Train Ticket Cancellation Charges : जब भी आप यात्रा करने के लिए ट्रैन टिकट बुक (train ticket book) करते है और किसी कारण बस टिकट कैंसिल (ticket cancellation) करना पर जाता है ऐसे में आपके मन में सवाल आता है की ट्रैन टिकट कैंसिल करेंगे तो कितना रुपया वापस आएगा। इस लिए आज में आपको train ticket cancellation charges calculator के बताने जा रहा हूँ की कैसे आप train ticket cancellation charges calculat कर सकते है तो ध्यान से इस पोस्ट को पढ़ें.
Train ticket cancellation charges जानने से पहले आपको India Railway Ticket Refund Rules पता होना चाहिए जिससे आपको आसानी होगा और ज्यादा से ज्यादा रिफंड मिलेगा जिससे आपको पैसा का नुकसान कम से कम होगा।
कुछ जरुरी बात जो आपको बता देते है इंटरनेट के द्वारा बनाया गया टिकट को कैंसिल करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन कर कैंसिल करना होगा। इंटरनेट के द्वारा बनाया गया टिकट को रेलवे काउंटर से कैंसल नहीं किया जा सकता है . वही रेलवे काउंटर से बनाया गया टिकट को इंटरनेट से कैंसिल किया जा सकता है लेकिन रिफंड लेने के लिए रेलवे काउंटर पर जाना होगा।
Train Ticket Cancellation Charges Calculator
फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास नार्मल कन्फर्म टिकट पर प्रति व्यक्ति रद्द करने का चार्ज | ||
---|---|---|
अवधि | प्रति यात्री कटौती | |
48 घंटे | ट्रेन के रवाना होने के पहले | रुपये 240 |
12 घंटे | ट्रेन के रवाना होने के पहले | किराये का 25% या रुपये 240, जो भी ज्यादा हो |
4 घंटे या चार्ट तैयारी (जो पहले हो) | ट्रेन के रवाना होने के पहले | किराये का 50% या रुपये 240, जो भी ज्यादा हो |
4 घंटे या चार्ट तैयारी (जो पहले हो) | ट्रेन के रवाना होने तक | कोई रिफंड नहीं |
ट्रेन प्रस्थान | के बाद | कोई रिफंड नहीं |
सेकंड एसी क्लास नार्मल कन्फर्म टिकट पर प्रति व्यक्ति रद्द करने का चार्ज
अवधि | प्रति यात्री कटौती | |
---|---|---|
48 घंटे | ट्रेन के रवाना होने के पहले | रुपये 200 |
12 घंटे | ट्रेन के रवाना होने के पहले | किराये का 25% या रुपये 200, जो भी ज्यादा हो |
4 घंटे या चार्ट तैयारी (जो पहले हो) | ट्रेन के रवाना होने के पहले | किराये का 50% या रुपये 200, जो भी ज्यादा हो |
4 घंटे या चार्ट तैयारी (जो पहले हो) | ट्रेन के रवाना होने तक | कोई रिफंड नहीं |
ट्रेन प्रस्थान | के बाद | कोई रिफंड नहीं |
चेयर कार और थर्ड एसी क्लास नार्मल कन्फर्म टिकट पर प्रति व्यक्ति रद्द करने का चार्ज
अवधि | प्रति यात्री कटौती | |
---|---|---|
48 घंटे | ट्रेन के रवाना होने के पहले | रुपये 180 |
12 घंटे | ट्रेन के रवाना होने के पहले | किराये का 25% या रुपये 180, जो भी ज्यादा हो |
4 घंटे या चार्ट तैयारी (जो पहले हो) | ट्रेन के रवाना होने के पहले | किराये का 50% या रुपये 180, जो भी ज्यादा हो |
4 घंटे या चार्ट तैयारी (जो पहले हो) | ट्रेन के रवाना होने तक | कोई रिफंड नहीं |
ट्रेन प्रस्थान | के बाद | कोई रिफंड नहीं |
स्लीपर क्लास नार्मल कन्फर्म टिकट पर प्रति व्यक्ति रद्द करने का चार्ज
अवधि | प्रति यात्री कटौती | |
---|---|---|
48 घंटे | ट्रेन के रवाना होने के पहले | रुपये 120 |
12 घंटे | ट्रेन के रवाना होने के पहले | किराये का 25% या रुपये 120, जो भी ज्यादा हो |
4 घंटे या चार्ट तैयारी (जो पहले हो) | ट्रेन के रवाना होने के पहले | किराये का 50% या रुपये 120, जो भी ज्यादा हो |
4 घंटे या चार्ट तैयारी (जो पहले हो) | ट्रेन के रवाना होने तक | कोई रिफंड नहीं |
ट्रेन प्रस्थान | के बाद | कोई रिफंड नहीं |
Also Read…
- Pinky Beauty Parlour Download 300MB, 360p, & 720p Review
- Gutar Gu Download 300MB, 360p, & 720p Review
- Blue Beetle Download 300MB, 360p, & 720p Review
- Jawan Movie Download 300MB, 360P & 1020P Filim Review
- Chatrapathi Movie Download Filmyzilla 300MB, 360p, & 720p Review
- Guardians of the Galaxy 3 Download 300MB, 360p, 720p Movie Review
- Chengiz Movie Download Filmyzilla 300MB, 360p, & 720p Review
- Ravanasura Movie Download 300MB 700MB 720p Review
- Bhediya Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- Pathan Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
