पाकिस्तान टीम जर्सी : टी-20 वर्ल्ड की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो गया है। कोरोना महामारी के कारण यह टूर्नामेंट भारत में न होकर यूएई और ओमान में हो रहा है। परन्तु इसकी पूरी मेजबानी BCCI ही कर रही है। Pakistan Cricket Team की नई जर्सी पर टीम इंडिया का नाम लिखा हुआ है। कुछ दिन पहले Pakistan Cricket Team की जर्सी पर मेजबान टीम इंडिया की जगह यूएई का नाम लिखा हुआ था। हलाकि PCB ने इस गलती को सुधार लिया है। और मेजबान टीम इंडिया का नाम लिख दिया है।
ICC के नियम – पाकिस्तान टीम जर्सी के लिए
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियम के अनुसार जो भी टूर्नामेंट ICC की ध्वज टेल हो रहा है इसका मतलब यह है की जिस भी टूर्नामेंट पर ICC का फुल्ली कण्ट्रोल हो। इन सभी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी टीमों अपने जर्सी पर सेने के दाईं ओर(right साइड) टूर्नामेंट के नाम के साथ मेजबान देश का नाम ( वह देश जहाँ टूर्नामेंट हो रहा हो ) और टूर्नामेंट का साल लिखना अनिवार्य है। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का मेजबान देश भारत है इसलिए सभी देश की जर्सी पर भारत का नाम लिकना अनिवार्य है।
टीम इंडिया में धोनी का शानदार वेलकम, देखे फोटो
PCC की गलती
इसका पता पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म की टी-20 जर्सी में फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। जिसमे इसमें मेजबान के रूप में भारत की जगह यूएई का नाम लिखा था। जबकि अन्य सभी टीम की जर्सी पर मेजबान का नाम रूप में भारत का नाम लिखा हुआ है ।
T20 Word Cup : ओमान ने पीएनजी को 10 विकेट से शिकस्त दी
24 अक्टूबर हो होगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 24 अक्टूबर को होगा। यह दोनों टीम इस मतकज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अबतक भारत ने टी-20 के सभी पांच मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दी है। 2007 में पाकिस्तान को फाइनल हराकर टी-20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है।