Post Matric Scholarship Bihar: छात्रवृत्ति बिहार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लाखों छात्रों को पोस्ट मैट्रिक (प्रवेशिकोत्तर) छात्रवृति योजना का लाभ अब आसानी से मिल सकेगा। इसके लिए उन्हें नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बिहार शिक्षा विभाग ने एनआईसी की मदद से बिहार का अपना ऑनलाइन पोर्टल www.pmsonline.bih.nic.in और मोबाइल एप लांच कर लिया है।
Post Matric Scholarship Important Point
Scholarship Scheme | प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना (Post Matric Scholarship) |
Post Matric Scholarship Bihar App | Click Here |
PMSP Bonafide Certificate | Click Here |
View Student List | Click Here |
View Institute List | Click Here |
PMSP Apply Online | Click Here |
Detail Information | Click Here |
Official Website | Click Here |
Video Link | Click Here |
आवेदन की अंतिम तिथि | Not released |
View Rejected / Defective Institution List | Click here |
List of Finalized Student | Click here |
Student’s Rejected Account List | Click Here |
Bihar Post Matric Scholarship online apply
अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी के लिए ‘Online Portal’ एवं ‘मोबाईल ऐप’ के माध्यम से “पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पंजीकरण कर सकते है
पोर्टल के माद्यम से पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार द्वारा जारी ऑफिसियल वेबसाइट www.pmsonline.bih.nic.in पर जाना होगा।
इस वेबसाइट पर जाने के बाद “पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे।” लिखा हुआ मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद नया वेबसाइट पर खुल जाता है इस वेबसाइट से Post Matric Scholarship bihar के लिए आवेदन कर सकते है। यहाँ आपको दो बटन मिलेगा।
पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग अगर आप अनुसूचित जाती या अनुसूचित जन जाती से आते होंगे तो SC & ST Students click here to apply Post Matric Scholarship पर क्लिक करना होगा और अगर आप पिछड़ा वर्ग या अतिपिछड़ा वर्ग से आते है तो BC & EBC Students click here to apply Post Matric Scholarship पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद नया पेज खुलेगा , जहाँ ये ऑप्शन मिलेगा।
Search list of Registered Institutions |
New Institutions Registration |
Login For Already Registered Institutions |
New Students Registration |
Login For Already Registered Students |
Post Matric Scholarship Portal Bihar Par Account Kaise Bnate Hai
post matric scholarship portal पर सबसे पहले New Students Registration पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद Guidelines for Student Registration on Post Matric Scholarship Portal (PMS), Bihar का पेज खुल जायेगा। इस सभी guidline पर टिक करना है उसके बाद Continue… पर क्लिक कर देना है.
अगले पेज Student Registration Details का खुल जायेगा जहाँ स्टूडेंट को Aadhaar Verification करना होगा जिसके लिए आधार नंबर , नाम नंबर , ईमेल आडी , पासवर्ड आदि दे कर Preview Before Registration पर क्लिक कर करना होता है जिसके बाद आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी दिखा देता है।
अगर सब सही लगे तो Register Here पर क्लिक करना है जिसके बाद रजिस्टर हो जायेगा। अगर कुछ गलत लगे तो Back पर क्लिक कर सुधार करना है उसके बाद Register Here पर क्लिक कर रजिस्टर कर लेना है
जिसके बाद अकाउंट बन जायेगा यहाँ यूजर आइडी और पासवर्ड भी दिया जाता है जिसको ध्यान से कही लिख कर या प्रिंट ले कर रख लेना है. इसी की मदद से आप आगे आवेदन के लिए लॉगिन करेंगे।
pmsonline bih nic in पर Student Login.
जब आपका अकाउंट बन जाता है उसके बाद लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद सबसे पहले Update Personal & Bank डिटेल पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा जिसमे परसनल डिटेल , पता , और बैंक डिटेल देना होता है । ये सभी जानकारी देने के बाद Update पर क्लिक करना होगा , जिसके बाद यह save हो जाता है आप आपको Apply For Scholarship पर क्लिक करना होगा।
Apply For Scholarship पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा जहाँ कॉलेज /इंस्टिट्यूट/स्कूल का जानकारी देना होगा साथ ही कोर्स का भी डेटल देना होगा , जो कोर्स आप कर रहे है। ये सभी जानकारी देने के बाद Save पर क्लिक करना है जिसके बाद एप्लीकेशन ID मिल जाता है।
अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है जिसके लिए upload document वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे जाती प्रमाण पत्र , 10th सर्टिफिकेट , आवास प्रमाण पत्र , इनकम सर्टिफिकेट , bonafide सर्टिफिकेट , फ्री रिसिप्ट , मार्कशीट आदि को अपलोड करना होगा। ये भी अपलोड करने के बाद नीचे Update पर क्लिक कर देना है।
सबसे अंत में finalize Application पर क्लिक करना है जिसके बाद अंडरटेकिंग में सब पर टिक कर देना है और Generate OTP For Mobile पर क्लिक कर देना है जिसके बाद एक OTP मोबाइल पर दे कर मोबाइल नंबर वेरीफाई कर देना है और Final Submit पर क्लिक कर देना है
