kbc registration 2024,कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन 2024, kbc 2024,kbc 2024 registration,kbc registration,registration in kbc 2024,kbc registration date 2024,kbc registration 2024 full detail,kbc 20224 registration kab hoga,kbc registration process,kaun banega crorepati 2024,
कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन (KBC Registration 2024) सीजन 14वां का रेजिस्टशन शुरू हो चूका है जो भी लोग KBC 14 के हॉट सीट तक पहुंचना चाहते है वो रजिस्ट्रेशन कर सकते है आपके जानकारी के लिए बता दू कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन (KBC Registration 2024) में भाग लेने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है ऐसे में आप सोनी लिव अप्प के माध्यम से रेजिस्टशन करा कर KBC 14 में अपना किस्मत आजमा सकते है
छोटे पर्दे के सबसे कामयाब गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वां सीजन का रजिस्ट्रेशन आज से कर सकते है ऐसे में जो लोग KBC 14 में भाग लेना चाहते है उनको ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 14 ) के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए वैसे व्यक्ति जो भारतीय नागरिक है भारत में रहता है और उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है तो रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
Kaun Banega Crorepati is one of the most popular TV shows. In almost every season, ‘KBC’ has been included in the top 10 list of TRP. Along with the format of the show, Amitabh Bachchan makes it more interesting with the way he hosts. Be it the way he asks questions or the jokes he has with the contestants, the audience on TV loves it. Season 14 of ‘Kaun Banega Crorepati’ is going to start soon. Before that the process of registration has to be done. Its registration starts on 9th April at 9 pm.
Sony TV has released a promo in which it has been told that the registration is starting from today with questions from Amitabh Bachchan. The caption accompanying the video reads- ‘Make your dreams come true just by picking up your phone. Kaun Banega Crorepati registrations to begin at 9 PM only on Sony TV.
KBC Registration 5 चरणों में करना होगा जिसके लिए सोनी लिव एप को इनस्टॉल करना होगा.
Sony has released a very interesting promo related to this game show. In the promo, seeing the moon at night, the husband tells his wife ‘Oh Shanta, see she will come early in the morning when we will build a building for you and our children will go to study in a foreign university and we will go to Switzerland’. On hearing this, the wife says, come on, liars. After this, when these couples get old in the promo, the same scene is shown again. Even in old age, the husband speaks to the wife after seeing the same dream. Angered by this, the wife turns her back and falls asleep.
1. सोनी लिव ऍप इनस्टॉल होने के बाद सबसे पहले ओपन कर कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा.
2. अगले स्टेप में भाषा पूछा जायेगा , जिसमे हिंदी और इंग्लिश का ऑप्शन देखेगा
3. स्टेप 3 में Click to register पर क्लिक करे.
4. स्टेप 4 में पर्सनल डिटेल जैसे नाम उम्र जेंडर , पता , एजुकेशन, काम पूछा जायेगा
5. इस स्टेप में आपसे पहला सवाल पूछा जायेगा जिसको देने के बाद सबमिट करना होगा.
ऊपर दिए गए पांचो स्टेप को पूरा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन और पहले सवाल का जबाब का प्रकिर्या समाप्त होता है ऐसी तरिके से और भी आपसे सवाल पूछा जायेगा जिसका जवाब देना होगा.
केबीसी रजिस्ट्रेशन में भाग लेने की प्रकिर्या
केबीसी 14 में सिर्फ एसएमएस या सोनी लिव एप के जरिये ही भाग लिया जा सकता है इस KBC में भाग लेने के लिए प्रत्येक साल की तरह इस साल भी आपको अपने फोन पर कुछ सवालों के जवाब देने होंगे. यह सवाल रजिस्ट्रेशन के दौरों पूछे जाते है जिसका सही जवाब देने वालों को कौन बनेगा करोड़पति शो के प्रोडक्शन हाउस की टीम की ओर से संपर्क किये जाता है ओर उन्हें कौन बनेगा करोड़पति में बुलाया जाता है.
सबसे पहले कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) के लिए रजिस्ट्रेशन करें जिसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रश्न पूछे जायगे जिसका दिए गए समय के अन्दर जबाब एसएमएस या सोनी लिव के माद्यम से देना होगा।
ऐसे ही प्रश्न ओर भी दिन पूछा जायेगा को जो की बदलता रहता है। प्रत्येक सवाल का जबाब देना होगा. एक बात आपको ध्यान रखना है प्रत्येक Massage के लिए मोबाइल कंपनी की ओर से 3 रुपये लिया जाता है।
Also Read. लॉकडाउन ई-पास (E-Pass) 2024 ऑनलाइन अप्लाई करे शादी, चिकित्सा, मृत्यु/श्राद्ध
‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीम की ओर से सही जवाब देने वालो की एक रैंडम लिस्ट तैयार की जाती है। उस लिस्ट में नाम आने के बाद KBC की टीम फ़ोन कर भाग लेने वालो की सभी जानकारी लेते है। ओर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाते है। जहाँ जरुरी डॉक्यूमेंट लिए जाता है साथ ही एक ऐसे दोस्त की जानकारी ली जाती है जिसके लिए KBC की ओर से Phone a friend लाइफलाइन के लिए उपयोग किया जाता है।
अगले चरण में भाग लेने वाले से लिखित और वीडियो टेस्ट लिया जाता है। इस चरण में पास होने के बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हॉट सीट पर पहुंच जाता है जहाँ अमिताभ बच्चन के साथ सवाल ओर जवाव का सिलसिला शुरू होता है।
कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन 2024 | KBC 14 Registration process
कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) में रजिस्ट्रेशन एसएमएस या सोनी लिव एप के माद्यम से कर सकते है और KBC 14 में भाग ली सकते है
SMS से भी कर सकते है कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन 2024 और दे सकते है जबाब
10 अप्रैल रात 9 बजे से सवाल पूछने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। जिसका जबाब देने के लिए SMS का भी प्रयोग कर सकते है। SMS 509093 पर भेज कर दे सकते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दू जियो ग्राहकों को SMS भेजने पर कोई शु्ल्क नहीं लगेगा। वही बाकि कंपनी जैसे Airtel, BSNL, Vi वाले को SMS चार्ज लगेगा. सवाल का जबाब SMS द्वारा दिए गए समय के अंदर देना होगा।
केबीसी रजिस्ट्रेशन (KBC Registration 2024 ) के बारे में जायदा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर केबीसी रजिस्ट्रेशन/कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें संस्करण में दिखेंगे कई बदलाव
कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन सोनी टीवी पर 10 अप्रैल से सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे शुरू होगाl अमिताभ बच्चन के द्वारा चलाये जाने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें संस्करण में दिखेंगे कई बदलाव दिखेंगे। इस सीजन में ऑडिएंस पोल लाइफलाइन फिर से दिया जायेगा शो में ‘फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट’ के चरण में भी बदलाव किये गये हैं. इस चरण को अब ‘फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट-ट्रिपलटेस्ट’ कहा जायेगा. इसमें एक की बजाय सामान्य ज्ञान के तीन प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर प्रतियोगियों को देना होगा. केबीसी का 14वां संस्करण 10 अप्रैल से सोनी पर प्रसारित होगा.
kbc season 14 registration,kbc hindi registration 2024,kbc registration 2024 online,kbc registration 2024 in hindi,kbc registration 2024 starting,kbc registration 2024 kaise kare,kbc registration kaise kare