SBI IRCTC Rupay Credit Card in Hindi: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने एसबीआई के साथ मिलकर के इंडिया में ट्रेन के जरिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार क्रेडिट कार्ड लांच किया है जिसे आईआरसीटीसी और एसबीआई ने SBI IRCTC Rupay Credit Card” (एसबीआई आईआरसीटीसी रुपे क्रेडिट कार्ड) का नाम दिया है क्योंकि IRCTC और SBI इस कार्ड को इन दोनों कंपनियों ने मिलकर के लांच किया है।
एसबीआई आईआरसीटीसी रुपे क्रेडिट कार्ड क्या है?
दैनिक तौर पर इंडियन रेलवे के जरिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए और ऐसे लोगों के लिए जो लोग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से रेलवे में यात्रा करने के लिए टिकट की बुकिंग करते हैं उनके लिए आईआरसीटीसी और एसबीआई ने मिलकर के इस “SBI IRCTC Rupay Credit Card” कार्ड को लॉन्च किया है।
इस कार्ड को प्राप्त करने के बाद जैसे ही आप पहली बार ₹500 या फिर उससे ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं वैसे ही आपको 350 पॉइंट एक्टिवेशन के तौर पर प्राप्त हो जाते हैं। इसके अलावा इस कार्ड के जरिए जब आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट की बुकिंग करते हैं तो आपको 10 परसेंट वैल्यू बैंक पॉइंट भी प्राप्त होता है। इस SBI IRCTC Rupay Credit Card कार्ड के अन्य कई फायदे भी हैं जो आप आगे जानेंगे।
एसबीआई आईआरसीटीसी रुपे क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है? Benefit of IRCTC Rupay Credit Card
इस “SBI IRCTC Rupay Credit Card” को प्राप्त कर लेने के बाद आपको कौन से फायदे होंगे, उसकी इंफॉर्मेशन दीजिए प्रोवाइड की गई है।
• वेलकम बेनिफिट्स
इस कार्ड को पाने के बाद और इस “SBI IRCTC Rupay Credit Card” को एक्टिवेट करने के बाद जब आप पहली बार ₹500 या फिर उससे ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको ₹350 रीवार्ड प्वाइंट के तौर पर प्राप्त होते हैं जिसका इस्तेमाल आप अन्य कामों के लिए कर सकते हैं।
• वैल्यू बैक बेनिफिट्स
“SBI IRCTC Rupay Credit Card” के जरिए अगर आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से इंडियन रेलवे में किसी भी ट्रेन में AC1,AC2,AC,3 और एसी चेयर कार का टिकट बुक करते हैं तो आपको उसके पीछे 10 परसेंट का वैल्यू बैक रीवार्ड प्वाइंट के तौर पर मिलता है। इसके अलावा अगर आप इस कार्ड के जरिए तेल भराते हैं तो आपको हर ₹125 के पीछे एक रीवार्ड प्वाइंट प्राप्त होता है।
• यात्रा बेनिफिट्स
SBI IRCTC Rupay Credit Card कार्ड के जरिए अगर आप आईआरसीटीसी से बुकिंग करते हैं तो 1 पर्सेंट का ट्रांजैक्शन चार्ज माफ कर दिया जाता है।
• फ्यूल सरचार्ज बेनिफिट
कार्ड का इस्तेमाल करके आप एक परसेंट का फ्यूल सरचार्ज माफी का फायदा उठा सकते हैं।
एसबीआई आईआरसीटीसी रुपए क्रेडिट कार्ड की फीस क्या है? SBI IRCTC Rupay Credit Card Fees
जॉइनिंग फीस: | ₹500 |
एनुअल फीस | ₹300 |
• क्रेडिट कार्ड फाइनेंस चार्ज: | 3.5 परसेंट हर एसबीआई अन सिक्योर क्रेडिट कार्ड पर |
ब्याज शुल्क का समय | 20 दिन से लेकर के 50 दिन तक |
कैश निकालने पर चार्ज: | ₹500 पर 2.5 परसेंट |
स्टेटमेंट निकालने की फीस: | ₹100 प्रति स्टेटमेंट |
ओवर लिमिट | 2.5% |
कार्ड रिप्लेसमेंट फीस: | ₹100 से लेकर के ₹250 |
लेट पेमेंट फीस: ₹500 तक कुछ भी नहीं, ₹501 से लेकर के ₹1000 तक ₹400 की फीस, ₹1001 से लेकर के 10000 तक ₹750 की फीस, ₹10001 से लेकर के 25000 तक ₹950 की फीस, ₹25001 से लेकर के 50 हजार तक 1100 रुपए की फीस, 50000 से ऊपर के लिए 1300 की फीस
SBI IRCTC Rupay Credit Card में आपको ₹500 की एनुअल फीस भरनी पड़ती है और अगर आप पर बिल पेमेंट नहीं कर पाते है तो महीने में तकरीबन आपको 3.50 परसेंट का ब्याज भी देना पड़ता है।
एसबीआई आईआरसीटीसी रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता क्या है?
