Bihar Land MVR Circle Rates: View Land MVR – Property Registration Details of Bihar Circle Rates of Land, Stamp Duty, and registry free
Bihar Land MVR Circle Rates : जब भी आप कोई नए एरिया में जमीन या कोई प्रॉपर्टी खरीदने का सोचते है तो सबसे पहले आप ये जानना चाहते है की उस एरिया में प्रॉपर्टी का क्या रेट चल रहा है जिसके लिए वहाँ के लोगो से पता करते है इसके आलावा अगर आप जमीन का सरकारी रेट पता करना चाहते है तो ऑनलाइन पता कर सकते है इससे उस एरिया का प्रॉपर्टी का लगभग रेट भी पता चल जायेगा साथ ही रजिस्ट्री फी कितना लगेगा वो भी पता चल चल जाता है.
किसी भी एरिया के जमीन के सरकारी रेट निकलने को MVR कहते है जिसका मतलब होता है Minimum Value Register of land . इसकी मदद से ही आप जान सकते है की सरकार ने उस एरिया में किसी भी प्रॉपर्टी का क्या न्यूनतम मूल्य क्या रख रखा है
आज में आपको इस पोस्ट में Minimum Value Register of land (MVR) के बारे में बताने जा रहा जिससे आप किसी भी एरिया के जमीन का सरकारी रेट निकाल पाएंगे. साथ ही ये भी जान पायंगे की रजिस्ट्री के टाइम पर आपको कितना स्टाम्प शुल्क , रजिस्ट्री शुल्क एवं दूसरे कोई शुल्क कितना लगेगा.
बिहार जमीन का सरकारी रेट, स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क कैसे निकाले? Bihar Land MVR Circle Rates
जमीन का सर्किल रेट पता करने के लिए बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट http://bhumijankari.bihar.gov.in/Admin/MVR/MVRParameter.aspx पर जाना होगा।
इस वेबसाइट पर आपको जिला, अंचल एबम गांव सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद सभी डिटेल के साथ एक बॉक्स खुल जायगा
जो बॉक्स खुलेगा उसमे प्रॉपर्टी का श्रेणी स्टैंप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस लिखा होता है। जो इस प्रकार है
भूमि का किस्म : इसमें प्रॉपर्टी का श्रेणी लिखा होता है
- भूमि का न्यूनतम मूल्य : इसमें प्रॉपर्टी के श्रेणी के अनुसार अलग अलग भूमि का न्यूनतम मूल्य लिखा होता है.
- शहरी/ग्रामीण- इसमें अगर गांव का होगा तो Rural और अगर शहर का होगा तो urban लिखा होगा
- निबंधन शुल्क : इसमें रजिस्ट्री फी लिखा होता है तो ज़मीन के न्यूनतम मूल्य का 6% होता है
- स्टाम्प शुल्क : रजिस्ट्री के टाइम पर जो स्टाम्प शुल्क लगता है वो यहाँ लिखा होता है जो ज़मीन के ज़मीन के न्यूनतम मूल्य का 2% होता है
- अतरिक्त स्टाम्प शुल्क : ये शुल्क सिर्फ urban मतलब शहरी ज़मीन के लिए लागु होता है जो की ज़मीन के ज़मीन के न्यूनतम मूल्य का 2% होता है गांव के ज़मीन पर ये नहीं लगता है
ये भी पढ़े: जमीन का लगान (टैक्स या मालगुजारी) रसीद ऑनलाइन जमा करे
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
जमीन का सरकारी रेट कितना है bihar
circle rate kaise pata kare
stamp duty calculator
circle rate in bihar
stamp duty and mvr registry
circle rate in bihar
jamin registry charges and stamp duty
stamp duty and registration
bihar stamp duty rates
plot ki circle rate kaise pata kare
stamp duty and registration charges in bihar
property circle rate
circle rate,circle rate in bihar
circle rate list
circle rate kya hota hai
circle rate in india
Simrankaur