बिहार सरकार ने किसानो को सौर ऊर्जा से चलने वाली सोलर वाटर पम्प देने कि योजना बनाई है जिसका नाम है “मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय सौर पम्प योजना“
सौर ऊर्जा से चलने वाली सोलर वाटर पम्प लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करे
इस योजना के मदद से किसानो को बिजली कि कमी या हमेशा उपलब्ध ना होने से छुटकारा मिलेगा और ना ही डिजल वाले मशीन पर निर्भर होना पड़ेगा। इस सोलर वाटर पम्प कि मदद से कम बिजली में ही पाने जमीन से बाहर आ जाता है
सोलर वाटर पम्प किसको मिलेगा
सरकार किसानो को पहले आओ पहले पाओ के आधार काम करती है इसलिए जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी आवेदन करे
सोलर वाटर पंप योजना के लिए क्या जरुरी बातें
1 . 3300 सोलर वाटर पम्प लगाया जाना है जिसमे 1650 2HP का और 1650 3HP का है जिसमे 22 .5% अनुसूचित जाति एबम अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है
2 . 2HP के लिए 4 इंच व्यास बोरिंग एबम 3HP के लिए 6 इंच व्यास बोरिंग होना जरुरी है जैसे आवेदन करने वाले को खुद करना होगा
3 . 2HP के लिए 2,05,800 खर्च आता है जिसमे आवेदन करने वाले को 51,450 रुपया देना होगा बाकि पैसा सकरकर देगी एबम 3HP के लिए 2,69,850 खर्च आता है जिसमे आवेदन करने वाले को 67,463 रुपया देना होगा
4 . न्यूनतम एक एकड़ से अधिक एबम 5 एकड़ तक के किसान इस योजना के पात्र होंगे
5 . आवेदन स्वीकृति के 10 दिन के अंदर लाभार्थी को पैसा जमा करना होगा
सोलर वाटर पंप के लिए कैसे करे आवेदन
सबसे पहले सोलर वाटर पम्प आवेदन करने वाली ऑफिसियल वेबसाइट http://breda.bih.nic.in/brd/ पर जाना होगा
वेबसाइट खुलने के बाद पीला रंग का Apply Now का बटन दिखेगा जिसपर क्लिक करना होगा
ये भी पढ़े… मोबाइल से ग्राहक के लिए बिल बनाये
इसके बाद जरुरी दिशा देखेगा जिसे आवेदन करने से पहले पढ़ लेना है पढ़ने के बाद नीचे हरे रंग का Continue बटन देखेगा जिसपर क्लिक करना है
उसके बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा जिससे भर कर आवेदन को पूर्ण करना है
- बटवारा वाला सम्पति का दाखिल ख़ारिज कैसे कराये
- Haryana Voter List Download pdf With Photo
- सोलर वाटर पम्प लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करे
- मोबाइल से ट्रैन का टाइम टेबल और लाइव स्टेटस देखे
- Bihar Polytechnic Form – Bihar DECE LE Online Application
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और अगर कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर के पूछे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे