,bihar iticat 2022 online apply,bihar iti form fill up 2022,bihar iti online from 2022,bihar iti syllabus 2022,iti admission 2022,bihar iti entrance exam 2022,iti form 2022 bihar,bihar iti 2022 application form,bihar iti application form 2022
Bihar ITI Admission Form 2022: बिहार के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (I.T.I.) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित की जाने वाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा-2022 (Bihar ITI Admission Formके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है ऐसे छात्र जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (I.T.I.) में एडमिशन लेना चाहते है वो Industrial Training Institute Competitive Admission Test (ITICAT) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा-2022 / Bihar ITI Admission Form का फॉर्म भरने के लिए छात्र/छात्रा 10th (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
The date of filling the online application form for the Industrial Training Institute Competition Entrance Examination-2022 (Bihar ITI Admission Form) to be conducted by the Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board for admission to various courses of all Government Industrial Training Institutes (ITIs) of Bihar. Given that students who want to take admission to Industrial Training Institutes (ITIs) can apply online for Industrial Training Institute Competitive Admission Test (ITICAT) 2022. This Industrial Training Institute Competition Entrance Test-2022 / Bihar ITI Admission Form To fill the form, it is necessary for the student to have passed 10th (Matric).
जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 750/- (सात सौ पचास) रुपये की राशि Bihar ITI Admission परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा । जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 100/- (एक सौ) रुपये एवं विकलांग (Disabled) अभ्यर्थियों के लिये 430/- (चार सौ तीस) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा ।
Candidates who belong to General / Backward Classes / Extremely Backward Classes will have to pay an amount of Rs 750/- (seven hundred and fifty) as Bihar ITI Admission Examination Fee. Whereas the examination fee of Rs.100/- (one hundred) for SC/ST category and Rs.430/- (four hundred and thirty) for disabled candidates will have to be paid as an examination fee.
बिहार आईटीआई एडमिशन 2022 महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
Event | Date |
Exam | Industrial Training Institute Competitive Admission Test (I.T.I.C.A.T.)-2022 |
Examination Board | Bihar Joint Entrance Competitive Examination Board |
Online Registration Starting Date | 05.04.2022 |
Online Registration Closing Date | 02.05.2022 (11:59 P.M.) |
Last date of payment through Challan after submission of Online Application form of Registered candidate | 03.05.2022 (Up to Banking hour) |
Exam Fee | Gen/BC/OBC -750rs SC/ST- 100rs Disabled – 430rs |
Last date of payment through Net Banking / Debit Card /Credit Card after submission of the Online Application | 03.05.2022 (Up to Banking hour) |
Online Editing of Application Form | 04.05.2022 to 07.05.2022 |
Issue of Online Admit Card | 17.05.2022 |
Proposed Date of Examination | 29.05.2022 |
Official Website | www.bceceboard.bihar.gov.in |
शारीरिक :
प्रवेश के लिए चयनित आवेदकों की चिकित्सयीय जाँच करायी जायगी। मेडिकल जाँच में योग्य पाये जाने पर ही आवेदक को प्रवेश दिया जाएगा।
आयु :
प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए मेकैनिक मोटर व्हिकिल एवं मेकैनिक ट्रैक्टर के लिये उक्त तिथि को न्यूनतम 17 वर्ष की आयु अनिवार्य है। अधिकतम आयु का बंधन नहीं है।
ITI Admission आरक्षण कोटा
कोटि | आरक्षित सीटों का प्रतिशत |
अनुसूचित जाति (Scheduled Caste : SC) | 16% |
अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe : ST) | 1% |
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (Extremely Backward Class: EBC) | 18% |
पिछड़ा वर्ग (Backward Class : BC) | 12% |
BC) आरक्षित वर्ग की महिलायें – (Reserved Category Girls: RCG) | 3% |
आर्थिक रूप से कमजोर – 10% वर्गों के लिए (Reserved for Economically Weaker Sections : EWS) | 10% |
Bihar ITI Admission Form Documents Required
बिहार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (I.T.I.) में एडमिशन के लिए फॉर्म भरते समय ये डॉक्यूमेंट तैयार रखना चाहिए
- ईमेल आईडी
- मोबाइल न
- रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो – (3.5 से.मी. x 4.5 से.मी.) फोटो रंगीन(100 केबी से कम) -जिस पर आवेदक का नाम तथा फोटो खिंचवाने की तिथि अंकित हो।
- हस्ताक्षर की स्कैन/सॉफ्ट कॉपी (100 केबी से कम)
- आधार कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
