online padhai kaise hoti hai 2023 : कोरोना वायरस के इंफेक्शन के कारण आजकल इंडिया में online education का चलन काफी ज्यादा हो गया है। जहां कोरोनावायरस के आने के कारण कुछ दिनों तक विद्यार्थियों के स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा था, पर अब सरकार ने विद्यार्थियों की एजुकेशन को चालू रखने के लिए online padhai का सिस्टम लागू किया।
इसके बाद बहुत से विद्यार्थी अब घर बैठे ही अपनी Online Study कर रहे हैं। ऑनलाइन स्टडी करने के कई फायदे हैं, जिसमें से सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पढ़ाई करने के लिए अपने घर से बाहर नहीं जाना पड़ता। आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप का इस्तेमाल करके घर बैठे ही Online Padhai कर सकते हैं।
ऑनलाइन स्टडी क्या है? what is online study?
जब कोई व्यक्ति घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन की सहायता से इंटरनेट पर किसी सब्जेक्ट या फिर कोर्स को online search करता है और सर्च करके उसे देखता है या फिर उससे कुछ जानकारी हासिल करता है, तो उसे ही Online Padhai (online Study) कहकर संबोधित जाता है।
वर्तमान के समय में ऑनलाइन Study करने के कई विकल्प उपलब्ध हो चुके हैं। online padhai करने का चलन कोरोनावायरस के आने के बाद काफी ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि गवर्नमेंट के आदेश के बाद कई स्कूल विद्यार्थियों को वर्चुअली पढाई करवा रहे हैं, जिसके लिए विद्यार्थियों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए भी कहा जा रहा है। बता दें विद्यार्थी online class स्मार्टफोन के द्वारा ही अटेंड कर सकते हैं।
Online Padhai कैसे करें? online padhai kaise kare mobile se
अगर आप भी घर बैठे online padhai करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन इंटरनेट पर आ चुकी है, जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी Study कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Online Padhai कैसे करें और Online Padhai करने के लिए क्या करें।
1: यूट्यूब से Online Padhai
यूट्यूब का इस्तेमाल वैसे तो आप अधिकतर मनोरंजन करने के लिए ही करते होंगे, परंतु क्या आप जानते हैं कि, यूट्यूब का इस्तेमाल करके आप online padhai भी कर सकते हैं।
जी हां, क्योंकि आज के समय में यूट्यूब पर लगभग सभी प्रकार के Courses और सभी प्रकार के शिक्षाप्रद ट्यूटोरियल्स है। आज सभी प्रकार की परीक्षाओं से संबंधित स्टडी और तैयारी करवाने वाले ऐसे बहुत सारे चैनल मौजूद हो चुके हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप online padhai कर सकते हैं।
चाहे आप पहली कक्षा में पढ़ते हो, चाहे आप 12वीं कक्षा में पढ़ते हो या फिर आप कोई सा भी कोर्स करते हो,आपको यूट्यूब पर अपनी आवश्यकता के अनुसार सभी चीजें पढ़ने के लिए आसानी से उपलब्ध मिलेंगी। इसीलिए आप अगर online padhai करना चाहते हैं, तो घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2: दीक्षा एप्लीकेशन से Online Padhai
इस एप्लीकेशन को इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा लांच किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक भी किताबे पढ़ सकते हैं। गवर्नमेंट ने इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके सभी स्टूडेंट की किताबों पर क्यूआर कोड पब्लिश करना स्टार्ट कर दिया है, जिसे दीक्षा एप्लीकेशन के द्वारा स्कैन करके उस बुक के बारे में बिना कुछ टाइप किए हुए उसे स्कैन कर सकते हैं और अपनी प्रॉब्लम का सलूशन पा सकते हैं।
दीक्षा एप्लीकेशन को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल और डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक की एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ने का मौका मिलेगा।
3: Leverage Edu
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर स्टडी से संबंधित बहुत सारे ब्लॉग उपलब्ध हैं, जहां से आप आसानी से online padhai कर सकते हैं। अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या फिर आप किसी लक्ष्य को पाना चाहते हैं,तो यह प्लेटफार्म आपकी काफी सहायता कर सकता है।
