Loan Against LIC Life Insurance Policy on low interest rate in india- Loan on LIC Policy : अगर आपके पास LIC Policy है तो आप LIC India से कम ब्याज पर लोन ले सकते है साथ ही लोन का पैसा आपके अकाउंट में 2 से 5 दिन में आपके अकाउंट में आ जाता है और इसके लिए ज्यादा भाग दौर भी नहीं करना होगा।
यहाँ (LIC) से Loan लेने का फायदा यह भी है की आपको हर महीने क़िस्त चुकाने के जरुरत नहीं है इससे आप अपने सुबिधा के अनुसार जमा कर सकते है लेकिन लोन का ब्याज जरूर चुकाना पड़ता है। अगर आप लोन लिए हुआ पैसा नहीं चुकाते है तो पॉलिसी की मैच्योरिटी होने पर लोन लिए हुए पैसे को काट लिया जाता है।
लोन लेने के लिए LIC के डायरेक्ट ब्रांच ऑफिस या घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई करने का ये भी फायदा है की आपका पालिसी किसी भी ब्राँच में हो, ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद अपने नजदीकी LIC ऑफिस में जा कर जरुरी डॉक्यूमेंट जमा कर सकते है।
Loan Eligibility and Interest rate | कितना मिल जाता है लोन
लोन की राशि आपकी पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू का 90 फीसदी तक ही मिलता है LIC की पालिसी यूलिप या टर्म लाइफ इन्श्योरेंस पर लोन नहीं देती है बाकि सभी पर आसानी से लोन मिल जायेगा।
Online Loan Apply करने का तरीका
Loan ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए LIc वेबसाइट या LIC APP का इस्तेमाल कर सकते है वेबसाइट से करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.licindia.in/home/policyloanoptions पर जाना होगा।
लोन के ऑनलाइन अप्लाई के लिए LIc के पोर्टल पर एक अकाउंट होना जरुरी है उसके बिना वेबसाइट या अप्प किसी से भी ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है अकाउंट बनाने के लिए इस वेबसाइट https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register पर जाना होगा जहाँ मांगी गए सभी जानकारी दे कर प्रोसेस कर अपना अकाउंट एक्टिवटे करना होगा।
अकाउंट बन जाने के बाद लॉगिन इस वेबसाइट से https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#login करना होगा लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर Service Request वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद Service Request Option में लोन सेलेक्ट करना होगा
जिसके बाद I Agree पर क्लिक कर Proceed करना होगा जिसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक OTP आएगा वो OTP दे कर Submit करना होगा
जमीन सर्वे 2020 में नया खतियान बनने वाला है, जाने जरुरी बातें
अगले विंडो में LIC policy नंबर सेलेक्ट करना के कहा जायगा जिससे आपको सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद Net Loan Eligible Ammount देखा देगा जिससे आपको पता चल जायेगा की कितना लोन आपको मिल सकता है दिखाए गए लोन राशि में से सभी राशि का लोन लेने के लिए Full सेलेक्ट करे अगर उसमे से कुछ ही राशि लेना चाहते है Portial सेलेक्ट कर जितना लोन लेना है वो लिख कर नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा
जिसके बाद जिस भी ब्रांच से आपका Lic पालिसी चल रहा होगा उसका अड्रेस देखा देगा जिसके नीचे प्रोसीड करने के लिए Yes पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका laon request Number और Service Request Number मिल जायगा
जिसके बाद आपको Service Rquest , original policy Bond, Laon Application Form और NEFT Form पास के Lic Office में जमा करना होगा ये सभी फॉर्म वही से डाउनलोड कर सकते है
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
आधार कार्ड (AADHAAR CARD) अपडेट और प्रिंट करवाने की प्रक्रिया