गार्गी पुरस्कार आवेदन 2021 को अब ऑनलाइन कर दिया है। अब छात्र घर बैठे gargi puraskar online form आवेदन कर सकते है जिसके लिए विद्यार्धी को कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी । इस गार्गी पुरस्कार योजना के तहत राजस्थान सरकार के द्वारा छात्र – छात्रा को छात्रवृति प्रदान किया जाता है । इस योजना में 10वी और 12वी के छात्र आवेदन कर सकते है। अगर आप इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पता चल पाए की गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान क्या है और गार्गी पुरस्कार में कितने रुपए मिलते हैं इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते है सभी जानकारी नीचे पढ़ने को मिल जाए।
Gargi Puraskar yojna में राजस्थान राज्य के वैसे छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो माध्यमिक स्तर (HIGH SCHOOL ) और इंटरमीडिएट स्तर( INTERMEDIATE ) में 75% या उससे से अधिक अंक प्राप्त किये हो। ऐसे सभी छात्र को राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा छात्रवृति प्रदान की जाएगी। 10वी पास विद्यार्धी को 3,000 रूपए की मदद और 12वी पास विद्यार्धी को 5000 रूपए की मदद राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को 10वी पास करने के बाद छात्र को 11 वी में प्रवेश लेने अनिवार्य है। अगर कोई छात्र 11 वी में प्रवेश नहीं लेता है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पायेगा।
IMPORTANT POINT OF GAARGI YOJANA
SCHEME NAME | Gargi Puraskar Scheme 2023 |
STARTED BY | GOVERNMENT OF RAJASTHAN |
BENEFICIARY | STUDENT OF 10 & 12 CLASS |
AMOUNT GIVEN | 3000 Rupees For 10th Pass Girl, 5000 Rupees For 12th Pass Girl |
OFFICIAL WEBSITE | http://rajsanskrit.nic.in/ |
Helpline Number- | 0141-2704357 |
Email Id- | [email protected] |
गार्गी पुरस्कार योजना का शुभारम्भ
पिछले कई सालो से गार्गी पुरस्कार योजना से कई छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा चुकी है। इस साल भी गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू हो गया है। धनराशि छात्रों के बैंक अकाउंट में शिक्षा फाउंडेशन द्वारा भेजा जाता है। इस गार्गी पुरस्कार योजना में आवेदन करने के लिए ई मित्र या शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर आवेदन कर सकते है।
- हर साल गार्गी योजना की धनराशि को बसंत पंचमी के दिन छात्रों के बैंक अकाउंट में डालते है।
गार्गी पुरस्कार योजना का उद्देश्य
गार्गी पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाना है राजस्थान में 10वी के बाद ज्यादातर लड़की आगे की पढ़ाई नहीं करती है। क्योकि लोग लड़का और लड़की में भेद भाव करते है। इसलिए उन्हें दसवीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं करवाते है। जिसके कारण वो उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है लडकियो को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए राज्य सरकार ने इस पुरस्कार योजना का शुरू किया है। इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को जारी रखना और लोगो के मन से इस भेद भाव को खत्म करना है। जिससे लड़की भी शिक्षित हो कर आत्मनिर्भर और सशक्त बना सके।
- gargi puraskar गार्गी पुरस्कार योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन स्टेटस
- Gulmohar Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- CDS Exam Syllabus and Pattern 2023 – सीडीएस परीक्षा सिलेबस और पैटर्न
- House Party Download 2023 [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Movie Review
- Taj Divided By Blood Download 360P, 480P, 720P, & 1080P Film Review
- The Night Manager Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] web series Review
- M3GAN Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
