बिहार बोर्ड ने राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीइटी-2019 (BIhar STET 2019) की तिथियां जारी कर दी हैं। जिसके अनुसार परीक्षा ऑनलाइन होगी। यह STET-2019 की परीक्षाएं 9 सितंबर 2020 से 21 सितंबर 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। जो 9, 10, 11, 14, 15, 16, 17, 18 और 21 सितंबर को अलगअलग विषयों की अलग-अलग पाली में परीक्षा आयोजित होगी। जून में बिहार बोर्ड की ओर से भेजे गये STET-2019 ऑनलाइन परीक्षा के प्रस्ताव को शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी थी
परीक्षा की तिथि, समय, केंद्र का नाम, परीक्षा का विषय आदि सभी जानकारी एडमिट कार्ड पर अंकित रहेगी. बिहार बोर्ड के द्वारा 25 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किए जायेगा, जिसके बाद सभी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। STET-2019 परीक्षा बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) के माध्यम से ली जायेगी जिसमे माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग तिथि में अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होंगी।
पहले 28 जनवरी 2020 को ली गयी गई थी परीक्षा जो हो गई थी रद्द
बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए बिहार सरकार की ओर से 37,440 माध्यमिक (वर्ग 9 एवं 10 ) एवं उच्च माध्यमिक (वर्ग 11 एवं 12) शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा एसटीइटी-2019 का आयोजन करा रहा है। इससे पहले 28 जनवरी 2020 को एसटीइटी-2019 परीक्षा का आयोजन किया था। लेकिन कुछ परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायत ,परीक्षा में धांधलीवाजी एवं प्रश्नपत्र लीक की वजह से बिहार बोर्ड ने जांच कमेटी गठित की थी, जिसके बाद कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 16 मई 2020 को एसटीईटी-2019 परीक्षा के दोनों पालियों को रद्द कर दिया गया था।
एसटीइटी-2019 परीक्षा की पहली पाली जो की पेपर-1 के लिए था उसमें कुल 1,81,738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं, दूसरी पाली जो की पेपर-2 के लिए था उसमें कुल 65503 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. दोनों को मिला कर कुल 2.47 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
STET-2019 परीक्षा के लिए फिर से नहीं करना होगा आवेदन
28 जनवरी 2020 को हुए परीक्षा के रद्द करने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET-2019 में शामिल हुए छात्रों को दुवारा फॉर्म भरने या परीक्षा शुल्क देने की जरुरत नहीं होगी, सिर्फ सभी को दुवारा परीक्षा देना होगा, उसी को लेकर नया तिथि जारी किया गया है इससे पहले भी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो बार एसटीईटी 2019 परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है।
Important Links For STET-2019 Re-Examination |
Bihar STET 2019 Re-Examination Date | 9 to 21 September 2020 |
Examination Mode | Online |
STET Admit Card Download | From 25 Augst 2020 |
official Website | Click Here |
ये भी पढ़े:
मेधा सॉफ्ट में छात्रवृति, पोशाक, किताब आदि का पैसा के लिए सुधार का अंतिम मौका
इंटर का पहला मेरिट लिस्ट जारी, लिस्ट में नाम नहीं आने पर क्या करे और स्क्रूटनी या ग्रेस अंक से पास वाले कैसे करे आवेदन
मैट्रिक-इंटर के फेल विद्यार्थी को किया पास- ऑनलाइन चेक करे रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भराना शुरू, जाने सभी जानकारी