Bihar Janta Darbar janta darbaar bihar cm news,janta darbar nitish kumar,janta darbar news,cm janta darbar,bihar cm news,janta darbar cm,janta darbar live,janta darbar nitin,janta darbar nitish kumar live,bihar government,bihar janata janta darbar,bihar samachar,janata darbar
बिहार जनता दरबार कार्यक्रम पांच वर्षों बाद फिर शुरू किया गया है है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा है कि 12 जुलाई से Bihar Janta Darbar – “जनता के दरबार में मुख्यमंत्री” की शुरुआत होगी। हर सोमवार को मुख्यमंत्री से लोग आमने-सामने बैठकर अपनी समस्या और शिकायत करेंगे। मुख्यमंत्री ऑनस्पॉट लोगों की समस्याओं के निष्पादन का निर्देश पदाधिकारियों को देंगे।
Bihar Janata Darbar program has been started again after five years. Chief Minister Nitish Kumar has said on Tuesday that from July 12, Bihar Janta Darbar – “Chief Minister in the public’s court” will start. Every Monday, people will sit face to face with the Chief Minister and complain about their problems. The Chief Minister will give instructions to the officers for the execution of the problems of the people on the spot.
Bihar Janata Darbar (Bihar Janta Darbar 2021) program will be organized on 1st, 2nd and 3rd Monday of every month at 11:00 AM, Samvad, Chief Minister’s Secretariat, 4 Deshratna Marg, Patna. The program “Chief Minister in the court of the public” will be organized from Monday, in which subjects related to social sector such as health, education, social welfare, backward and most backward classes welfare, scheduled caste tribe welfare, science and technology, information technology, Complaints will be heard on matters related to Art Culture, Finance, Labor Resources and General Administration Department.
Preparations have been completed to start the Chief Minister’s program in the court of the public. Two days ago, the CM himself had inspected the public court site. This time it will be held in the premises of Bihar Janta Darbar 2022 CM Secretariat 4 KG. In view of the corona infection, social distancing will be followed among those visiting this place. Accordingly, seating arrangements have been made for the people. Earlier this program used to be held at Chief Minister’s residence Ek Ane Marg.
- जनता दरबार में भाग लेने के लिए तिथि व स्थल की सूचना आवेदक को एसएमएस व ईमेल पर भेजी जाएगी
- जिलाधिकारी चिह्नित आवेदकों को जनता दरबार में सुबह दस बजे तक उपस्थित कराने के लिए रवाना करेंगे
- 5 साल बाद फिर शुरू हो रहा यह कार्यक्रम
- 2लाख 77 हजार 249 मामलों का हुआ निष्पादन
- 241 कार्यक्रम हुए 10 सालों में
Bihar Janta Darbar 2022 Important Point
कार्यक्रम | बिहार जनता दरबार/जनता के दरबार में मुख्यमंत्री |
मुख्यमंत्री | नीतीश कुमार |
कार्यक्रम समय | प्रत्येक माह के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोमवार |
स्थल | सीएम सचिवालय 4 केजी परिसर |
राज्य | बिहार |
आवेदन | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
website | www.jkdmm.bih.nic.in |
Bihar Janta Darbar 2022 | बिहार जनता दरबार ऑनलाइन आवेदन प्रकिर्या
Bihar Janta Darbar 2022 प्रारंभ में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए मोबाईल एप JKDMM के माध्यम से समस्या/शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था की गयी है । मोबाईल एप website: www.jkdmm.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
जिन आवेदकों के पास मोबाईल की सुविधा नहीं है, वैसे आवेदक अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी/जिला पदाधिकारी कार्यालय में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जहाँ आवेदक के शिकायत को जिला / अनुमंडल/अंखड कार्यालय द्वारा मोबाईल एप JKDMM में दर्ज किया जायेगा। इसके लिए आवेदक को आधार संख्या एवं मोबाईल न0 (अपना अथवा किसी परिचित का) देना होगा।
