भारत में काफी सरकारी नौकरियां हैं जो लोगों को आकर्षित करती हैं। क्योकि यह अच्छे वेतन, सुरक्षित कैरियर और राष्ट्र की सेवा करने का मौका देती हैं। ऐसे करियर में से एक इनकम टैक्स ऑफिसर (Income Tax Officer) या आयकर अधिकारी है। बहुत से युवा इनकम टैक्स ऑफिसर बनना तो चाहते हैं लेकिन उनमें से कुछ के पास सही जानकारी नही होने के कारण वो सही से इसकी तैयारी नही कर पाते हैं
इसलिए आज के इस how to become income tax officer in india in hindi पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूँ की Income Tax Officer या Income Tax Inspector Kaise Bane. इसके अलावा Income Tax Officer Eligibility, Income Tax Officer Exam , Income Tax Officer Syllabus, Income Tax Officer Qualification और Income Tax Officer ki Salary कितनी मिलती है सभी जानकरी इस पोस्ट में दूंगा.
Indian Administrative Service (IAS) की नौकरी के बाद अगर कम्पीटशन की तैयारी करने में किसी नौकरी का सबसे ज्यादा क्रेज है तो वो Income Tax Officer की नौकरी का. न्यूज़ या फिल्मों में आपने देखा है कि अधिकांश लोग इनकम टैक्स ऑफिसर से डरते हैं क्योंकि वे लोगों को गैर-लाभ के लिए छापे मारते रहते हैं। लेकिन यह नौकरी सिर्फ छापे से कहीं ज्यादा है।
इनकम टैक्स ऑफिसर क्या काम करते है? | Income Tax officer Job Profile
एक इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में, आप Direct taxation से संबंधित पॉलिसीस बनाते हैं। इनकम टैक्स ऑफिसर उन कुछ लोगों का एक हिस्सा हैं जो कर कानूनों के Law enforcement को सुनिश्चित करते हैं। Income Tax Officer लोगों और उनकी आय पर निगरानी रखते हैं। इसके अलावा जो लोग जो लोग आयकर का भुगतान कर रहे हैं उन लोगों को Income Tax Return का दस्तावेज भी देते हैं
भारत सरकार के प्रत्यक्ष कर संग्रह के लिए आयकर अधिकारी जिम्मेदार है। एक प्रत्यक्ष कर वह आयकर है जो व्यक्तिगत, कंपनियों, भागीदारी आदि को सरकार को भुगतान करना पड़ता है। वे किसी भी उपहार कर, सुपर प्रॉफिट टैक्स (जैसे कि कौन बनेगा करोड़पति से पुरस्कार राशि), धन कर, पूंजीगत लाभ कर (शेयरों या अन्य निवेशों के शेयर से लाभ) का ख्याल रखते हैं, आदि।
सीमा शुल्क और Excise अधिकारियों के साथ-साथ गुड्स एंड सर्विस टैक्स अधिकारी सरकार के अन्य Indirect tax अर्जन का ध्यान रखते हैं जिसमें जीएसटी, शराब और तंबाकू पर उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क, डीजल और पेट्रोल पर कर आदि शामिल हैं। आयकर अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं कि प्रत्येक व्यक्ति, कंपनी और अन्य कर-भुगतान करने वाली संस्थाएं आयकर कानूनों, नियमों और विनियमों का पालन करें और उनका पालन करें। वे यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक कर-भुगतान करने वाला व्यक्ति या संस्था वास्तविक कमाई, संपत्ति और देनदारियों की घोषणा करें और उचित करों का सही भुगतान करें। उनके पास कर कानूनों को लागू करने और कानूनों के उल्लंघन की जांच करने की शक्ति है।
How to become income tax inspector | इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?