SBI IRCTC Rupay Credit Card को प्राप्त करने का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया विभिन्न फैक्टर्स पर डिपेंड करता है जिसमें से मुख्य बिंदु नीचे दिए गए हैं।
एंप्लॉयमेंट स्टेटस:
जो भी व्यक्ति इस कार्ड को प्राप्त करना चाहता है उसके पास या तो खुद की नौकरी होनी चाहिए या फिर वह कोई बिजनेस करता हुआ होना चाहिए। कहने का मतलब है कि उसके पास इनकम का सोर्स होना चाहिए।
नागरिकता
जो लोग इस कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह भारतीय नागरिक होने चाहिए। इसके अलावा जो एनआरआई है वह भी इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
उम्र
इस कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए अथवा इस कार्ड को पाने के लिए व्यक्ति की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 65 साल के बीच होनी चाहिए।
क्रेडिट स्कोर
जो भी व्यक्ति इस कार्ड को प्राप्त करना चाहता है उसकी क्रेडिट हिस्ट्री ठीक-ठाक होनी चाहिए और उसका सिबिल स्कोर भी बढ़िया होना चाहिए। खराब सिबिल स्कोर वाले व्यक्तियों को इस कार्ड को नहीं दिया जाएगा।
एसबीआई आईआरसीटीसी रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट क्या है?
ऊपर हमने आपको जो डॉक्यूमेंट बताए हैं वह डाक्यूमेंट्स कार्ड के लिए अप्लाई करने के दरमियान आपको लग सकते हैं। इसके अलावा बैंक आपसे कुछ अन्य डॉक्यूमेंट भी मांग सकता है जिसे आप को पेश करना पड़ सकता है।
एसबीआई आईआरसीटीसी रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
आप चाहे तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के एसबीआई आईआरसीटीसी रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दे सकते हैं परंतु अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक में नहीं है तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करने में समस्या पैदा हो सकती है परंतु यहां पर हम आपको इस कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए एक अलग तरीका बताने वाले हैं।
इस कार्ड के लिए अप्लाई आप पैसा बाजार से कर सकते हैं, जिसकी डिटेल नीचे दी जा रही है।
1: SBI IRCTC Rupay Credit Card को प्राप्त करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर को अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप, कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन में खोलना है और फिर आपको सर्च वाले बॉक्स पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Paisabazar.com वेबसाइट का नाम लिखना है और फिर सर्च आईकॉन वाली बटन पर आपको क्लिक कर देना है। इतना करने पर यह वेबसाइट आपको सर्च होने के बाद दिखाई देने लगेगी। अब इस वेबसाइट के नाम पर क्लिक कर दें।
2: वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाने के बाद आपको इस वेबसाइट के अंदर क्रेडिट कार्ड वाले विकल्प को सर्च करना है और मिल जाने पर उसके ऊपर आपको क्लिक करना है।
3: अब आपको अपनी स्क्रीन पर एक SBI IRCTC Rupay Credit Card एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हुआ दिखाई दे रहा होगा, जिसमें आपसे कुछ जानकारियों को भरने के लिए कहा जा रहा है जैसे कि आपका नाम, आपका एड्रेस और आपकी महीने की इनकम कितनी है इत्यादि। इन सभी जानकारियों का आप कौन बिल्कुल सही सही डालना है।