मोबाईल एप में आवेदन दर्ज (submit) करने पर आवेदक को एक यूनिक संख्या उनके मोबाईल न0 पर SMS एवं ईमेल पर प्राप्त होगी। इस यूनिक संख्या के माध्यम से आवेदक अपने दर्ज किये गये आवेदन की स्थिति की जानकारी मोबाईल एप पर प्राप्त कर सकेंगे। Bihar Janta Darbar 2022 में भाग लेने हेतु तिथि एवं स्थल की जानकारी आवेदक को उनके दिये गये मोबाईल न0 पर SMS एवं ईमेल पर भेजी जायेगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी चिन्हित् Bihar Janta Darbar आवेदकों को सूचित किया जायेगा और “जनता के दरबार में मुख्यमंत्री” कार्यक्रम की तिथि के पूर्व सभी का RTPCR covid Test कराया जायेगा । कोविड निगेटिव पाये जाने वाले आवेदकों को जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण कर कार्यक्रम स्थल, पटना भेजने एवं वापसी की पूरी व्यवस्था की जायेगी।
वर्तमान में मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था कोविड महामारी के प्रोटोकॉल के अनुरूप है। भविष्य में कोविड महामारी में कमी आने पर “Bihar Janta Darbar” कार्यक्रम का आयोजन पूर्व के वर्षों की भांति संचालित किया जाएगा। इसके लिए अलग से सूचना दी जायेगी।
Mukhyamantri Bihar Janta Darbar Status Check Online 2022
If you have also done Mukhyamantri Janta Darbar Online Grievance Registration but your application is not accepted yet.
then you Mukhyamantri Janta Darbar Status Check Must do because only then you will know what is the status of your application. Was your application approved or rejected?
Mukhyamantri Bihar Janta Darbar Status
Article | Chief Minister Janata Darbar Application Status |
beneficiary | residents of bihar |
Website | jkdmm.bih.nic.in |
How to check Chief Minister Bihar Janta Darbar Application Status? Quick Process
- Visit the official website of Bihar Janta Darbar – JKDMM Link
- Click on the Application Status button.
- Enter your Aadhar Number and Year of Birth.
- finally, fill out the captcha Search Click on the button.
- The status of Chief Minister Janata Darbar’s application will be in front of you.
In this way, you can easily check the Bihar Chief Minister Janata Darbar application status online through your mobile or laptop sitting at home.
note 1 After applying to the Chief Minister’s Janata Darbar program, if the status of the application remains pending, then you have to wait for the application to be approved.
if mentioned above Quick Process If you are having trouble checking the application status of Chief Minister Janata Darbar by following, then it is mentioned below. Step by Step Follows the process.
Mukhyamantri Bihar Janta Darbar Status Check Online – Step by Step
- step 1 First of all you have to click on the button below Chief Minister in public court Have to go to the official website.
- Step 2 Now you have to scroll down and Application Status Click on it, as in the photo below.
- Step 3 Next, you have to fill in your Aadhar number and year of birth correctly, and fill the captcha Search To click on the button. As in the photo below.
- Step 4 As soon as you search, the status of Chief Minister Janata Darbar’s application will open in front of you. As in the photo below.
note 2 If your application is accepted then next to the application status Print An option of the button will be seen, by clicking on it you can also download and print the Chief Minister’s Janata Darbar Invitation Card.