- Pathaan Full Movie Download 300MB, 700MB and 720p Review
- Farzi Web series Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] OTT Review
- Taaza Khabar Web Series Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
Gargi Puraskar Yojana Benefits
- इस गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ राजस्थान के शिक्षा बोर्ड में पढ़ रही छात्रा को दिया जाता है ।
- इसमें 10वी की छात्रा को 3000 रूपए की आर्थिक सहयता राशि दी जाती है।
- 12वी की छात्रा को 5000 रूपए की आर्थिक सहयता राशि दी जाती है।
- इससे समाज में लड़का – लड़की के प्रति भेद भाव कम होगी।
- इससे लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा।
गार्गी पुरस्कार योजना जरुरी जानकारी
- आवेदन फॉर्म में छात्रा की सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी।
- बैंक खाता का विवरण छात्रा का देना होगा
- बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी अपलोड करनी होगी, बैंक पासबुक में छात्रा का नाम होना अनिवार्य है।
- हाई स्कूल और 12th की मार्क शीट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी ।
- सभी जानकारी को इंग्लिश में भरना होगा।
- इसका लाभ सिर्फ लड़की को ही दिया जाता है।
- आवेदिका के 10 वी तथा 12 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % या इससे अधिक अंक प्राप्त होना जरुरी है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी सूची में यदि बालिका का नाम नही है तथा उसके प्राप्तांक 75 प्रतिशत या इससे अधिक है तो ऐसी बालिकाओं को सम्बधित जि.शि.अ. (मुख्यालय) के माध्य से प्रार्थना पत्र इस कार्यालय को भेजना होगा।
आवेदन पत्र में संबंध में यदि कोई समस्या हो तो संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ___(CBEO)कार्यालय में सम्पर्क करें।
जिन बालिकाओं के स्कूल शो नही हो रहे है उस स्कूल को RTE PORTAL पर रजिस्ट्रर करवाना होगा। रजिस्ट्रर करवाने का कार्य विद्यालय द्वारा करवाया जाना है।
बैक खाता बालिका के नाम से या सयुक्त खाता होने की स्थिति में बालिका का नाम उस खाते में ही होना अनिवार्य है अन्यथा फार्म निरस्त कर दिया जायेगा।
गार्गी पुरस्कार योजना के लिए जरुरी कागजात
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यदि छात्रा वर्तमान में 11th कक्षा मे राजकीय विद्यालयों के अलावा किसी निजी विद्यालय अथवा अन्य विद्यालय/संस्थान में पढ़ रहे है, तो शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी में अपलोड करनी होगी जिसकी साइज 100 KB से कम तथा फॉर्मेट .jpg या .Png होना चाहिए ।
रद्द किए गए बैंक खाता चेक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की Soft कॉपी जिस पर बैंक का खाता नंबर IFSC Code आदि होना चाहिए, इसकी साइज 100 KB से कम वही .jpg या .Png फॉर्मेट में होना चाहिए ।
गार्गी पुरस्कार ऑनलाइन आवेदन के समय छात्रा के पास, अभ्यर्थी का आधार कार्ड या जन-आधार होना चाहिए जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो | यदि छात्रा का नाम एवं जन्म दिनांक आधार या जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना आधार या जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें
आवेदन के समय छात्र का बैंक खाता विवरण हो साथ ही यह भी आवश्यक है की बैंक खाता छात्र के नाम से ही हो
आवेदन करने हेतु अंक तालिका में अंकित नाम एवं जन्म दिनांक के अनुरूप ही उक्त विवरण आधार कार्ड या जन-आधार कार्ड में अंकित होना अनिवार्य है यदि इनमें भिन्नता है तो आधार/जन-आधार कार्ड में अंकतालिका के अनुसार संशोधन करवाये जाने उपरान्त ही आवेदन किया जा सकेगा।
बिहार जमीन सर्वे 2023 ऑनलाइन फॉर्म – Bihar Jamin Survey Form PDF
सीनियर वर्ग चयन प्रक्रिया
- जिन छात्राओ के 75 % से अधिक अंक प्रताप किये हो उनका डाटा बालिका शिक्षा फाउंडेशन को भेज दिया जाता ह।
