Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Reading: Diploma in Physiotherapy
Share

Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

Search
  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Follow US
Vijay Solutions > career > Diploma in Physiotherapy

Diploma in Physiotherapy

07/05/2025

Diploma in Physiotherapy : विद्यार्थियों के बीच में डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी का कोर्स आजकल बेहद लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि इसमें अच्छी सैलरी तो मिलती ही है, साथ ही इसमें काफी अच्छा कैरियर स्कोप भी होता है, इसीलिए कई विद्यार्थी अब डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी का कोर्स करने में अपना इंटरेस्ट दिखा रहे हैं।

Contents
Diploma in Physiotherapy कोर्स कैसे करें?डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी कोर्स क्या है?Diploma in Physiotherapy के कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है?डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी कोर्स में एडमिशन के लिए क्वालिफिकेशन क्या है?Diploma in Physiotherapy कोर्स के लिए कौन सी एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ती है?डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी का सिलेबस क्या है?डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी का कोर्स करने के लिए इंडिया के बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी करने के बाद जॉब प्रोफाइल क्या है?डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी का कोर्स करने के बाद नौकरी कहां मिलेगी?Diploma in physiotherapy feesDiploma in physiotherapy salaryडिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी कोर्स की ड्यूरेशन कितनी है?डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी के कोर्स में कितने सेमेस्टर की पढ़ाई होती है?डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी के कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है?CONCLUSION

जैसा कि आप जानते हैं कि, लोगों को फिट रहना काफी अच्छा लगता है, क्योंकि फिट रहने से व्यक्ति चुस्त और दुरुस्त रहते हैं और वह अपने सभी काम तेजी के साथ कर पाते हैं। Diploma in Physiotherapy में इसी बात की पढ़ाई करवाई जाती है कि कैसे व्यक्ति को स्वस्थ रखा जाए।

Diploma in Physiotherapy कोर्स कैसे करें?

अगर आप फिजियोथैरेपी की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी का कोर्स करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इस कोर्स को करने के लिए आपको सिर्फ 2 साल का समय लगता है। 2 साल का समय देने के बाद आप डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी के कोर्स को पूर्ण कर लेते हैं।

इसके बाद आप इस फील्ड में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Diploma in Physiotherapy के कोर्स में अभ्यर्थियों को अलग-अलग प्रकार की रिहैबिलिटेशन तकनीक के बारे में बताया जाता है, जिसका इस्तेमाल करके वह पीड़ित व्यक्ति को ट्रीटमेंट प्रदान करते हैं और उन्हें वापस से नॉर्मल लाइफ स्टाइल में लाते हैं।

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी कोर्स क्या है?

इस Diploma in Physiotherapy कोर्स के दौरान अभ्यर्थियों को यह सिखाया जाता है कि कैसे वह पीड़ित व्यक्ति का इलाज उसकी बॉडी के बाहरी हिस्से से कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि आधुनिक दौर में पैरामेडिकल की फील्ड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और यही कारण है कि फिजियोथैरेपी मैं कैरियर की काफी संभावनाएं उत्पन्न हो चुकी है।

आज अलग-अलग प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए फिजियोथैरेपी का यूज किया जा रहा है,क्योंकि इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। फिजियोथैरेपी में अभ्यर्थी सिर्फ डिप्लोमा ही नहीं बल्कि पीएचडी की पढ़ाई भी कर सकते हैं। Diploma in Physiotherapy का कोर्स कुल 2 साल का होता है।

Diploma-in-Physiotherapy
Diploma-in-Physiotherapy

Diploma in Physiotherapy के कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है?

आपकी जानकारी हेतु बता दे कि, डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी के कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर या फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलता है। इस Diploma in Physiotherapy कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया सामान्य तौर पर हर साल में मई अथवा जून के महीने में स्टार्ट होती है।

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी कोर्स में एडमिशन के लिए क्वालिफिकेशन क्या है?

Diploma in Physiotherapy के कोर्स में एडमिशन पाने के लिए जो एजुकेशन क्वालीफिकेशन होती है, वह इंस्टिट्यूट के अनुसार अलग-अलग भी हो सकती है।हालांकि इसके लिए जो सामान्य क्वालिफिकेशन होती है,वह इस प्रकार है।

• Diploma in Physiotherapy के कोर्स में एडमिशन पाने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा को इंडिया के किसी भी सर्टिफाइड स्कूल से साइंस के सब्जेक्ट के साथ पास करना जरूरी है।

• बारहवीं कक्षा को साइंस के सब्जेक्ट के साथ कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास करने वाले अभ्यर्थी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

• 12वीं कक्षा में साइंस के सब्जेक्ट के तौर पर उनके पास फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी अथवा बायोलॉजी, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स का विषय होना चाहिए।

Diploma in Physiotherapy कोर्स के लिए कौन सी एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ती है?

