Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Reading: NIFT Entrance Exam 2024 निफ्ट प्रवेश परीक्षा क्या है? सभी जानकारी जानें
Share

Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

Search
  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Follow US
Vijay Solutions > Education > NIFT Entrance Exam 2024 निफ्ट प्रवेश परीक्षा क्या है? सभी जानकारी जानें

NIFT Entrance Exam 2024 निफ्ट प्रवेश परीक्षा क्या है? सभी जानकारी जानें

28/01/2024

NIFT Entrance Exam : देश के प्रमुख संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए प्रवेश सूचना जारी की है जो फैशन डिजाइन और तकनीकी शिक्षा प्रदान करते हैं। निफ्ट में प्रवेश पाना उन लोगों के लिए पहली पसंद है जो फैशन उद्योग में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं। यदि आपको फैशन ट्रेंड्स, स्केचिंग और डिजाइनिंग में दिलचस्पी है, तो निफ्ट के स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ आप अपने भविष्य की बुनियाद तैयार कर सकते हैं।

Contents
निफ्ट प्रवेश परीक्षा क्या है (What is NIFT Entrance Exam in Hindi)निफ्ट प्रवेश परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता (NIFT Exam Eligibility)निफ्ट प्रवेश परीक्षा आयु सीमा:सीटों का आरक्षणनिफ्ट प्रवेश परीक्षा कोर्सजफैशन डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी कोर्स लिस्टबैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस)बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक)मास्टर प्रोग्राम:निफ्ट प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम (NIFT Exam Syllabus)General Ability Test– GAT (जनरल एबिलिटी टेस्ट )Creative Ability Test–CAT (क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट-सीएटी)Situation Test (सिचुएशन टेस्ट)NIFT Exam चयन प्रकियाNIFT Colleges ListNIFT Total SeatsNIFT Course Fee | निफ्ट प्रवेश परीक्षा फीसनिफ्ट प्रवेश परीक्षा फीस“निफ्ट में आवेदन कैसे करें:फैशन इंडस्ट्री में भविष्यHow can I apply for the NIFT entrance exam?What is the last date to apply for the NIFT entrance exam?Where will the NIFT entrance test be conducted?When is the NIFT entrance examination scheduled?What are the different courses offered by NIFT for which I can apply?Are the questions in the written exam available in multiple languages?

फैशन टेक्नोलॉजी का कोर्स करने के लिए देश के शीर्ष संस्थानों में शुमार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ((National Institute of Fashion Technology Entrance Examination- NIFT) का प्रवेश परीक्षा देना होगा. आगे में आपको बताऊंगा की निफ्ट प्रवेश परीक्षा (NIFT Entrance Exam) क्या है, कौन कौन निफ्ट का फॉर्म भर सकता है. निफ्ट परीक्षा के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता चाहिए और निफ्ट एग्जाम सिलेबस ( पाठ्यक्रम) क्या है बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स क्या है इस पोस्ट में सभी जनकारी मिल जायेगा तो ध्यान से पढ़े.

डिजाइनिंग एक विस्तृत इंडस्ट्री है. इसके लिए बारहवीं के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइन/ लैदर डिजाइन/ एसेसरी डिजाइन/फुटवियर डिजाइन एवं प्रोडक्शन/ लेदर गुड्स एवं एसेसरीज डिजाइन/ टैक्सटाइल डिजाइन/निटवेअर डिजाइन/फैशन कम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स कर सकते है है. अगर आपको डिजाइनिंग करना पसंद है और आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में बताऊंगा की कैसे आप फैशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र अपना करियर बना सकते है।

निफ्ट प्रवेश परीक्षा क्या है (What is NIFT Entrance Exam in Hindi)

निफ्ट परीक्षा (NIFT) Entrance Exam) एक राष्ट्रीय स्तर परीक्षा है  नेफ्ट का फुल फॉर्म नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जामिनेशन है जो देश के विभिन्न राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थानों में डिप्लोमा, डिग्री तथा पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा लेती है यह निफ्ट फैशन के क्षेत्र में फैशन टेक्नोलॉजी ,फैशन डिजाइन, प्रबंधन और वस्त्र निर्माण में शिक्षा प्रदान करने की सर्वश्रेष्ठ संस्थान है, जो मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल्स, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त है

NIFT को 1986 में कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन स्थापित किया गया था, जो निफ्ट अधिनियम 2006 द्वारा शासित एक सांविधिक संस्थान है। वर्तमान में, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना, गांधीनगर , हैदराबाद, भुवनेश्वर, कांगड़ा, कन्नूर, भोपाल, शिलॉन्ग, जोधपुर, पंचकूला, श्रीनगर, कोलकाताऔर अन्य को मिलाकर पूरे देश में निफ्ट के 17 परिसर हैं। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 20 डिज़ाइन कॉलेजों की सूची में स्थान पाने वाला भारत का एकमात्र डिज़ाइन संस्थान है।

Also Read… प्रोडक्ट डिजाइनिंग कोर्स कर प्रोडक्ट डिज़ाइनर कैसे बनें | Product Designing Courses

फुटवियर डिजाइनर कैसे बनें? और फुटवियर (footwear) डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें?

निफ्ट प्रवेश परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता (NIFT Exam Eligibility)

बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस) के लिए किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी है. बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स के साथ 12वीं पास या इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच में तीन या चार वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. मास्टर ऑफ डिजाइन एवं मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट के लिए किसी भी विषय में अंडरग्रेजुएट डिग्री या निफ्ट/एनआइडी से न्यूनतम तीन वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा होना जरूरी है.

कोर्सेयोग्यता

बैचलर ऑफ डिजाइन (बी.डेस प्रोग्राम)
(फैशन डिजाइन/ लेदर डिजाइन/
एसेसरीज डिजाइन/
टेक्सटाइल डिजाइन/निट. वियर डिजाइन/
फैशन कम्यूनिकेशन)
12वीं पास
बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रोग्राम
फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स के साथ 12वीं पास
या
इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच में तीन या चार वर्षीय डिप्लोमा
मास्टर ऑफ डिजाइन एवं मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट
अंडरग्रेजुएट डिग्री
या
निफ्ट/एनआइडी से न्यूनतम तीन वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा

निफ्ट के एंट्रेंस परीक्षा में भाग लेने के लिए:

  1. बीडेस के लिए: किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास अभ्यर्थी बैचलर ऑफ डिजाइन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।
  2. बीएफटेक के लिए: इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  3. मास्टर ऑफ डिजाइन और मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट के लिए: इन कोर्सेज के लिए किसी भी विषय में अंडरग्रेजुएट डिग्री या निफ्ट/एनआईडी से न्यूनतम तीन वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए।
  4. मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के लिए: इस प्रोग्राम के लिए बीई/बीटेक या निफ्ट से ही बीएफटेक होना जरूरी है।”

निफ्ट प्रवेश परीक्षा आयु सीमा:

बैचलर कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग (पी.डब्ल्यु.डी.) उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाती है. मास्टर प्रोग्राम्स के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

सीटों का आरक्षण

एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी.(नॉन-कीमीलेयर)/सामान्य-ई. डब्ल्यु.एस./दिव्यांगजन (पी.डब्ल्यु.डी)/विदेशी नागरिक/सार्क/एन. आर.आई/ओ.सी.आई/राज्य अधिवास, प्रत्येक प्रोग्राम हेतु सीटों का आरक्षण निम्नानुसार है

एस.सी15%
एस.टी.7.5%
ओ.बी.सी.(नॉन-कीमीलेयर) 27%
सामान्य-ई.डब्ल्यु.एस.10%
दिव्यांगजन (पी.डब्ल्यु.डी)5%
निफ्ट परीक्षा में सीटों का आरक्षण

निफ्ट प्रवेश परीक्षा कोर्सज

NIFT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से यूजी और पीजी कोर्स में है प्रवेश का मौका मिलता है जिसमे बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस), बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक) और मास्टर कोर्स शामिल है.

फैशन डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी कोर्स लिस्ट

  1. बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस): यह एक चार वर्षीय बैचलर कोर्स है। इसमें छात्रों के पास फैशन कम्युनिकेशन, एसेसरी डिजाइन, फैशन डिजाइन, निटवेअर डिजाइन, लेदर डिजाइन, या टेक्सटाइल डिजाइन में से किसी एक विषय में बीडेस करने का विकल्प होता है।
  2. बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक): निफ्ट अपैरल प्रोडक्शन में एक चार वर्षीय बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स प्रदान करता है।
  3. मास्टर प्रोग्राम्स: इस संस्थान में मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स भी संचालित किए जाते हैं।”

बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस)

फैशन डिजाइन, लैदर डिजाइन, ऐसेसरी डिजाइन, टैक्सटाइल डिजाइन, निटवेअर डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस) कोर्स कर सकते हैं.

