद उस ईमेल id और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के बाद Apply for services पर क्लिक करने पर View all available services का ऑप्शन देखेगा जिसपर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद Issuance of BC and EBC(NCL) certificate Co Level का ऑप्शन मिल जायेगा जिस पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म मिलेगा जिसके आवेदन करने वाले की सभी जानकारी जैसे नाम, पिता या पति का नाम , जन्म दिन , पता आधार नंबर , पारिवारिक आय इत्यादि पूछा जायेगा जिसको भर कर submit करना होगा।
submit करने के बाद Attach Annexure पर क्लिक कर शपथ पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र , जाती प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र स्कैन कर attach करना होगा, जब सब attach हो जायेगा उसके बाद save annexure पर क्लिक करना होगा। और अंत में submit करना होगा जिसके बाद आवेदन का रसीद मिल जायेगा जिस पर एप्लीकेशन नंबर के साथ सभी जानकारी होगा इसके अलावा इसी रसीद पर कब डाउनलोड कर सकते है वो भी जानकारी लिखा हुआ मिल जायेगा
ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर ओबीसी क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।
समूह बना कर करे कृषि उद्योग बिज़नेस सरकार देगी 9 लाख
eticket print and cancel from IRCTC new website in hindi
बिहार लेबर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे और रजिस्ट्रेशन से लाभ जाने। Labour card
obc non creamy layer certificate,
how to get obc non creamy layer certificate in bihar,
obc non creamy layer certificate format central government jobs,
obc non creamy layer certificate photo,
apply online for obc non creamy layer certificate in bihar,
obc non creamy layer online application bihar,
obc non creamy layer certificate renewal online in bihar,
non creamy layer obc certificate online in bihar,
Yes
Anju Kumari saini
What is this