Final Submit क्लिक करने के बाद आपके द्वारा भरा गया सभी जानकारी के साथ Post Matric Scholarship का फॉर्म प्रिंट होने के लिए आ जायेगा। जिसको प्रिंट दो कॉपी में ले लेना है एक कॉपी के साथ सभी कागजात जो आपने अपलोड किया है उसका फोटोकॉपी के साथ कॉलेज / इंस्टिट्यूट या स्कूल में जमा करना होगा। इस तरीके से आपका Post Matric Scholarship का फॉर्म भराने की प्रकिर्या पूर्ण होता है
Family Income limit For Post Matric Scholarship Bihar
Year | 2019-20 | 2020-2021 | 2021-2022 |
SC | 2.50 Lakhs | 2.50 Lakhs | 3.00 Lakhs |
ST | 2.50 Lakhs | 2.50 Lakhs | 3.00 Lakhs |
BC | 1.50 Lakhs | 2.50 Lakhs | 3.00 Lakhs |
EBC | 3.00 Lakhs | 3.00 Lakhs | RS. 3.00 Lakhs |
Post Matric Scholarship website लांच करने वाला बिहार पहला राज्य
अभी विद्यार्थी को इस स्कॉलरशिप के आवेदन और उसके पैसे आने में कई साल लग जाते हैं, लेकिन अब इस पोर्टल www.pmsonline.bih.nic.in के जरिये छात्रों को कम समय में ही स्कॉलरशिप का लाभ मिल सकेगा. ऐसा करने वाला बिहार पहला राज्य है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस पोर्टल के जरिये 12वीं से ऊपर की पढ़ाई करने वाले एससी-एसटी, अति पिछड़ा वर्ग व पिछड़े वर्ग के सभी लाभुक विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप डीबीटी के जरिये एक साथ दी जायेगी. एनआइसी के सहयोग से शिक्षा विभाग के एक्सपर्ट द्वारा तैयार इस पोर्टल के जरिये स्कॉलरशिप की राशि एक साथ जारी की जायेगी.
सिर्फ दो बेटों को लाभ :
नियम के अनुसार पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के माता-पिता के सिर्फ दो बेटों को प्रवेशिकोत्तर स्कॉलरशिप दी जायेगी , वही बेटियों के लिए कोई कोई लिमिट नहीं है। साथ ही एसटी-एसटी पर भी यह नियम लागू नहीं होगा. मतलब सभी बेटो और बेटियों को प्रवेशिकोत्तर स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है
Bihar Post Matric Scholarship Bihar Rate of Scholarship
Item | Rate of Scholarship |
Admission and tuition fee | Class XI & XII: Rs. 7,000/- per annum subject to actuals (both Hosteller & Day Scholar) |
Admission and course/tuition fee for technical and vocational courses of XI and XII level (Courses of one or more year of duration): Rs. of XI and 10,000/- per annum subject to actuals (both Hosteller & Day Scholar) | |
Admission and tuition fee for UG & PG level: Rs. 3,000/- per annum subject to actuals (both Hosteller & Day Scholar) | |
Maintenance Allowance | For Class XI & XII including Tech. & Voc. Course*: Rs. 380/- per month for Hosteller & Rs. 230/- per month for Day Scholar |
Courses other than Tech. & Prof. courses at UG & PG level*: Rs. 570/- per month for Hosteller & Rs. 300/- per month for Day Scholar | |
For M.Phil & Ph.D.”: Rs. 1,200/- per month for Hosteller & Rs. 550/ per month for Day Scholar For 10 months in an academic year. |
*For 10 months in an academic year.
Post Matric Scholarship Bihar के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे ,
Topic | Video Link |
BIhar PMS Question answer | Click Here |
PMS Account Opening | Click Here |
post matric online apply | Click Here |
पोर्टल पर निबंधन और आवेदन के एक माह के अंदर मिल जाएगी छात्रवृत्ति राशि
शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में आयोजित समारोह में इस पोर्टल को विद्यार्थियों के लिए लोकार्पित करते हुए शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि इस पोर्टल पर निबंधन व आवेदन के एक माह के अंदर डीबीटी के माध्यम से राशि खाते में चली जाएगी।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अब हम अपने आरक्षित वर्ग के गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिए समय पर स्कॉलरशिप दे पायेंगे. वार्षिक छात्रवृत्ति मंजूरी की प्रक्रिया एक माह में पूरी हो जायेगी. इसके बाद एक क्लिक पर डीबीटी के जरिये राशि विद्यार्थियों के खातों में पहुंच जायेगी.वर्तमान में यह स्कॉलरशिप दो से तीन साल की देरी से मिल पा रही थी.
एससीएसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि राज्य सरकार ने इस योजना के लाभुकों के अभिभावकों की आय सीमा हाल ही में ढाई लाख से बढ़ा कर तीन लाख कर दी है. प्रदेश में अब तक इस योजना से प्रदेश के 41 लाख बच्चों के सपनों को साकार किया जा चुका है.
अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग जल्दी ही एक कॉल सेंटर का नंबर जारी करेगा, जिसके जरिये विद्यार्थी खामियों का फीडबैक दे सकेंगे.
pmsonline bih nic in पोर्टल की सुविधा
- ऑनलाइन पोर्टल एवं मोबाईल ऐप के माध्यम से पंजीकरण की सुविधा
- नये आवेदन तथा छात्रवृत्ति नवीकरण हेतु पंजीकरण की सुविधा
- जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण-पत्र के ऑन-लाइन सत्यापन की सुविधा
- छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृति की अद्यतन स्थिति की जानकारी की सुविधा
- PFMS के माध्यम से सीधे लाभुक के खाते में भुगतान की सुविधा
- संस्थानों के लिए स्व पंजीकरण की सुविधा
अगर Post Matric Scholarship Bihar से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।