सिमरन हेटमायेर: पाकिस्तान ने अपने पहले अभ्यास मैच में मौजूदा चैंपियन को कैरिबियाई देश वेस्टइंडीज को 7 विकेट से शिकस्त दि। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा। इसका पिछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 27 गेंद पहले ही इस मैच में जीत हासील की।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने 41 गांदो पर 50 रन की पारी खेली। इसमें बाबर आज़म ने 6 चौके और एक चक्का शामिल है। इसके साथ फकर जमा ने 46 रन की नाबाद पारी खेल। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का यह अपना पहला विश्व कप खेल रहे है।
भारत और पाकिस्तान के बिच मैच न होने पर भारत को होगा बड़ा नुकशान
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म की बैटिंग के साथ उनकी खेल भावना की भी बहुत सहराना की जा रही है |
वेस्टइंडीज की पारी के 15 ओवर की पांचवी बॉल पर सिमरन हेटमेयर ने बॉल को पुल करने का प्रयास किया पर बॉल सीधे विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के पास चली गई। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने आउट की अप्प्ली की जिसके बाद अंपायर ने हेटमेयर को आउट देते हुए हवा में ऊँगली उठा दी।
पाकिस्तानी भी खेलेंगे “टीम इंडिया” लिखा हुआ टी शर्ट पहनकर – पाकिस्तान टीम जर्सी
हेटमेयर इस फैसले से खुश नहीं थे। क्योकि बैट और बॉल का संपर्क तो हुआ ही नहीं था। जो आवाज आई थी वे हिटमेयर के चैन से हेलमेट लगने के थ। हैटमेयर निराश होकर पवेलियन की और जा रहे थे। तभी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने सिमरन हेटमेयर को वापस बुला लिया। इससे सोशल मीडिया पर बाबर आज़म की जाम कर तारीफ होने लगी।
हेटमेयर ने 24 गांदो पर 28 रन बनाए।
टीम इंडिया में धोनी का शानदार वेलकम, देखे फोटो