Bihar Janata Darbar Helpdesk Number
- +91 9534547098 ( Raj Kumar )
- +91 8292825106 ( Adarsh Abhishek )
- +91 8986294256 ( Indrajeet )
- +91 9973385015 ( Swetabh Suman )
- +91 9097751443 ( Rajnish Gupta )
Department-wise Bihar Janta Darbar application status in Chief Minister Janata Darbar
SL | Department / Department | application Number |
1 | Agriculture / Agriculture | 372 |
2 | Animal and Fisheries Resources / Animal and Fisheries Resources | 106 |
3 | Art, Culture & Youth / Department of Art, Culture & Youth | 87 |
4 | BC & EBC Welfare / Backward & Most Backward Welfare | 149 |
5 | Building Construction | 191 |
6 | Co-operative / Co-operative | 129 |
7 | Commercial Taxes | 20 |
8 | Disaster Management | 350 |
9 | Education / Education | 3010 |
10 | Energy / Energy | 471 |
11 | Environment, Forest & Climate Change | 58 |
12 | Finance / Finance | 372 |
13 | Food & Consumer Protection / Food & Consumer | 605 |
14 | General Administration | 1610 |
15 | Health / health | 763 |
16 | Home / Home | 1368 |
17 | Industry | 193 |
18 | Information & Public Relations / Department of Information & Public Relations | 77 |
19 | Information Technology / Information Technology | 80 |
20 | Labor Resources | 191 |
21 | Mines & Geology / Department of Mines and Geology | 40 |
22 | Minor Water Resources | 82 |
23 | Minority Welfare | 52 |
24 | Panchayati Raj | 1040 |
25 | Planning and Development | 502 |
26 | Prohibition,Excise & Registration / Prohibition, Products & Terms | 77 |
27 | Public Health Engineering | 126 |
28 | Revenue & Land Reforms / Revenue & Land Reforms | 3069 |
29 | Road Construction | 451 |
30 | Rural Development | 535 |
31 | Rural Works | 356 |
32 | SC & ST Welfare / SC & ST Welfare | 205 |
33 | Science & Technology / Science & Technology | 74 |
34 | Social Welfare | 619 |
35 | Sugarcane Industries / Sugarcane Industries | 6 |
36 | tourism tourism | 27 |
37 | Transport / Transport | 162 |
38 | Urban Development and Housing / Urban Development and Housing Department | 433 |
39 | Vigilance / Surveillance | 67 |
40 | Water Resources | 225 |
Total / Total | 18350 |
Where is the Chief Minister’s Janata Darbar held in Bihar, what is the address to go there?
As soon as your application is accepted, a message will come on your mobile and email id that you have to go to the Chief Minister’s Janata Darbar on this date.
After that, you will get to see the address on the Chief Minister’s Janata Darbar invitation letter you download.
By the way, I am also giving you that address/address – that is the address.
- Address: Chief Minister’s Secretariat, 4 Deshratna Marg Patna
- Address: Chief Minister Secretariat, 4, Deshratna Marg, Patna, Bihar
FAQ: Bihar Janta Darbar Application Status
How long does it take to get Bihar Janta Darbar application approved?
Your application is approved within 1-2 months of applying online for the Chief Minister’s program in the public court. But sometimes due to more applications, your application goes into pending and it also takes more time.
What are the documents required to go to the Bihar Janta Darbaru?
To participate in the Janta Darbar programe, you must have an Aadhar card, mobile number, invitation letter, letter from the District Magistrate and all the documents related to the complaint.
On which day the problem of which department is heard in the Bihar Janta Darbar program?
In Bihar, under the Janta Darbar program program, on the first, second and third Mondays of every month, problems related to departments under law and order and administrative departments, social sector and infrastructure are heard respectively.
Please write your question and suggestion in the comment below
I hope this article Mukhyamantri Janta Darbar Status Check Online You must have liked it very much and all the doubts you have in your mind about How to check Bihar Chief Minister Janata Darbar Online Grievance Status? Related to this they would have been cleared.
If you still have any questions or suggestions Chief Minister program online status check in public court If you want to do so, then do let me know by writing in the comment box below. I will reply to your comment within 30 minutes.