आयकर अधिकारी बनने के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित SSC CGL परीक्षा देना होगा, इस एसएससी सीजीएल भर्ती प्रक्रिया के तहत सबसे प्रसिद्ध और सम्मानजनक पदों में से एक है इनकम टैक्स इंस्पेरक्टर. यह Central Board of Direct Taxes (CBDT) में Group-C का पोस्ट है. इस परीक्षा में पास होने के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर बन जाते है कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हर साल आयकर अधिकारी बनने के लिए फॉर्म भरे जाते है और परीक्षा ली जाती है।
वैसे तो आप SSC स्टेनोग्राफर, CHSL, MTS आदि अलग अलग एग्जाम दे कर भी प्रमोशन के बाद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन सकते है वही टैक्स अस्सिटेंट ज्वाइन करने के बाद दो प्रमोशन मिलने से income Tax Inspector बन जाते है लेकिन अगर आप डायरेक्ट इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना चाहते है तो SSC CGL का एग्जाम डायरेक्ट income Tax Inspector के लिए भी दे सकते है
Job Profile of Income Tax Inspector
इनकम टैक्स ऑफिसर की नौकरी में डेस्क और फील्ड दोनों तरह के काम करने होते हैं। जो की काम की जिम्मेदारी और पोस्ट पर निर्भर करता है इनकम टैक्स विभाग में नौकरी के लिए दो अलग-अलग विभाग हैं
- Assessment Department- इस डिपार्टमेंट में काम करने वाले ऑफिसर इनकम टैक्स से संबंधित सभी डेस्क जॉब को देखते । इसके आलावा टेक्स्ट रिफंड के दावों, टीडीएस, इनकम टैक्स चोरी की शिकायतों आदि को भी देखना होता है।
- Non-Assessment Department- इस डिपाटमेंट में छापेमारी वाली टीम शामिल होती है। इस नॉन-असेसमेंट डिपार्टमेंट का काम पूरी तरह से एक फील्ड वर्क है जिसके कारण इस टीम में शामिल ऑफिसर को अतिरिक्त घंटों तक काम करना पड़ता है
इनकम टैक्स ऑफिसर बननें के लिए शैक्षिक योग्यता । Educational qualification
Income Tax Officer बनने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CGL (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) का फॉर्म भरना होना होगा जिसके लिए परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संसथान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है।
उम्र सीमा
Income Tax Inspector बनने के लिए उम्र अधिकतम 30 साल होनी चाहिए वही टैक्स असिस्टेंट की बात करे तो इसके लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल होनी चाहिए
उम्र सीमा में छूट:-
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए जब आवेदन करते है उस समय सभी वर्गों की उम्र सीमा अलग-अलग रखी गई है। SSC CGL Exam में SC/ ST वर्ग के परीक्षार्थियों को 5 साल, OBC परीक्षार्थियों को 3 साल तथा पीडब्लूडी (PWD) वर्ग के परीक्षार्थियों को 10 साल की छूट दी जाती है ज्यादा जानकारी के लिए नीचे गए टेबल तो देखे:-
Code No | Category | Age relaxation permissible beyond the upper age limit |
01 | SC/ST | 5 years |
02 | OBC | 3 years |
03 | PwD (Unreserved) | 10 years |
04 | PwD (OBC) | 13 years |
05 | PwD (SC/ST) | 15 years |
06 | Ex-Servicemen (ESM) | 3 years after deduction of the military service rendered from the actual age as on the closing date. |
08 | Defence Personnel disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence thereof | 3 years |
09 | Defence Personnel disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence thereof (SC/ST) | 8 years |
चयन प्रक्रिया
इनकम टैक्स ऑफिस की परीक्षा (SSC CGL Exam) चार चरणों में होती है:-
- SSC CGL Tier 1 (Prelims) :- Income Tax Officer के लिए सबसे Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा) देनी पड़ती है
- CGL Tier 2 (Mains): प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा देनी होती है
- SSC CGL Tier 3 (Descriptive Test) अंत में Tier-III: Pen and Paper Mode (Descriptive paper) होता है जिसे पास करने के बाद Income Tax Inspector बन जाते है
- CGL Tier 4 – यह इनकम टैक्स इंस्पेरक्टर के लिए जरुरी नहीं है
- PM Kisan ekyc 2024- know complete information in New process
- Jalsa Full Movie Download Review 1080p 720p 480p
- India Skills Competition Bihar के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 2
- Mobile PDF Makers : मोबाइल से स्कैन कर मोबाइल से ही पीडीऍफ़ फाइल बनाये
- Bihar Janta Darbar 2024 : बिहार जनता दरबार ऑनलाइन आवेदन शुरू
SSC CGLपरीक्षा नीचे दिए गए चार स्तरों के अनुसार आयोजित की जाएगी:
- Tier-I: Computer Based Examination
- Tier-II: Computer Based Examination
- Tier-III: Pen and Paper Mode (Descriptive paper)
- Tier-IV: Computer Proficiency Test/ Data Entry Skill Test (wherever applicable).