  • फैशन डिजाइन,
  • लैदर डिजाइन
  • ऐसेसरी डिजाइन
  • टैक्सटाइल डिजाइन
  • निटवेअर डिजाइन
  • फैशन कम्युनिकेशन

बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक)

निफ्ट अपेरल प्रोडक्शन में बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स भी कर सकते हैं.

  • अपेरल प्रोडक्शन

मास्टर प्रोग्राम:

इस संस्थान से मास्टर ऑफ डिजाइन, फैशन मैनेजमेंट, फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स भी कर सकते हैं.

1.मास्टर ऑफ डिजाइन
2.मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट
3.मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी

निफ्ट प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम (NIFT Exam Syllabus)

बीडेस में प्रवेश के लिए जनरल एबिलिटी टेस्ट (गैट) एवं क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (कैट) लिया जाता है जनरल एबिलिटी टेस्ट (गैट) में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, केस स्टडी, कम्युनिकेशन एबिलिटी, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, एनालिटिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं करेंट अफेयर्स के सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते है वही क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (कैट) में क्रिएटिविटी क्षमता परीक्षण से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है .बीएफटेक के लिए जनरल एबिलिटी टेस्ट देना होता है. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का सिचुएशन टेस्ट लिया जाता है . इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होता है जिसके लिए प्रत्येक गलत जबाब के लिए 0.25 अंक कटा जाता है।

General Ability Test– GAT (जनरल एबिलिटी टेस्ट )

जनरल एबिलिटी टेस्ट (गैट) में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, केस स्टडी, कम्युनिकेशन एबिलिटी, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, एनालिटिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं करेंट अफेयर्स के सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते है

Creative Ability Test–CAT (क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट-सीएटी)

यह परीक्षा उम्मीदवार की अवधारणा विकास और डिजाइन क्षमता में सहज क्षमता और अवलोकन की शक्ति को परखने के लिए लिया जाता है। क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (कैट) में क्रिएटिविटी क्षमता परीक्षण से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है मतलब की उम्मीदवार के क्रिएटिविटी स्किल जाँचा जाता है। ‌जिससे छात्र की डिजाइन टैलेंट की पता चल सके। इस क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट-सीएटी टेस्ट में छात्रों को ड्राइंग की कला का उपयोग करते हुए क्रिएटिविटी दिखानी होती है। ‌

निफ्ट प्रवेश परीक्षा नमूना पत्रों

Situation Test (सिचुएशन टेस्ट)

इस सिचुएशन टेस्ट में कोई भी सिचुएशन दे कर उम्मीदवार द्वारा एक प्रेजेंटेशन मॉडल बनने को कहा जाता है।

What-is-NIFT-Entrance-Exam-in-Hindi-फैशन टेक्नोलॉजी

NIFT Exam चयन प्रकिया

इस निफ्ट परीक्षा में सभी पात्र उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया अलग-अलग है जो नीचे सूचीबद्ध दिया गया है :

  • सभी कोर्सेज के लिए: अभ्यर्थियों को पहले एक लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें उनके ज्ञान, कौशल, और योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • बी.डिजाइन : यू.जी. डिजाइन प्रोग्रामों के लिए उम्मीदवारों हेतु, चयन प्रकिया में एक लिखित परीक्षा लिया जाता है जिसमें किएटिव एबिलिटी टेस्ट(कैट) तथा जनरल एबिलिटी टेस्ट(गैट) शामिल होते हैं, GAT में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, कम्युनिकेशन एबिलिटी, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, एनालिटिकल और लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर केंद्रित 100 प्रश्न होते हैं। CAT में रचनात्मक क्षमता की जांच की जाती है। इसके बाद लिखित परीक्षा के सूचीबद्ध उम्मीदवारों का सिचुएशन टेस्ट लिया जाता है।
  • बी.एफ.टेक. : यू.जी. फैशन प्रौद्योगिकी प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों हेतु, चयन प्रकिया में भी एक लिखित परीक्षा लिया जाता है जिसमें जनरल एबिलिटी टेस्ट (गैट) शामिल है।
  • एम. डिजाइन : पी.जी. डिजाइन प्रोग्रामों के लिए उम्मीदवारों हेतु, चयन प्रकिया में भी एक लिखित परीक्षा लिया जाता है जिसमें किएटिव एबिलिटी टेस्ट (कैट) तथा जनरल एबिलिटी टेस्ट (गैट) शामिल होते हैं, इसके बाद लिखित परीक्षा के सूचीबद्ध उम्मीदवारों का समूह चर्चा तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार (जी.डी./पी.आई) लिया जाता है।
  • एम.एफ.एम. : एम.एफ.एम. प्रोग्रामों के लिए, चयन प्रकिया में एक लिखित परीक्षा होती है जिसमें जनरल एबिलिटी टेस्ट (गैट) शामिल होता है, इसके बाद लिखित परीक्षा के सूचीबद्ध उम्मीदवारों का समूह चर्चा तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार (जी.डी./पी.आई) लिया जाता है।
  • एम.एफ.टेक. : एम.एफ.टेक. प्रोग्रामों के लिए, चयन प्रकिया में एक लिखित परीक्षा होती है जिसमें जनरल एबिलिटी टेस्ट (गैट) शामिल होता है, इसके बाद लिखित परीक्षा के सूचीबद्ध उम्मीदवारों का समूह चर्चा तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार (जी.डी./पी.आई) लिया जाता है।