2S क्लास नार्मल कन्फर्म टिकट पर प्रति व्यक्ति रद्द करने का चार्ज
अवधि | प्रति यात्री कटौती | |
---|---|---|
48 घंटे | ट्रेन के रवाना होने के पहले | रुपये 60 |
12 घंटे | ट्रेन के रवाना होने के पहले | किराये का 25% या रुपये 60, जो भी ज्यादा हो |
4 घंटे या चार्ट तैयारी (जो पहले हो) | ट्रेन के रवाना होने के पहले | किराये का 50% या रुपये 60, जो भी ज्यादा हो |
4 घंटे या चार्ट तैयारी (जो पहले हो) | ट्रेन के रवाना होने तक | कोई रिफंड नहीं |
ट्रेन प्रस्थान | के बाद | कोई रिफंड नहीं |
Waiting List ticket या RAC (Reserve Against Cancellation) होने पर
अगर आपका टिकट वेटिंग या RAC लिस्ट में है तो ट्रैन के चलने से 30 मिनट पहले टिकट कैंसिल (Ticket Cancel) करवाते या करते है तो कैंसिलेशन चार्ज के रूप 60 रुपये काटा जायेगा अगर आपका टिकट स्लीपर क्लास में बुक होगा तो, वही अगर AC क्लास में टिकट बुक होगी तो 65 रुपये कैंसिलेशन चार्ज काट कर बाकि राशि वापस कर दी जाएगी।
confirm Train Ticket Cancellation Charges Calculator
कंफर्म ट्रैन टिकट होने पर आपको ज्यादा ध्यान रखना होता है क्योकि अगर आप समय सीमा के अंदर ट्रैन टिकट कैंसिल नहीं करते है तो आपको ज्यादा नुकसान हो सकता है अगर आपको समय सीमा की सही जानकारी होगा तो आपको टिकट कैंसिलेशन चार्ज कम लगेगा नहीं तो कुछ भी रिफंड नहीं होगा।
अगर आपका टिकट कन्फर्म है और कैंसिल कर रिफंड लेना चाहते है तो ट्रैन के चलने से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करा सकते है उसके बाद कैंसिल करने पर किसी तरह का कोई रिफंड नहीं मिलता है।
48 घंटे पहले Train Ticket Cancellation Charges Calculator Calculator
कंफर्म टिकट होने पर ट्रैन के चलने से 48 घंटे पहले जनरल क्लास मतलब 2S क्लास का टिकट कैंसिल करने पर 60 रुपये प्रति यात्री कटा जाता है वही स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपया , एसी चेयर कार और थर्ड एसी के लिए 180 रुपया, सेकंड एसी के लिए 200 रुपया, फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपया कैंसिलेशन चार्ज के रूप में देना होगा।
train Coach class | Cancellation Charges |
जनरल क्लास मतलब 2S क्लास | 60 रुपये प्रति यात्री |
स्लीपर क्लास | 120 रुपया प्रति यात्री |
एसी चेयर कार और थर्ड एसी | 180 रुपया प्रति यात्री |
सेकंड एसी | 200 रुपया प्रति यात्री |
फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास | 240 रुपया प्रति यात्री |
कैंसिलेशन चार्ज 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर
कैंसिलेशन चार्ज पर GST भी देना होता है लेकिन GST सिर्फ एसी क्लास वाले टिकट पर लगता है बाकि स्लीपर क्लास और जनरल क्लास में कोई जीएसटी नहीं लगता है और ना नहीं रिफंड में GST देना होता है।
12 घंटे पहले Train Ticket Cancellation Charges Calculator
ट्रेन के चलने के टाइम से 48 घंटे के अंदर और 12 घंटे पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करते है तो टिकट भाड़ा का 25% कटा जाता है वही ट्रैन के चलने से 12 घंटे के अंदर और चार घंटा पहले टिकट कैंसिल करते है तो टिकट भरा का 50% धनराशि कैंसिलेशन चार्ज के रूप में रेलवे द्वारा काट काट लिया जाता है। अगर आप 4 घंटा से पहले टिकट कैंसिल नहीं करा पाते है तो जैसा मैंने पहले बताया कोई भी राशि रिफंड नहीं किया जाता है
tatkal cancellation charges
अगर आप तत्काल में कोई टिकट कटवाते है और अगर वो कन्फर्म है तो कैंसिल करने पर कोई भी राशि रिफंड नहीं किया जाएगा। वही अगर वेटिंग लिस्ट में है तो इंटरनेट से बना ई -टिकट कैंसिल कर सकते है और रेलवे नियमों के अनुसार रिफंड में पा सकते है ही अगर काउंटर से बना हुआ है तो ट्रैन चलने से पहले काउंटर से कैंसिल कर रिफंड प्राप्त करना होगा।
रिफंड का पैसा कैसे और कब मिलेगा
अब सवाल यह आता है की पैसा कैसे वापस मिलेगा तो आपको बता दूँ अगर आपने अपना टिकट IRCTC के वेबसाइट से बनाया होगा तो, IRCTC के वेबसाइट से ही कैंसिल करना होगा उसके बाद पैसा उस बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड या वॉलेट में आएगा जिससे आपने उस टिकट के लिए पेमेंट किया होगा। वही अगर आपने India Railway Ticket Counter से टिकट लिया होगा तो किसी भी Railway Ticket काउंटर से कैंसिल करवा सकते है और train ticket refund का पैसा उसी काउंटर से cash में मिल जायेगा।