- यदि उपलब्ध हो तो क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एटीएम-सह डेबिट कार्ड
Bihar ITI Syllabus
विषय | प्रश्न संख्या | पूर्णाक | परीक्षा स्तर |
गणित | 50 | 10 | माध्यमिक |
सामान्य विज्ञान | 50 | 100 | माध्यमिक |
सामान्य ज्ञान | 50 | 100 | माध्यमिक |
150 | 300 |
आईटीआई सीएटी-2022/Bihar ITI Admission Form ऑनलाइन आवेदन
Bihar ITI Admission Form Online आवेदन भरने के लिए छात्र को बिहार सरकार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के उक्त वेबसाईट www.bceceboard.bihar.gov.in पर जा कर “Online Application Portal of I.T.I.C.A.T.-2022” Link पर Click कर “Apply Online” button पर click करें। इसके उपरान्त आवेदन प्रपत्र भरने हेतु जो Bihar ITI Admission Form निर्देश (Instruction) दिखेगा, उसे अभ्यर्थी अच्छी तरह पढ़ एवं समझ लें।
इस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए Registration (निबंधन) के लिए कम्प्यूटर के स्क्रीन पर दिखने वाले आवेदन प्रपत्र में सही-सही अभ्यर्थी द्वारा भर कर देना होगा । अभ्यर्थी Registration करने के समय यह ध्यान रखें कि वे अपना ही email ID एवं Mobile No. का इस्तेमाल कर रहें हों, क्योंकि Registration से संबंधित सूचनाएं उसी email ID एवं Mobile No. पर भेजा जाएगा। साथ ही साथ अभ्यर्थी को एक SMS प्राप्त होगा । प्राप्त किये गये email एवं sms में एक Activation Code भेजा जाएगा, जिसका इस्तेमाल अभ्यर्थी अपने Account को Activate करने के लिए करेंगे।
अभ्यर्थी अपने Bihar ITI Admission Form Account को Activate करने हेतु Activate Your Account बटन पर Click करें एवं अपना email ID एवं प्राप्त किये गये Activation Code को डालने के बाद Submit बटन पर Click करें। Account Activate होने के बाद अभ्यर्थी Sign In बटन पर Click करें एवं अपना Email ID एवं Password डालकर Sign In कर आगे की प्रक्रिया पूरी करें ।
आवेदन प्रपत्र में भरे गए Password की गोपनीय रखें अन्यथा पर्षद किसी भी तरह की परेशानी के लिए उत्तरदायी नहीं होगा । अभ्यर्थी के द्वारा दिया गया email ID ही उनका User Name होगा ।
Bihar ITI Admission Form Upload Photo & Signature
सफलतापूर्वक Bihar ITI Admission Form Registration एवं अपने Account को Activate कर पुनः अपने Account में Sign In करने के उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर Personal Information से संबंधित required entries पूरी तरह भरें एवं Save & Continue बटन पर Click करें ।
Personal Information भरने के बाद अभ्यर्थी अपना उच्च कंट्रास्ट का रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो एवं अपना हिन्दी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर कर कम्प्यूटर स्क्रीन में दिये गये निर्देश के अनुसार Scan कर निर्धारित स्थान पर Upload करें । फोटो Placard के साथ (जिस पर आवेदक का नाम तथा फोटो खिंचवाने की तिथि अंकित हो) खिंचवाया हुआ ही प्रयोग में लाना आवश्यक है । निर्धारित स्थान पर फोटो एवं हस्ताक्षर Upload करने के बाद Save & Continue बटन पर Click करें ।
Step-Four (Bihar ITI Admission Form Educational Information) :
Scan किया हुआ फोटो एवं हस्ताक्षर Upload करने के बाद अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी सूचनाओं (Educational Information) को कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवश्यकतानुसार भर कर Save & Continue बटन पर Click करें ।
Preview your Application :
Educational Information भरने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा दी गई सूचनाओं को अच्छी तरह जांच लें । यदि जांच के क्रम में StepTwo, Step-Three एवं Step-Four में दी गयी सूचना गलत पाई जाती है तो अभ्यर्थी अपने उस सूचना को Back to Edit बटन पर Click कर अपने Information को सुधार कर Submit & Continue बटन पर Click करें, ताकि आपके द्वारा पुन: दिये गये सूचनाएँ Update हो सकें।
भरे गए आवेदन प्रपत्र के Preview में सारी सूचनाएं सही है तो अपना Declaration देकर Confirm & Submit बटन पर Click करें, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा कर सकें ।
Step-Six (Payment of Examination Fee) :
अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सारी प्रविष्टियों के Preview को देखकर Submit करने के बाद Proceed to Payment बटन पर Click कर कम्प्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा शुल्क भरने के निर्देश के अनुसार Payment की प्रक्रिया को पूरी करें । जमा किये गये परीक्षा शुल्क को लौटाया नहीं जायेगा।
Bihar ITI Admission Form 2022 परीक्षा शुल्क जमा करने की निम्नांकित दो प्रक्रियाएं हैं
बैंक चालान के माध्यम से भुगतान/offline Payment : अगर अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क बैंक चालान के माध्यम से जमा करना चाहते हैं तो वे कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे Payment Mode से Offline / NEFT Challan Option को Select कर अपना Challan Download कर Print निकाल ले एवं किसी भी बैंक में निर्धारित तिथि तक जाकर NEFT के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को Update होने में लगभग 1 (एक) घंटे का समय लग सकता है । अगर उनका Payment Update नहीं होता है तो वे कम से कम 24 घंटे का इंतजार करें। अगर तब भी Payment Update नहीं होता है तो निर्धारित तिथि से पहले पर्षद कार्यालय आकर संपर्क करें। चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने पर उसमें लगने वाली अतिरिक्त राशि (Processing Charge) का भुगतान अभ्यर्थी को ही करना पड़ेगा ।