4: सभी जानकारियों को भरने के बाद जैसे ही आप ओके वाली बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही बहुत सारे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आपको अपने डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी। अगर आप इस कार्ड के लिए योग्यता रखते हैं तो इस कार्ड का नाम भी आपको इस लिस्ट के अंदर दिखाई देगा।
5: अगर लिस्ट के अंदर आपको SBI IRCTC Rupay Credit Card का नाम दिखाई दे रहा है तो उसके ऊपर तुरंत क्लिक करें।
6: कार्ड के नाम के ऊपर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ इंफॉर्मेशन फिर से इंटर करने के लिए कहा जाएगा, उन सभी इंफॉर्मेशन को आप को बिल्कुल सही से भरना है और अपनी आवश्यक इंफॉर्मेशन को भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर देने हैं।
7: डॉक्यूमेंट अपलोडिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
8: ऑनलाइन एप्लीकेशन के फॉर्म को सबमिट करने की प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपको 1 से 2 दिनों के अंदर ही संबंधित बैंक की तरफ से एक कॉल आएगा जिसके अंतर्गत कर्मचारी आपके घर पर आने के लिए 1 दिन निश्चित करेगा।
9: निश्चित दिन कर्मचारी आपके घर पर आएगा और वह आपके सभी डॉक्यूमेंट को इकट्ठा करेगा और फिर बैंक चला जाएगा।
10: बैंक में जाने के बाद कर्मचारी के द्वारा आपके सभी डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन और उसकी जांच की जाएगी।
11: अगर सब कुछ सही रहता है और आप इस SBI IRCTC Rupay Credit Card कार्ड के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो बैंक के द्वारा इस कार्ड को आप के नाम पर अलॉट कर दिया जाएगा और स्पीड पोस्ट के माध्यम से आईआरसीटीसी एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड आपको आपके घर के एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।
FAQ: SBI IRCTC Rupay Credit Card
क्या इस कार्ड पर कोई ओवरलिमिट फीस है?
जी हां इस कार्ड पर ओवर लिमिट फीस हैं और ओवर लिमिट फीस के तौर पर आपको 2.5% तक पेमेंट करनी पड़ सकती है।
एसबीआई आईआरसीटीसी रुपे क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस कितनी है?
₹500
इस कार्ड की सालाना फीस कितनी है?
₹300
एसबीआई आईआरसीटीसी रुपे क्रेडिट कार्ड के ब्याज की अवधि कितनी है?
20 दिन से लेकर के 50 दिन तक
इस कार्ड का रिप्लेसमेंट करवाने के लिए कितने पैसे देने पड़ेंगे?
₹100 से लेकर के ₹250 तक
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Home Page | Click Here |
conclusion
इस पोस्ट में मैंने बताया की SBI IRCTC Rupay Credit Card क्या है साथ ही इससे जुड़े सभी जानकारी जैसे…
- sbi irctc rupay credit card
- sbi irctc rupay credit card benefits
- sbi irctc rupay credit card eligibility
- sbi irctc rupay credit card features
- sbi irctc rupay credit card charges
- sbi irctc rupay credit card benefits pdf
- sbi irctc rupay credit card limit
- sbi irctc rupay credit card benefits in hindi
जैसे सभी जानकारी को दिया है उम्मीद है आपको सभी जानकारी मिल गया होगा , अगर अभी भी कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है हमारे टीम की और से जल्द से जल्द जबाब दिया जायेगा।