Dakhil Kharij certificate : उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन संपत्ति के दाखिल ख़ारिज कि स्थिति जांचने और दाखिल ख़ारिज सर्टिफिकेट (Dakhil Kharij certificate) निकालने कि सुविधा दी है जिससे नागरिक अब दाखिल ख़ारिज कि स्थिति घर पर बैठे जांच कर सकते हैं और सर्टिफिकेट (Dakhil Kharij certificate) भी निकाल सकते है।
क्या होता है दाखिल ख़ारिज (Dakhil Kharij )
जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद दाखिल खारिज (Land Mutation) करने बहुत हि जरूरी है दाखिल खारिज (Dakhil Kharij ) से हि पता चलता है कि प्रॉपर्टी एक व्यक्ति कि नाम से दूसरे व्यक्ति कि नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया है दाखिल खारिज (Dakhil Kharij ) होने कि बाद ही प्रॉपर्टी टैक्स रिकॉर्ड में नया खरीदने वाले व्यक्ति का नाम अपडेट होता है जो आपके मालिकाना हक़ का सबूत होता है।
कैसे दाखिल खारिज का सर्टिफिकेट डाउनलोड करे
दाखिल खारिज का सर्टिफिकेट (Dakhil Kharij certificate) डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in पर जाना होगा जहाँ खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद कॅप्टचा कोड मांगा जायेगा जिसे देने के बाद नया पेज http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp का खुल जायेगा जहाँ जनपद, तहसील और ग्राम चुनने के बाद प्रॉपर्टी चार तरह से सर्च करने का ऑप्शन दिखेगा।
- खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
- खाता संख्या द्वारा खोजें
- खातेदार के नाम द्वारा खोजें
- नामांतरण दिनांक से खोजें
ऊपर दिए गए चारो ऑप्शन में किसी से भी खोजने के बाद उध्दरण देखें पर क्लिक करना होगा, जहाँ आपको फिर से कॅप्टचा कोड भरना होगा जिसके बाद उस जमीन या प्रॉपर्टी का खाता विवरण आ जायेगा जिसे खातेदार का नाम, निवास स्थान, खसरा संख्या और क्षेत्रफल दिया रहेगा।
अब खसरा संख्या पर क्लिक करना है जिसके बाद नया पेज खुलेगा इसमें तीन ऑप्शन मिलेगा।
- भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
- भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने
- भूखण्ड गाटे का भू-नक्शा देखें
पहले वाले ऑप्शन भूखण्ड के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने पर क्लिक करना है जिसके बाद नया पेज खुलेगा। जिसमे विवरण देखें पर क्लिक कर दाखिल ख़ारिज होने का सर्टिफिकेट देख सकते है वही पर आदेश देखें का ऑप्शन मिलेगा जिसको क्लिक करने पर जो आदेश जारी किया गया रहेगा वो पढ़ सकते है और दोनों को प्रिंट भी ले सकते है।
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर Dakhil Kharij (Land Mutation) Certificate Uttar Pradesh पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।
Uttar Pradesh Dakhil Kharij (Land Mutation) online apply
ये भी पढ़े –
जेनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट खुद से बुक करे
अब ऑनलाइन देखे चार्ट बनने के बाद कौन-कौन सीट खाली है
ग़ज़ियाबाद हाउस टैक्स खुद से निकले और ऑनलाइन जमा करे
बिजली बिल निकले और खुद जमा करे
किसी भी सम्पत्ति का बैनामा (सेल डीड, दस्तावेज) निकाले
उत्तर प्रदेश में जाती, आय, निवास, जन्म, खतौनी, राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवदेन घर बैठे दे