हर माह 3 सोमवार को Bihar Janta Darbar 2023, पहले दिन गृह के मामले
पूर्व की तरह हर महीने के पहले तीन सोमवार को Bihar Janta Darbar / जनता दरबार लगेगा। पहले सोमवार को गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान-भूतत्व तथा सामान्य विभाग से संबंधित मामले मुख्यमंत्री सुनेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे होगी। दूसरे सोमवार को स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी, कला संस्कृति एवं युवा, वित्त, श्रम संसाधन और सामान्य प्रशासन विभागसे संबंधित मामले लिये जाएंगे।
- Bihar Janta Darbar 2023 Apply & status check : बिहार जनता दरबार ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Physics Wallah web series Download 720p, 480p Watch Online
- Maarrich Movie Download OTT [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- Rocket Gang Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- Enola Holmes 2 Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- Andor Download 720p, 480p Watch Online
- JioRockers 2022 Jio Rockers New Movies Download Tamil, and Telugu Movies
- Afilmywap 2022 New HD Hindi Bollywood Mp4 Latest Movies 300MB
- Filmywap 2022 – Download Hindi Hollywood Bollywood Tamil
- Ram Setu Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
तीसरे सोमवार को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघुजल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग के मामले सुने जाएंगे।
मुख्यसचिवनेकीसमीक्षाबैठकः मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रमशुरू किये जाने को लेकर संबंधित विभागों, सभी प्रमंडलीय आयुक्तों व डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठककी।बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और डीजीपीएसके सिंघल समेत अन्य आलाधिकारी शामिल थे।
Bihar Janta Darbar program में आने से पहले टीकाकरण होगा
जिला प्रशासन के द्वारा सभी चिह्नित आवेदकों को सूचित कर जनता के दरबार में मुख्यमंत्री की तिथि के पहले सभी की आरटीपीसीआर जांच एवं टीकाकरण कराया जाएगा। इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर कोविड निगेटिव पाये जाने वाले आवेदकों को जिला प्रशासन एक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ वाहन से पटना के लिए रवाना करेंगे।
जिला प्रशासन द्वारा सभी आवेदकों को उनके आवेदन का प्रिंट उपलब्ध कराया जाएगा, जो वे अपने आधार कार्ड के साथ लाएंगे। प्रशासन द्वारा आवेदकों के लिए आने-जाने के दौरान पेयजल, खाने आदि की व्यवस्था की जाएगी।
जनता दरबार Bihar Janta Darbar कार्यक्रम की वेबकास्टिंग की जाएगी
पटना। ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम’ को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय 4 केजी के परिसर में 200 कुर्सियां लगाई गई है। कार्यक्रम की वेबकास्टिंग बेल्ट्रान के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सोशल मीडिया साइट पर इसे लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसे यहां लाइव देखा जा सकता है
https://www.facebook.com/iprdbihar
https://www.youtube.com/iprdbihar
डीएम ने जनता दरबार स्थल का लिया जायजा पटना। डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार स्थल का मुआयना किया। वहां विधि व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से बातचीत की। जनता दरबार स्थल पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। 12 जुलाई से मुख्यमंत्री का जनता दरबार होना है। विधि व्यवस्था को देखते हुए डीएम ने अन्य जिलों से आने वाले लोगों के बैठने, वाहनों की पार्किंग, यातायात की समस्या ना हो, इसके लिए ठोस कदम उठाने को अधिकारियों के साथ बातचीत की।
जिलास्तर पर होगी Bihar Janta Darbar लोगों को लाने की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो तरीका पहले जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का था, वही इस बार भी अपनाया जाएगा। सिर्फ इस समय, चूंकि कोरोना का दौर चला है, इसलिए जो भी लोग आना चाहेंगे, उनको आने की सब सुविधा जिला स्तर पर दी जाएगी। इसके बार में नियम बनाने को हमने कह दिया है। इसकी पूरी जानकारी लोगों को दी जाएगी।
300 से 400 Bihar Janta Darbar आवेदक आएंगे, अभी मोबाइल एप से शिकायत
