SDO level Certificate Bihar : बिहार सरकार ने जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र SDO लेवल के ऑनलाइन बनाने कि सुविधा दी है जिससे आप घर बैठर आसानी से बनवा सकते है और इसके लिए ब्लॉक या अंचलाधिकारी के ऑफिस के चक्कर भी नहीं लगाना होगा
पहले SDO लेवल के जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑफलाइन SDO ऑफिस के आवेदन करना होता था जहाँ काफी परेशानी का सामना करना परता था वही कैसे बार आपसे पैसा भी लिया जाता था जो की कर्रप्शन है इन सब को रोकने के लिए बिहार सरकार ने SDO और ब्लॉक लेवल के सर्टिफिकेट के पूरा प्रकिया को ऑनलाइन कर दिया है
SDO लेवल के जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ब्लॉक लेवल (circle officer) के ऑफिस से जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र जारी करवाना होगा उसके आधार पर ही SDO लेवल के लिए अप्लाई कर सकते है
जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र अब ServicePlus के ऑफिसियल वेबसाइट http://serviceonline.bihar.gov.in/ से अप्लाई कर सकते है
Issuance of Caste Certificate at SDO level for General Administration Department, BIHAR
जाति प्रमाण पत्र किसी के जाति विशेष के होने का प्रमाण होता है जो ज्यादातर पिछड़ी जाति के लोगो को सरकार द्वारा दिए जाने वाले आरक्षण का लाभ लेने के लिए जरुरत होता है जिसका उपयोग शैक्षिक संस्थानों और विधायिका और सरकारी सेवाओं में सीटों का आरक्षण, स्कूलों और कॉलेजों में दाखिला के लिए कुछ या पूरे शुल्क की छूट देना, शैक्षिक संस्थाओं में कोटा, कुछ नौकरियों में आवेदन करने के लिए ऊपरी आयु सीमा की छूट आदि के लिए पिछड़ी जाति किया जा सकता हैं
SDO level के जाती प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करते है जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो के देखे
Issuance of Residence Certificate at SDO level for General Administration Department, BIHAR
आवासीय प्रमाण पत्र से व्यक्ति किस राज्य के किस क्षेत्र का निवासी है वो पता चलता है जिससे राज्य सरकार दे द्वारा जारी किया जाता है इस प्रमाण पत्र का उपयोग शैक्षिक संस्थानों और सरकारी सेवाओं में निवास स्थान/निवास का कोटा लिए किया जा सकता हैं और नौकरी के मामले में भी जहां स्थानीय निवासियों को वारीयता दी जाती है।
आवासीय प्रमाण पत्र SDO level के अप्लाई कैसे करते है जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो के देखे
Issuance of Income Certificate at SDO level for General Administration Department, BIHAR
राज्य सरकार के ओर से किसी भी व्यक्ति को उसके परिवार के आय के आधार पर आरक्षण का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र जारी करता है जिसका उपयोग शैक्षिक संस्थानों और सरकारी सेवाओं में कोटा का लाभ लिए के लिए किया जाता है
आय प्रमाण पत्र SDO level के अप्लाई कैसे करते है जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो के देखे
जाती, आवासीय और आय प्रमाण पत्र से जुड़े कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे सवाल है हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
ये भी पढ़े : –
आधार कार्ड (AADHAAR CARD) अपडेट और प्रिंट करवाने की प्रक्रिया
50 रुपये आधार कार्ड प्रिंट करवाए और 5 दिन में घर पर पाए
RTPS Bihar caste certificate income certificate and residence certificate online in Hindi
Import Export license apply online and get instant certificate
Issuance of Caste, Residence and Income Certificate at SDO level for General Administration Department, BIHAR