Income Tax Inspector बनने के लिए तीन अलग-अलग चरणों में परीक्षा देना होता है। जिसमें सबसे पहले CGL Tier 1 Preliminary Exam यानी प्रारंभिक परीक्षा देना होता है। उसके बाद CGL Tier 2 Mains Exam यानि की मुख्य परीक्षा आता है और आखरी तीसरे चरण में Tier-III: Pen and Paper Mode (Descriptive paper) होता है तीनो स्टेज को पूरा करने के बाद आप Income Tax Inspector के लिए चुने जायेंगे . इनकम टैक्स इंस्पेक्टर या टैक्सेशन पोस्ट के लिए कोई इंटरव्यू या फिजिकल टेस्ट नहीं होता है
Also Read…
Virupaksha Download Movie [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
पत्रकार कैसे बनें | खेल पत्रकार कैसे बने? |
BDO Officer kaise bane? | डॉक्टर कैसे बने? |
इंजीनियर कैसे बने? | कोडिंग क्या होता है? |
एनर्जी मैनेजमेंट कोर्स कैसे करे? | एक्टर एक्ट्रेसेस कैसे बने? |
SSC CGL Exam Pattern
Tier | Type | Mode |
Tier – I | Objective Multiple Choice | Computer Based (online) |
Tier – II | Objective Multiple Choice | Computer Based (online) |
Tier – III | Descriptive Paper in English/Hindi | Pen and Paper mode |
Tier – IV | Skill Test/Computer Proficiency Test | Wherever Applicable |
SSC CGL Tier-I Exam Pattern
SSC CGL Tier-I परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 मार्क्स कटा जाता है। कोई भी sectional cut off नहीं होता हैइसके अलावा यदि किसी परीक्षार्थी द्वारा प्रश्न को खाली छोड़ दिया जाता है तो कोई अंक नहीं कटता है।
S No. | Sections | No. of Questions | Total Marks |
1 | General Intelligence and Reasoning | 25 | 50 |
2 | General Awareness | 25 | 50 |
3 | Quantitative Aptitude | 25 | 50 |
4 | English Comprehension | 25 | 50 |
Total | 100 questions | 200 Marks |
टियर- I में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल चॉइस होते है, प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होता है. इंग्लिश पेपर को छोड़ कर. इस SSC CGL Tier-I परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है
SSC CGL Tier-II Exam Pattern
SSC CGL Tier-II के पेपर- II (अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन) में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 और पेपर- I, पेपर- III और पेपर- IV में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक कटा जाता है। टियर- II परीक्षा में भी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल चॉइस होते है, प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होता है.