- इसके उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा हर साल बालिकाओ को बसंत पंचमी के दिन प्रोत्साहन राशि को प्रदान किया जाता है।
- स्थान का चुनाव विभाग के द्वारा किया जाता है
- जिला के शिक्षा अधिकारी चयनित बालिकाओ को स्थान की जानकारीं प्रदान करते है।
- बालिकाओ से एक फॉर्म भरवाया जाता है इस फॉर्म को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से प्रमाण्ति करना पड़ता है। प्रमाणित करने के बाद फॉर्म को जिला शिक्षा अधिकारी के पास जमा कराना पड़ता है।
- प्रोत्साहन राशि को किस्तों में छात्रा के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है।
- पहली क़िस्त उन छात्रों को दिया जाता है जिन्होंने 75 % से अधिक अंक प्राप्त किये हो। और वे अपनी पढाई जारी रखी हो।
- दूसरी क़िस्त उनको दी जाती है जिन्होंने कनिष्ठ उपाध्याय में अध्ययनरत रहती है
जूनियर वर्ग चयन प्रक्रिया
- जूनियर वर्ग के लिए पत्र संस्कृत शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित अष्टम बोर्ड परीक्षा की छात्रा को दिया जाता है।
- यह पुरस्कार उस छात्रा को दिया जायेगा जिसने पंचायत और जिला स्तर पर अधिक अंक प्राप्त किये हो।
- इसके बाद बालिका शिक्षा फाउंडेशन छात्रों का परीक्षण करेगी।
- परीक्षण लेने के बाद बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा कुछ छात्रों को चिन्हित किया जाता है ।
- इसके बाद चिन्हित छात्रों को पुरस्कार राशि जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी जाएगी।
- जिला अधिकारी इस राशि को वितरित करेंगे।
UTS APP से जेनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट या मासिक पास खुद से बुक करे
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- गार्गी पुरस्कार आवेदन 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट www.rajsanskrit.nic.in पर आ जाये। इस वेबसाइट पर जाने के बाद award का ऑप्शन मिल जायेगा, जिस पर क्लिक करे।
- इसके बाद सावधानी पूर्वक गार्गी पुरस्कार से संबंधित गाइडलाइन्स को ध्यान से पढ़े ।
- Gargi Puraskar Application के ऑप्शन पर क्लिक करने पर PDF ओपन हो जाएगी
- इसको डाउनलोड कर ले और प्रिंट निकल ले।
- इसमें पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरकर सम्बंधित विभाग में जमा कर दें ।
गार्गी पुरस्कार ऑनलाइन आवेदन
- गार्गी पुरस्कार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ऑफिसियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/BSF/Index.aspx को ओपन करे जिसके बाद गार्गी पुरस्कार के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आवेदन पर क्लिक करे।
- अब इसमें पूछे गयी सभी जानकारी को सही से भरे जैसे नाम, माता का नाम, सत्र, रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि।
- सभी जरुरी दस्तावेज को संगलन कर दे।
संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र
- शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर ले।
- गार्गी पुरुस्कार पर क्लिक करे। इसके आवेदन करे पर क्लिक करे।
- इस पश्च्यात एक नया पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ पर आपको संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र के लिंक पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद प्रमाण पत्र खुल कर आजायेगा।
- इसे डाउनलोड कर ले।
गार्गी पुरस्कार आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें
जिन बालिकाओ का gargi puraskar आवेदन पत्र , ACCOUNT NO/SCHOOL आदि गलत भरे जाने के कारण जिसके कारण आवेदन पत्र APPROVED नही हुआ है तो ऐसी स्थिति में आवेदन की स्थिति/ UPDATE पर जाकर UPDATE कर सकते है।
आवेदन पत्र के अंत में यदि PENDING आ रहा है तो CBEO द्वारा वैरीफाई(जांच) करने के बाद PENDING हटकर उसके स्थान पर APPROVED/REJECT हो जायेगा।