बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को मध्यमा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमे 98.37 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। कोरोना संक्रमण के कारण 2020 सत्र की परीक्षा नहीं ली जा सकी थी। ऐसे में एक साथ 2020 और 2021 सत्र की परीक्षा ली गयी। दोनों ही सत्र का रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष भारती मेहता द्वारा बोर्ड की वेबसाइट bssbpat.com पर जारी किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष भारती मेहता द्वारा उनके आवास बाबूबरही मुरहदी से रिजल्ट जारी करने की घोषणा बुधवार को की गयी।
बोर्ड अध्यक्ष की मानें तो 2020 सत्र में 98.53 फीसदी और 2021 सत्र में 98.37 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। 2020 की परीक्षा में तकरीबन 23 हजार छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 98.59 छात्र और 98.42 छात्राएं सफल रहीं. 114 छात्र और 136 छात्राएं असफल रहीं. अगर बात करे 2021 परीक्षा की तो वर्ष 2021 के सत्र में आठ हजार 665 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें कुल 98. 37% सफल रहे. इस सत्र में 98.48% छात्र और 98.20% छात्राएं सफल रही हैं. इस सत्र में 57 छात्र व 66 छात्राएं असफल रही हैं
परीक्षा में कुल 45 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इसमें 2020 में 23 हजार और 2021 में 22 हजार पांच सौ परीक्षार्थी शामिल हुए। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना के कारण 2020 में बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी। इस कारण दोनों सत्र का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। इससे छात्रों को अगली कक्षा में नामांकन लेने में सुविधा होगी।
98.20% छात्राए साल मध्यमा परीक्षा में छात्र के मुकाबले छात्राओं की रिजल्ट बेहतर रहा है। दोनों ही सत्र में छात्राएं अधिक पास हुई। 2020 में जहां 98.42 फीसदी तो वहीं 2021 में 98.20 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई.
मध्यमा मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का रिजल्ट महत्पूर्ण पॉइंट
- मध्यमा का रिजल्ट जारी,
- दो वर्षों का रिजल्ट एक साथ
- छात्र के मुकाबले छात्रा ने मारी बाजी
- बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया
- 45 हजार 500 छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल
- 3 सौ 72 परीक्षार्थी असफल हुए 2020 व 2021 दोनों सत्र में
बाद में जारी होगा टॉपर सूची
डॉ मेहता ने कहा कि बोर्ड ने टॉप-10 की सूची तैयार कर ली है. कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन लगाये जाने से टॉपर छात्रों की मेरिट की जांच नहीं हो पायी है. इस कारण टॉपर की लिस्ट जारी नहीं की गयी है. लॉकडाउन खत्म होते ही टॉपर छात्रों को बुलाकर मेरिट की जांच कर सूची जारी कर दी जायेगी. अभी टॉपर की सूची जारी नहीं की गई है। टॉपर सूची की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद स्टेट टॉपर सूची जारी की जायेगी। इसमें 2020 और 2021 सत्र का अलग-अलग टॉपर की सूची जारी होगी।
वैसे सत्र 2020 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का प्राप्तांक 530 और छात्राओं को 510 अंक मिला है. सत्र 2021 में लड़कियों में 519 और लड़कों में 496 अंक प्राप्त कर टॉप हुए हैं बता दें कि संस्कृत मध्यमा में कुल 700 अंक की परीक्षाएं होती हैं. बताया गया कि छात्र अपना रिजल्ट बीएसएसबीपीएटी डॉट कॉम पर देख सकते हैं. लॉकडाउन के कारण रिजल्ट देने में देरी हुई है.
ऐसे करे मध्यमा मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का रिजल्ट चेक
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://bssbpat.com/ पर जाना होगा यहाँ ऊपर में Show Result for Madhyama 2020 और Show Result for Madhyama 2021 का ऑप्शन देखेगा. जिस भी साल का रिजल्ट देखना चाहते है उस पर क्लिक करना होगा.
यहाँ जाने के बाद सेंटर कोड चुनने के बाद नीचे रोल नंबर दे कर Go पर क्लिक करते ही रिजल्ट देख जायेगा. जिससे डाउनलोड या प्रिंट भी ले सकते है