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का सिचुएशन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, और पर्सनल इंटरव्यू द्वारा अंतिम मूल्यांकन किया जाता है। सीटों की संख्या सीमित होने के कारण, प्रतियोगिता काफी कड़ी होती है। कोर्स के अनुसार टेस्ट के पैटर्न एवं पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध होती है।”

NIFT Colleges List

1.निफ्ट न्यू दिल्लीNIFT New Delhi
2.निफ्ट  हैदराबादNIFT Hyderabad
3.निफ्ट  शिलांग NIFT Shillong
4.निफ्ट  चेन्नईNIFT Chennai
5.निफ्ट  पटनाNIFT Patna
6.निफ्ट नवी मुंबईNIFT Navi Mumbai
7.निफ्ट  गांधीनगरNIFT Gandhinagar
8.निफ्ट  कोलकाताNIFT Kolkata
9.निफ्ट  भुवनेश्वरNIFT Bhubaneswar
10.निफ्ट  रायबरेली उत्तर प्रदेशNIFT Raebareli Uttar Pradesh
11.निफ्ट बेंगलुरुNIFT Bengaluru
12.निफ्ट  कांगड़ा हिमाचल प्रदेशNIFT Kangra Himachal Pradesh
13.निफ्ट  श्रीनगरNIFT Srinagar
14.निफ्ट भोपालNIFT Bhopal
15.निफ्ट  कन्नूर केरलाNIFT Kannur Kerala
16निफ्ट जोधपुरनिफ्ट जोधपुर
17निफ्ट पंचकूलाNIFT Panchkula
NIFT-Colleges-List-फैशन-टेक्नोलॉजी

NIFT Total Seats

S.NoProgrammesTotal
1बेंगलुरु265
2भोपाल90
3चेन्नई265
4गांधीनगर205
5हैदराबाद210
6कन्नूर210
7कोलकाता240
8मुंबई240
9नई दिल्ली295
10पटना180
11रेबार्ची (Raebarchi)150
12शिल्लोंग (Shillong)90
13काँगड़ा150
14जोधपुर180
15भुबनेश्वर180
16श्रीनगर60
17Total Seats3010

NIFT Course Fee | निफ्ट प्रवेश परीक्षा फीस

उम्मीदवारों को हर सेमेस्टर में NIFT शुल्क देना होगा। सभी निफ्ट यूजी पाठ्यक्रमों में आठ सेमेस्टर हैं, जबकि पीजी पाठ्यक्रमों में चार सेमेस्टर हैं। नीचे तालिका में पूरे पाठ्यक्रम शुल्क उल्लेखित किया गया है।

CourseCategoryFee (in Rs)
UG course fee for all campusesNon-NRI13,10,400
PG course fee for all campusesNon-NRI6,01,600
UG course fee*NRI42,25,500
PG course fee*NRI19,20,600
UG course fee#NRI29,71,700
PG course fee#NRI13,53,300

निफ्ट प्रवेश परीक्षा फीस

निफ्ट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 2000 रुपये का फीस देना होता है जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का फीस ऑनलाइन पेमेंट करना होता है .

