Bihar board inter registration card | Bihar board inter registration card 2021 | Bihar board intermediate registration card | बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड 2021
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से मैट्रिक और इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2021 के लिए सभी छात्र/छात्रा के रजिस्ट्रेशन कार्ड बोर्ड के वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है जहाँ से छात्र छात्रा अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड/सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है
इससे पहले बिहार बोर्ड की ओर से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया था जिसमे किसी भी तरह के त्रुटि होने पर सुधार का मौका दिया गया था. यदि किसी छात्र/छात्रा का डमी सूचीकरण कार्ड में नाम, पिता/माता के नाम की स्पेलिंग, जन्म तिथि, जाति, कोटि, लिंग, फोटो, विषय आदि की त्रुटि था, तो संबंधित छात्र/छात्रा डमी सूचीकरण कार्ड में संशोधन कर हस्ताक्षर के साथ संबंधित त्रुटि के सुधार हेतु शिक्षण संस्थान के प्रधान को हस्तगत् करा कर सुधार करने के लिए कहा गया था। जिन जिन छात्रों ने सुधार के लिए स्कूल में फॉर्म जमा किये थे उन सभी का सुधार होकर फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है.
2021 में बिहार बोर्ड से परीक्षा देने वाले सभी छात्र छात्रा अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिसमे रजिस्ट्रेशन नंबर भी सभी छात्रों के लिए दे दिया गया है. इसी रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर 2021 में परीक्षा देने वाले इंटर ओर मैट्रिक के छात्र छात्रा परीक्षा फॉर्म भरेंगे.
परीक्षा फॉर्म में भरे गए जानकारी के आधार पर बिहार बोर्ड के द्वारा डमी एडमिट कार्ड भी जारी किया जा सकता है और उसके बाद फाइनल एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए जारी किया जायेगा.
कैसे डाउनलोड करे बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन कार्ड
रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र/छात्राओं को बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा जो मैट्रिक के लिए https://bseb.biharboard.online/Registration/Reg20/SearchReg.html है और इंटर के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com/studentregistrationcard.aspx है
इंटर का रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जाने के बाद कॉलेज, संकाय, छात्र का नाम, पता का नाम और जन्म दिन मांगा जायेगा , जिसके बाद View पर क्लिक करना होगा. VIew पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन कार्ड/सर्टिफिकेट दिख जायेगा.
अगर मैट्रिक की बात करे तो रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जाने के बाद स्कूल रोल कोड, छात्र का नाम और जन्म दिन मांगा जायेगा जिसको देने के बाद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आ जायेगा. इस रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए ऊपर में प्रिंट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर डाउनलोड या प्रिंट ले सकते है
इस फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड में छात्र के सभी जानकारी के साथ साथ रजिस्ट्रेशन संख्या और वर्ष होगा. साथ ही 2021 बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए चुने गए विषय भी लिखा हुआ होगा. इसको प्रिंट लेने के लिए नीचे प्रिंट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर प्रिंट ले सकते है
इस रजिस्ट्रेशन कार्ड में बिहार बोर्ड के परीक्षा परीक्षा नियंत्रक का डिजिटल सिग्नेचर होगा. छात्र को स्कूल के द्वारा महाविद्यालय / +2 विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर लगा कर दिया जायेगा जो की ओरिजिनल मन जायेगा.
Bihar Board 10th/Matric – 12th/Intermediate Important Links 2020
Download Matric (10TH) Registration certificate (2019-2021) | Download Now |
Inter (12th) Registration certificate (2019-2021) | Download Now |
Bihar Board Official Website | Click Here |
बिहार इंटर स्कॉलरशिप – इंटर पास छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप – लिस्ट जारी
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि रहने पर छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा
बिहार बोर्ड : 4 अगस्त से होगा इंटर में नामांकन, इन बातो का रखे ध्यान
BSEB Bihar Board matric Inter Registration Card 2021
Bihar School Examination Board (BSEB) has released the final registarion card for matric and inter studnet. The Candidate who will appear in bihar board matric and Intermediate Examination 2021 can downlaod their registration card from official BSEB website.