कोविड-वैक्सीन-रजिस्ट्रेशन corona vaccine registration portal opened for teenagers : देश में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए 15 साल से ज्यादा उम्र वालों लोगो के लिए सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है जिसके बाद आज से देश में 15 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जो की कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) या फिर आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App) पर होगा। co-win कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के बाद लोग एक मई से टीकाकरण करवा सकते है।
कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन टीकाकरण में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। वर्तमान में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था लेकिन अब 15 से ऊपर की आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। और इस उम्र के लोगों को टीका लगवाने के लिये कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा क्योंकि प्रारंभ में इस उम्र के लोगो के लिए टीकाकरण केन्द्र पर पंजीकरण कराने की अनुमति नहीं है। हालांकि 45 से अधिक आयु के लोग टीकाकरण केन्द्र पर कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कराकर टीका लगवा सकते हैं।
कैसे करे कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन | covid vaccine registration process
Co-win App पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर 15 से 44 साल के लोगो को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए Register/ Sign In yourself का बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा.जिसके बाद https://selfregistration.cowin.gov.in/ का नया पेज खुल जायेगा जहाँ मोबाइल नंबर मांगा जायेगा, जो भी आपका मोबाइल नंबर होगा उसको दे कर GET OTP पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपके मोबाइल एक OTP आएगा जिसको दे कर verify करना होगा.
OTP verify करने के बाद आपसे Photo ID Proof मांगा जाता है जिसके लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड या एनपीआर स्मार्ट कार्ड में से कोई भी एक चुन सकते है
Photo ID Proof चुनने के बाद उसका नंबर देना होगा जिसे पैन कार्ड चुनते है तो पैन कार्ड नंबर, आधार चुनते है तो आधार नंबर. इसी तरीके से जो भी डॉक्यूमेंट आप चुनते है उसका डॉक्यूमेंट नंबर देना होगा.
उसके बाद अगले बॉक्स में जो भी डॉक्यूमेंट में नाम होगा, वही लिखना होगा. उसके बाद जेंडर और जन्म का साल दे कर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की पर्किर्या पूर्ण हो जायेगा.
लेना होगा कोविड वैक्सीन अपॉइंटमेंट – corona vaccine registration
कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य होगा क्योकि इसी से आपको टाइम तिथि और हॉस्पिटल पता चलेगा. अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए Action बटन के नीचे schedule appointment पर क्लिक करना होगा जिसके बाद राज्य, जिला , ब्लॉक और पिनकोड देना होगा .
Also read… VIP Vehicle Number : कार या बाइक के लिए VIP गाड़ी नंबर ऑनलाइन ऐसे ले।
पिन कोड देने के बाद उस पिन कोड में मजूद सभी ICMR authorized COVID-19 testing centers का लिस्ट आ जायेगा. इस लिस्ट में से जिस भी सेण्टर पर कोरोना का टीका लगवाना चाहते है उसको सेलेक्ट करना होगा. और टाइम और तिथि चुनने के बाद Book बटन पर क्लिक करना होगा.
जिसके बाद Preference नंबर के साथ रसीद मिल जायेगा. और चुने हुए टाइम पर जब आपका नंबर आएगा तो जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा लें
18 से 44 साल को वैक्सीन के लिए देना होगा कीमत?
बिहार, उत्तरप्रदेश आदि जैसे ज्यादातर राज्य सरकारों ने 18 साल से लेकर 45 साल की उम्र तक के लोगों के लिए भी मुफ्त टीका देने का घोषणा कर रखा है। ऐसे में इन राज्यों के सरकारी केंद्रों पर लोगो को फ्री में टिका लग जायेगा. लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में लगवाने पर यह प्राइवेट अस्पतालों को ही 600 रुपये प्रति खुराक की कीमत में दिया जायेगा.जबकि कोवैक्सीन के टीके की कीमत 1200 रुपये प्रति खुराक होगी।
डाउनलोड कर सकते है corona vaccine registration टीकाकरण सर्टिफिकेट
कोविड वैक्सीन ले लेने के बाद Covid टीकाकरण सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए https://selfregistration.cowin.gov.in/vaccination-certificate पर जाना होगा और मोबाइल नंबर दे कर वेरीफाई करने पर डाउनलोड कर सकते है
व्हाट्सएप पर ऐसे बुक कराएं स्लॉट
सबसे पहले +9013151515 नंबर सेव करना होगा। इसके बाद बुक स्लॉट लिखकर इस नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद । मिले छह अंक के ओटीपी को भेजना होगा। ओटीपी दर्ज कर टीकाकरण की पसंदीदा तारीख, जगह औरटीका चुनना होगा। इसके बाद स्लॉट बुक हो जाएगा। बता दें कि इस साल पांच अगस्त को माईजीओवी और व्हाट्सएप ने टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की व्यवस्था दी थी। व्हाट्सएप से 32 लाख प्रमाणपत्र डाउनलोड हो चुके हैं।
Vaccination campaign for those above 15 years
The government on Saturday opened the registration portal for corona vaccination for those above the age of 15 on the New Year. Youth between the ages of 15 to 18 years can now book a time slot by registering for vaccination online.
After this initiative of the government, more than 83 lakh teenagers and adolescent girls of Bihar are being allotted vaccination centers and time slots to get them vaccinated on the desired day. On the first day, enthusiasm was seen among the teenagers about registering for the vaccine.
According to the officials of the Health Department, all the slots for Monday were filled at 11 o’clock on Saturday. Now Chief Minister Nitish Kumar will start the vaccination program for people above 15 years on January 3.
The Health Department has directed all the District Magistrates, Civil Surgeons and District Education Officers to vaccinate adolescent girls in the age group of 15-18 years from Monday. The department has given the option to adolescent girls to register themselves online on the Kovin portal.
If a teenager cannot register himself online, then from January 3, he can get vaccinated by reaching the designated centre for vaccination. People of this age will be vaccinated in high school and intermediate schools. Districts have also been instructed that only people in the age group of 15-18 years will be given the vaccine dose. This vaccine has been sent to all the districts by the Health Department.
Register for vaccination like this
Any teenager or adolescent of the state can register for vaccination on the Kovin portal prepared by the Government of India. Registration can be done from a computer, laptop or mobile. For this, first, you have to log in to the portal. After that, you have to enter your mobile number. After entering the mobile number, OTP has to be generated. After that, the age-related document has to be entered. Then the beneficiary can book his/her vaccination centre and time slot. By booking the time slot, the beneficiary will be allotted the stipulated time. After this, they can take the vaccine by reaching the designated vaccination centre.