इस प्लेटफार्म के ऊपर आप स्टडी के अलावा कैरियर ऑप्शन, यूनिवर्सिटी में एडमिशन जैसी जानकरियां भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लेटफार्म पर आप online padhai से रिलेटेड किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम का समाधान एक्सपर्ट से प्राप्त कर सकते हैं।
4: Dualingo
वर्तमान में लोग विभिन्न भाषाएं सीखने में रुचि दिखा रहे हैं हैं। अगर आप भी ऑनलाइन अंग्रेजी, फ्रेंच इत्यादि कोई भी भाषा सीखना चाहते हैं, तो इसमें डुओलिंगो एप्लीकेशन आपकी काफी सहायता कर सकती है। डुओलिंगो एप्लीकेशन भाषा सीखने का का एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है।
इसकी सबसे खास बात यह है कि, यह बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है। डुओलिंगो एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपनी लैंग्वेज में सुधार कर सकते हैं और साथ ही साथ अपनी स्किल्स को भी इंप्रूव कर सकते हैं।
अगर आप किसी भी प्रकार की नई लैंग्वेज सीखने में इंटरेस्टेड हैं, तो आप डुओलिंगो एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं।
5: जूम
गवर्नमेंट के द्वारा online padhai करवाने का आदेश पारित करने के बाद कई स्कूल अब विद्यार्थियों को घर बैठे ही online padhai करवा रहे हैं और ऑनलाइन स्टडी करने के लिए स्कूल और विद्यार्थियों के द्वारा जिस एप्लीकेशन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे ज़ूम एप्लीकेशन कहा जाता है।
Zoom एप्लीकेशन के अंदर आप ग्रुप स्टडी कर सकते हैं और वर्चुअल क्लास को अटेंड कर सकते हैं।इसमें आप अपने टीचर के साथ कम से कम 15 से 30 लोगों के साथ ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं।
6: Byju
आजकल टीवी पर इसका विज्ञापन बड़े जोर शोर से आ रहा है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप online padhai कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में स्टडी करने के लिए सभी Classes के विद्यार्थियों को सब्जेक्ट मिल जाएंगे।
इसे आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। byju एप्लीकेशन ऑनलाइन learning के लिए बेहतरीन App है, इसीलिए इसे अधिक से अधिक विद्यार्थी डाउनलोड कर रहे हैं।
7: Unacademy
online padhai करने के लिए यह भी बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन मानी जाती है। अनअकैडमी एप्लीकेशन पर आपको सभी विषयों के एक्सपर्ट टीचर्स मिल जाएंगे, जिनसे आप रेगुलर क्लास अटेंड कर सकते हैं। इसकेअलावा इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि आप इस एप्लीकेशन पर टीचर बनकर छात्रों को पढ़ा सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।
ऑनलाइन स्टडी करने के फायदे क्या है? online padhai ke fayde
online padhai करने का सबसे पहला फायदा यह है कि आपको पढ़ाई करने के लिए अपने घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।आप लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके घर बैठे ही ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं।
online padhai करने के कारण आपके टाइम की काफी बचत होती है, क्योंकि जो टाइम आप स्कूल जाने और आने में व्यतीत करते हैं, वो टाइम आपका ऑनलाइन स्टडी करने के कारण बच जाता है, जिसके कारण आपको अपने अन्य कामों को करने के लिए समय मिल जाता है।
ऑनलाइन स्टडी करने के नुकसान क्या है? online padhai ke nuksan
ऑनलाइन पढ़ाई करने के दौरान कभी कभी कमजोर नेटवर्क होने के कारण हमें Video learning के दौरान कई बातें समझ में नहीं आती है और अगर वह क्लास लाइव होती है,तो हम उस जानकारी को मिस कर देते हैं, जिसके कारण हमारी थोड़ी सी पढ़ाई अधूरी रह जाती है।
online padhai करने के लिए जब विद्यार्थी अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट डाटा को On करते हैं, तो उन्हें तुरंत ही कई मैसेज प्राप्त होने लगते हैं,जिसके कारण उनका ध्यान सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के लिए डायवर्ट होने लगता है।
कई बार लोगों के पास अपने दोस्त या फिर फैमिली मेंबर का फोन आ जाता है, ऐसे में उनका ध्यान भटक जाता है और जो टाइम उन्हें पढ़ाई में देना होता है,वह टाइम वह बात करने में गुजार देते हैं।
online padhai kaise kare mobile se
online padhai kaise kare jio phone mein
laptop me online padhai kaise kare
jio phone online padhai kaise kare
jio phone me online padhai kaise kare
ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें मोबाइल पर