Online Payment : अगर अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान Online यथा; क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो वे कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे Payment Mode से Online Option को Select कर क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से करें । परीक्षा शुल्क जमा करने पर उसमें लगने वाली अतिरिक्त राशि (Processing Charge) का भुगतान अभ्यर्थी को ही करना पड़ेगा।
Step-Seven (Bihar ITI Admission Form Download Part-A &Part-B) :
पर्षद द्वारा निर्धारित तिथि एंव समय तक भुगतान करने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गये आवेदन प्रपत्र की Hard Copy (Part-A एवं Part-B) Download कर Print निकाल अपने पास सुरक्षित रख लें क्योंकि उसमें आपके द्वारा भरी गई सारी प्रविष्टियाँ एवं पर्षद द्वारा उपलब्ध कराया गया Registration No. होगा, जिसका उपयोग कॉउन्सेलिंग के समय या भविष्य में आपके द्वारा किया जा सकता है।
Bihar ITI Admission Form नोट:
(a) Download किये गये आवेदन प्रपत्र की Hard Copy (Part-A एवं Part-B) को पर्षद कार्यालय में भेजने की आवश्यकता
नहीं है। इस प्रपत्र को कॉउन्सेलिंग के समय पर्षद को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा, इसलिए अभ्यर्थी इस प्रपत्र को सुरक्षित रख
लें।
(b) उपरोक्त सारी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद अन्तिम रूप से Online Application Form Submit करने के बाद
Application Form में परिवर्तन / संशोधन का प्रावधान नहीं है। अभ्यर्थी कृपया नोट कर लें कि Application Form के Submission के बाद इसे न तो Withdraw किया जा सकेगा और न ही जमा किये गये परीक्षा शुल्क को लौटाने का अनुरोध ही स्वीकार किया जायेगा । इन्टरनेट या पोस्टल या बैंकिग व्यवधान के लिए पर्षद उत्तरदायी नहीं होगा । अतः अभ्यर्थी अंतिम तिथियों का इंतजार नहीं करेंगे एवं उसके पूर्व सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे ।
Bihar ITI Admission Form सुधार
यदि अभ्यर्थी को Online Application Form भरने के उपरांत पता चलता है कि आवेदन पत्र भरने में कोई सूचना / फोटो/ हस्ताक्षर Upload करने में गलती हुई है तो उसे सुधार करने हेतु Edit करने का मौका दिनांक 04.05.2022 से दिनांक 07.05.2022 तक दिया जाएगा। Online Application Form में सुधार (Edit) केवल वैसे अभ्यर्थी ही कर सकते हैं, जिन्होंने निर्धारित तिथि तक अपना Online Application Form पूर्ण रूप से भर का सफलतापूर्वक परीक्षा शुल्क जमा कर दिया हो।
If the candidate comes to know after filling the online application form that there has been a mistake in uploading any information/photo/signature in filling the application form, then he/she will be given a chance to edit it for rectification from 04.05.2022 to 07.05.2022 . Corrections (Edit) in the Online Application Form can be done only by those candidates who have successfully filled their Online Application Form by the stipulated date and have successfully deposited the examination fee.
अभ्यर्थी अपने Online Application Form में सुधार (Edit) करने हेतु Application के Home Page पर जाकर Sign In button को Click कर अपने email ID एवं Password को डालें एवं Submit बटन पर Click कर अपने Account में Login करें तथा आवश्यक सुधार कर Submit & Continue बटन पर Click करें, ताकि आपके द्वारा Edit किये गए Entries Update हो सके एवं पुनः Edited आवेदन प्रपत्र की Hard Copy (Part-A एवं Part-B) Download कर Print निकाल अपने पास सुरक्षित रख लें।
To edit the online application form, the candidate can go to the home page of the application and click on the Sign In button, enter your email ID and password and click on the submit button, login to your account and make the necessary corrections with the Submit & Continue button. Click on it, so that the entries edited by you can be updated and after downloading the hard copy (Part-A and Part-B) of the edited application form, take out the print and keep it safe with you.
- Delhi Skill and Entrepreneurship University Admission 2022 Apply
- बालू-गिट्टी ऑनलाइन आर्डर करें | Buy Sand or stone online in Bihar
- BSEB Result 2022 Intermediate Matric – Bihar Board result will be released on this day, check on this website
- Gas Booking Whatsapp Number 2022
Online Application Portal of Industrial Training Institute Competitive Admission Test (I.T.I.C.A.T.)-2022 important Link
Adv. No. BCECEB(ITICAT)-2022 | Click Here |
Detail Notication | Click Here |
bihar iti online form 2022,bihar iti 2022 online form date,bihar iti admission 2022,bihar iti form 2022,bihar iti ka form kab niklega 2022,bihar iticat 2022,bihar iti form date 2022,bihar iti online class 2022