  •  Mera Ration UMANG राशन कार्ड नंबर से चेक करें किस महीने कितना राशन मिलेगा और Ration card की सभी जानकारी निकाले
  •  Dream Career Portal – ड्रीम कैरियर पोर्टल पर 560 कोर्स की मिलेगी जानकारी
  •  दाखिल खारिज बिहार ऑनलाइन आवेदन और स्टेटस चेक – Mutation Bihar
  •  सीडीएस परीक्षा 2023 क्या है? एनडीए और सीडीएस के बीच का अंतर है पूरी जानकारी पढ़े
  •  Coast Guard Assistant Commandant Recruitment For 71 Posts
  •  Waltair Veerayya Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
  •  Trial by Fire Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
  •  Vikram Movie Download tamilplay Review 480p 720p 1080p
  •  Nikamma movie download filmyzilla leak online 720, 480, 1080p Review
  •  Jug Jug Jeeyo Download Filmyzilla Review 720, 480, 1080p

“निफ्ट में आवेदन कैसे करें:

  1. ऑनलाइन आवेदन: निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nift.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
  2. अंतिम तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी, 2024 है।
  3. एंट्रेंस टेस्ट के स्थान: एंट्रेंस टेस्ट भारत के 60 शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पटना, मुजफ्फरपुर, रांची, धनबाद, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली शामिल हैं।
  4. एंट्रेंस परीक्षा की तारीख: एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी, 2024 को होगा।
  5. अतिरिक्त जानकारी: प्रॉस्पेक्टस और अन्य जानकारी के लिए https://www.nift.ac.in/sites/ default/files/ inline-files/ PROSPECTUS-2024.pdf पर जाएं।

ध्यान रहे कि आवेदन करते समय सभी निर्देशों का पालन करें और जरूरी दस्तावेज़ साथ रखें।”

फैशन इंडस्ट्री में भविष्य

आपके जानकारी के लिए बता दू भारतीय फैशन इंडस्ट्री एक व्यापक कार्य क्षेत्र है, जिसमें डिजाइन, कॉन्सेप्ट मैनेजमेंट, डिजाइन प्रोडक्शन मैनेजमेंट, क्वालिटी कंट्रोल, प्लानिंग, फैब्रिक डिजाइन, प्रिंटिंग, फैशन ऐसेसरी डिजाइन, फैशन मर्चेडाइजिंग, टेक्सटाइल साइंस, कलर मिक्सिंग, मार्केटिंग समेत काफी अन्य कार्य शामिल हैं जिसके कारण इसमें करियर बनाने की राह में भी काफी ऑप्शन मौजूद हैं ऐसे में अगर आपका फैशन में रुचि है तो इस क्षेत्र में अच्छे करियर के सफलता के साथं-साथ अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते हैं.

इस पोस्ट में हमने आपको बताया की निफ्ट प्रवेश परीक्षा (NIFT Entrance Exam) क्या है ? औरNIFT Entrance Exam कैसे दे सकते हैं हमें उम्मीद है की निफ्ट प्रवेश परीक्षा (NIFT Entrance Exam) के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गया होगा अगर NIFT Entrance Exam पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।

How can I apply for the NIFT entrance exam?

You can apply online by visiting NIFT’s official website at https://www.nift.ac.in/. Ensure you follow all the instructions and keep the necessary documents ready for the application.

What is the last date to apply for the NIFT entrance exam?

The last date for submitting your NIFT application is 3rd January 2024.

Where will the NIFT entrance test be conducted?

The entrance test will be conducted in 60 cities across India, including Patna, Muzaffarpur, Ranchi, Dhanbad, Kolkata, Lucknow, Delhi, among others.

When is the NIFT entrance examination scheduled?

The entrance exam is scheduled for 5th February 2024.

What are the different courses offered by NIFT for which I can apply?

NIFT offers a range of courses including Bachelor of Design (B.Des), Bachelor of Fashion Technology (B.FTech), Master of Design (M.Des), Master of Fashion Management (M.F.M.), and Master of Fashion Technology (M.FTech).

Are the questions in the written exam available in multiple languages?

Yes, the questions in the written examination will be available in both English and Hindi languages.

5/5
Share This Article
Facebook Whatsapp Whatsapp Telegram Copy Link
Share
1 Comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Might Also Like

Education

ओएनजीसी स्कॉलरशिप योजना में छात्र स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

20/02/2023
How-to-prepare-for-board-exams----Know-all-the-information-
Education

2024 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? – जानें सभी जानकारी

11/12/2023

How to get degree certificate from Bihar University

10/10/2023

MAGADH UNIVERSITY ADMISSION FOR U.G. AND P.G. COURSES 2

10/10/2023
© Vijay Solutions
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • DMCA
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?