कोरोना को देखते हुए अधिकतम 300 से 400 आवेदकों को एक दिन बुलाया जाएगा। अभी इसके लिए मोबाइल-एप से समस्या-शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था होगी। जिन आवेदक के पास मोबाइल की सुविधा नहीं है, वे प्रखंड विकास पदाधिकारी-अनुमंडल पदाधिकारी व डीएम कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहां संबंधित पदाधिकारियों द्वारा आवेदक की शिकायत को मोबाइल-एप में दर्ज किया जाएगा। इसके लिए आवेदक को आधार संख्या व मोबाइल नंबर (किसी परिचित का) देना होगा।
मोबाइलएप में आवेदन दर्ज करने पर आवेदक को एक यूनिक संख्या प्राप्त होगा, जिसका विवरण उन्हें मोबाइल पर एसएमएस और ईमेल पर प्राप्त होगा। इस यूनिक संख्या के माध्यम से आवेदक अपने दर्ज किये आवेदन की स्थिति की जानकारी मोबाइल-एप पर प्राप्त कर सकेंगे। जनता दरबार में भाग लेने के लिए तिथि और स्थल की जानकारी आवेदक को एसएमएस व ईमेल पर भेजी जाएगी। साथ ही उनके संबंधित बीडीओ व संबंधित डीएम द्वारा ” भी सूचना दी जाएगी। कोरोना में कमी आने पर जनता दरबार में आने की व्यवस्था पूर्व की भांति होगी, जिसमें कोई भी आवेदक चिह्नित तिथि को निर्धारित विषय से संबंधित समस्या के आवेदन के साथ उपिस्थित हो सकेंगे।
2006 से 2016 तक लगाथा जनता दरबार
अप्रैल, 2006 से मई 2016 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने Bihar Janta Darbar कार्यक्रम किया था। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने पटना में पत्रकारों से कहा कि लगातार दो कार्यकाल तक हम हर सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम करते रहे। महीने में तीन सोमवार को यह कार्यक्रम होता था।
फिर लोक शिकायत निवारण कानून हमने लोगों के लिए बना दिया। इसके बाद 2016 से हो गया कि अब जनता दरबार कार्यक्रम की कोई जरूरत नहीं है। पर, बाद में कई जगह लोगों ने कहा कि जनता दरबार होना चाहिए। इसके बाद 2020 विधानसभा चुनाव के बाद हमने एलान किया था कि इसे शुरू करेंगे। जनता दरबार और पहले से ही हम करते पर, ऐसा कोरोना का दौर चला, जिससे बाधा हुई। पर, अगले सोमवार से यह काम हम करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना बिहार 2021 | Bihar Mahila Udyami Yojana
दो लाख,77,249 मामलों का निष्पादन हुआ था दस सालों में
जनता के दरबार में 241 मुख्यमंत्री कार्यक्रम हुए। इस दौरान दो लाख, 77, 249 मामले आए, जिनका निष्पादन किया गया। इसके बाद लोगों की शिकायतों को दूर करने का कानूनी अधिकार दिलाने के लिए पांच जून, 2016 | को राज्य में लोक शिकायत निवारण कानून लागू किया गया। इस कानून के अंतर्गत लोगों की शिकायतें तय समय में दूर करने का प्रावधान किया। इस कानून के तहत अब-तक नौ लाख 78 हजार लोगों ने अपनी शिकायतें कीं। इनमें नौ लाख 27 हजार शिकायतों का निष्पादन कर दिया गया है।
दूर के जिला वालों को रात्रि विश्राम कराया जाएगा
दूर के जिला वालों को एक दिन पहले अर्थात रविवार को ही उनके जिले से रवाना किया जाएगा व रास्ते में रात्रि विश्राम की व्यवस्था होगी। अगले दिन सोमवार को उन्हें जनता दरबार लाया जाएगा। पटना से दूरी को देखते हुए अररिया एवं कटिहार जिला के आवेदकों के लिए बेगूसराय जिला में, किशनगंज एवं पूर्णिया जिला के आवेदकों के लिए समस्तीपुर जिला में, सहरसा एवं सुपौल जिला के आवेदकों के लिए मुजफ्फरपुर जिला में, भागलपुर एवं बांका जिला के आवेदकों के लिए नालंदा जिला में तथा पश्चिम चम्पारण एवं मधेपुरा जिला के आवेदकों के लिए वैशाली जिला में (रविवार) रात्रि आवासन की व्यवस्था की जायेगी।
जहां से वे अगले दिन (सोमवार) को Bihar Janta Darbar 2021 कार्यक्रम स्थल (संवाद, मुख्यमंत्री सचिवालय, 4 देशरत्न मार्ग, पटना) के लिए प्रस्थान करेंगे।
janta darbar,nitish kumar janta darbar,janta darbar bihar,bihar news,bihar sarkar,jdu janta darbar,janta darbar cm bihar,janta darbar bihar live,bihar sarkar news,janta darbaar bihar cm,
नीतीश कुमार जनता दरबार,नीतीश कुमार का जनता दरबार,Bihar Janta Darbar ऑनलाइन,जनता दरबार बिहार,मुख्यमंत्री जनता दरबार,जनता दरबार के लिए ऑनलाइन आवेदन करे,मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन कैसे करें,बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन आवेदन,जनता के दरबार में मुख्यमंत्री,जनता दरबार,जनता दरबार में,नीतीश जनता दरबार,बिहार जनता दरबार,सीएम का जनता दरबार,नीतीश का जनता दरबार,जनता दरबार का आवेदन,बिहार में जनता दरबार,Bihar Janta Darbar 2023,जनता दरबार टाइम टेबल bihar