PPU Exam Form 2021 Part 1 : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक डिग्री पार्ट-1(रेगुलर) सत्र 2020-23 में नामांकन लेने वाले छात्रों का परीक्षा फॉर्म 16 जुलाई से भरा जाएगा। PPU Exam Form 2021 Degree Part-1 Regular Session 2020-23 के सभी संकायों, कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों का, परीक्षा प्रपत्र (फार्म) भरने की फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 जुलाई निर्धारित की गई है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने बताया कि 23 जुलाई के बाद 27 जुलाई तक भी परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं लेकिन इस अवधि में फॉर्म भरने वालों को विलंब शुल्क देना होगा।
विलंब शुल्क सभी परीक्षार्थियों के लिए 100 रुपए निर्धारित है। बिना विलंब शुल्क के PPU Exam Form 2021 जनरल और बीसी 2 कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 700 रुपए शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी और बीसी 1 कैटेगरी के परीक्षार्थियों के लिए 500 रुपए का शुल्क निर्धारित है।
कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण कुछ परीक्षाएं विलंबित हो गई हैं लेकिन विवि प्रशासन अपनी पूरी क्षमता से इसे पटरी लाने का प्रयास कर रहा है।
PPU Exam Form 2021 Part 1 Importent Information
online Exam Form | PPU Exam Form 2021 |
University | Patliputra University |
Class | Graduation |
Session | 2020-23 |
Study Mode | Regular |
PPU online form felling start date | 16 July 2021 |
Exam Fee | Gen/BC-II – RS. 700/- SC/ST/BC-I – Rs. 500 |
Patliputra University online form filing website link | https://ppuponline.in |
क्लैट एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू | CLAT Admit Card
PPU Part 1 परीक्षा फार्म भरने का शुल्क निम्नलिखित है:
क्र.सं. | परीक्षा फार्म शुल्क | Gen/BC-II | SC/ST/BC-I |
1. | बिना बिलंव शुल्क के | 700 | 500 |
2. | बिलंव शुल्क सहित | 800 | 600 |
CET Int B.Ed 2021 Bihar Online apply for Admission BY LNMU
PPU Exam Form 2021 part 1 online felling
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक डिग्री पार्ट-1 सत्र 2020-23 का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले PPU की ऑफिसियल वेबसाइट https://ppuponline.in/ पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाने के बाद यहाँ UG Examination Form – Part 1 (Regular , Failed & Promoted Studnet ) पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद Exam type, course , Entrance / URN /roll No /student registation no और father या mother नाम दे कर सर्च करना होगा। जिसके बाद छात्र का सभी जानकारी आ जायेगा जहाँ proceed पर क्लिक कर patliputra university examination form part 1 एग्जाम पेपर के बारे में जानकारी देना होगा इसका अलावा पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा।
ये सभी प्रोसेस करने के बाद एग्जामिनेशन patliputra university Exam Form 2021 फी ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माद्यम से जमा करना होगा। एग्जाम फी जमा करने के बाद फॉर्म भरने की प्रकिर्या पूर्ण होता है इसके बाद patliputra university examination form part 1 एग्जामिनेशन फॉर्म प्रिंट भी कर सकते है
नीट यूजी 2021 का पैटर्न बदला, मेडिकल में दाखिले की परीक्षा को आवेदन शुरू