Serial No. | Papers | No. of Questions | Total Marks | Time Allotted |
1 | Paper-I: Quantitative Ability | 100 | 200 | 2 hours |
2 | Paper-II: English Language and Comprehension | 200 | 200 | 2 hours |
3 | Paper-III: Statistics | 100 | 200 | 2 hours |
4 | Paper-IV: General Studies (Finance and Economics) | 100 | 200 | 2 hours |
SSC CGL Tier-III Exam Pattern
SSC CGL Tier-3 का यह पेपर Descriptive Test होता है पेपर अंग्रेजी/हिंदी में होगा और 100 अंकों का होगा। जो की 60 मिनट में पूरा करना होगा। इसमें एक लेटर और एक Essay लिखना होता है Qualifying मार्क्स 33 होता है जो की कम से कम लाना ही होगा नहीं तो फ़ैल हो जायेंगे. वैसे इसका भी marks भी जुड़ते है इसलिए जितना ज्यादा हो उतना नंबर लाये
Subject | Marks | Time |
---|---|---|
Descriptive Paper in English/Hindi (Writing of Essay, Precis, Letter, Application, etc.) | 100 marks | 1 hour or 60 minutes |
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए टियर- I और टियर- II और टियर- III को मिलकर 700 नंबर में देखा जायेगा की आपका कितना नंबर आया है उसके बाद cut-off के हिसाब से अगर आपके नंबर आता है तो आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए चुन लिए जाते है और आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन जाते है
SSC CGL Tier-IV Exam Pattern
SSC CGL टियर -4 परीक्षा एक कंप्यूटर स्किल टेस्ट है। यह दो चरणों में आयोजित किया जाएगा:
- Computer Proficiency Test (CPT)
- Data Entry Skill Test (DEST)
SSC CGL Tier-IV इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद के लिए CPT या DEST Mandatory नहीं है लेकिन अगर आप चाहे तो दे सकते है. वैसे बाकि बहुत सारे पद के लिए जरुरी होता है Income tax assistant पद के लिए Computer Proficiency Test (CPT) और Data Entry Skill Test (DEST) जरुरी होता है
DEST: उम्मीदवारों को अंग्रेजी में कंप्यूटर पर 15 मिनट में 2000 शब्द टाइप करना आवश्यक है। यह परीक्षा एक उम्मीदवार के लेखन कौशल की जांच करने के लिए आयोजित की जाती है। यह सिर्फ qualifying पेपर होता है इसका कोई नंबर नहीं जुड़ता है
CPT: वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और स्लाइड्स को बनने में एक उम्मीदवार की proficiency की जांच करने के लिए CPT Test लिया जाता है।
आपके जनकारी के लिए बता दू Tier-IV के समय ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है साथ ही Post Preference भी भरना होता है जिसके बाद फाइनल Cut-off लिस्ट Post Wise आ जाता है और इस फाइनल Cut-off लिस्ट में नाम होने के बाद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर या आयकर अधिकारी बन जाते है.
Game Developer Kaise Bane Hindi
इनकम टैक्स इंस्पेक्ट सैलेरी | income tax inspector salary
एक इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलेरी कुछ इस तरह होता है
- Pay Scale – 9300-34800
- Grade Pay – 4600
- Initial Pay – 9300
- Total Pay – 13900
अगर In-hand salary की बात करे तो HRA , TA , DA इत्यादि मिलाकर 55000 से ज्यादा दिया जाता है
Income Tax officer – Career Growth & Promotions
Tax Assistant बनने के बाद Senior Tax Assistant बन जाते है उसी तरीके से Senior Tax Assistant बनने के बाद Income Tax Inspector बन जाते है आप चाहे तो डायरेक्ट Income Tax Inspector SSC CGL का Exam दे कर भी बन जाते है इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के बाद Income Tax Officer (ITO) बन जाते है जो की group B में Gazetted post होता है उसके बाद Assistant Commissioner, Deputy Commissioner, Joint Commissioner, Additional Commissioner और अंत में Commissioner of Income tax के पोस्ट तक पहुंच जाते है अगर बात करे कितने साल में प्रोमोशन मिलता है तो यह अलग अलग zone में अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग समय लगता है
Promotion निम्नानुसार समझा जा सकता है:
इस पोस्ट में हमने आपको बताया की Income Tax Inspector या Income Tax Officer (आयकर अधिकारी ) कैसे बनें? और Income Tax Officer कितने प्रकार के होते हैं हमें उम्मीद है की Income Tax Officer के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गया होगा अगर Income Tax Inspector या Income Tax Officer कैसे बने पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।