Diploma in Physiotherapy के कोर्स में एडमिशन पाने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ नेशनल और स्टेट लेवल की एंट्रेंस एग्जाम को पास करना पड़ता है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

  • Indraprastha University Common Entrance Test.
  • Bihar Combined Entrance Competitive Examination
  • LPUNEST
  • CPNET
Bachelor-of-Physiotherapy
Bachelor-of-Physiotherapy

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

ऐसे अभ्यर्थी जो Diploma in Physiotherapy के एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए नीचे हम कुछ आवश्यक टिप्स दे रहे हैं,जिन्हें फॉलो करके वह इस एंट्रेंस एग्जाम को क्रैक कर सकते हैं।

  • डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी के कोर्स में एडमिशन पाने के लिए जो एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होती है,उसे पास करने के लिए अभ्यर्थियों को इसके सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी करनी चाहिए और टाइम टेबल बना करके उन्हें टाइम टेबल को फॉलो करते हुए इसकी प्रिपरेशन सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए, ताकि वह एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे से अच्छे अंक हासिल कर सके।
  • एंट्रेंस एग्जाम की अच्छे से तैयारी करने के लिए आपको मार्केट में मिलने वाले किताबों का भी सहारा लेना चाहिए।किताबों का इस्तेमाल करके आप इस एंट्रेंस एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।
  • इस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए जब आप तैयारी करें, तो अपनी तैयारी का नोट भी अवश्य बनाएं, ताकि आप जो भी पढ़े, वह आपको लंबे समय तक याद रहे।
  • एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग और मैथमेटिकल जैसे सब्जेक्ट पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए।
  • एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए इस एंट्रेंस एग्जाम के जो पहले के क्वेश्चन पेपर है उन्हें इकट्ठा करें और उन्हें सॉल्व करने का प्रयास करें।
  • आप चाहे तो कोचिंग इंस्टिट्यूट भी ज्वाइन कर सकते हैं अथवा ऑनलाइन यूट्यूब के द्वारा भी इसकी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी चालू कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी का सिलेबस क्या है?

अधिकतर फिजियोथैरेपी कॉलेज में Diploma in Physiotherapy के सिलेबस की पढ़ाई एक जैसे ही करवाई जाती है, जो कि इस प्रकार है।

  • Physiology
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • एनाटॉमी
  • फिजियोथैरेपी इन जनरल मेडिसिन एंड सर्जरी • फार्मोकोलॉजी
  • पैथोलॉजी
  • रिहैबिलिटेशन साइंस
  • इलेक्ट्रो थेरेपी
  • ऑर्थोपेडिक्स
  • फर्स्ट एड एंड नर्सिंग क्लिनिकल ऑब्जर्वेशन •बायोकेमेस्ट्री
  • एक्सरसाइज थेरेपी
  • फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन स्पोर्ट्स
  • साइंस एंड मेडिसिन
  • जनरल मेडिसिन एंड सर्जरी
  • सोशियोलॉजी
  • बायोइंजीनियरिंग
  • बायोमैकेनिक्स

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी का कोर्स करने के लिए इंडिया के बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?

Diploma in Physiotherapy का कोर्स करने के लिए इंडिया के बेस्ट कॉलेज इस प्रकार है।

  • Teerthanker Mahaveer University   
  • Mahatma Jyoti Rao Phoole University        
  • CMJ University
  • Christian Medical College, Tamil Nadu       
  • National Institute of Mental Health and • Neuro Sciences, Bangalore
  • Institute Of Postgraduate Medical Education And Research
  • Shri Ram Murti Smarak Institutions, Bareilly
  • Madras Medical College, Chennai
  • Era’s Lucknow Medical College And Hospital, Lucknow    
  • National Institute of Management and Technology (NIMT), Greater Noida           
  • King’s George Medical University (KGMU), Lucknow
  • Aligarh Muslim University (AMU), Aligarh
  • Madhav University   

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी करने के बाद जॉब प्रोफाइल क्या है?

  • • प्रोफेसर
  • • थेरेपी मैनेजर
  • • रिसर्च असिस्टेंट
  • • कस्टमर केयर असिस्टेंट
  • • सेल्फ एंप्लॉयड
  • • प्राइवेट फिजियोथैरेपिस्ट

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी का कोर्स करने के बाद नौकरी कहां मिलेगी?

जो भी अभ्यर्थी Diploma in Physiotherapy का कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं, उन्हें इस कोर्स की डिग्री प्राप्त करने के बाद फिजियोथैरेपी सेंटर, फिजियोथैरेपी क्लिनिक, रिहैबिलिटेशन क्लिनिक, जिम, स्पोर्ट फ्रेंचाइजी में नौकरी प्राप्त हो सकती है।

diploma in physiotherapy डिग्री धारक व्यक्ति कॉलेज और यूनिवर्सिटी, डिफेंस मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन, हेल्थ इंस्टिट्यूट, ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट, फार्मा इंडस्ट्री और प्राइवेट तथा गवर्नमेंट सेक्टर में भी काम कर सकते हैं।

अगर इस कोर्स को करने के बाद अभ्यार्थी इसी फील्ड में ज्यादा पढ़ाई करना चाहता है, तो वह बैचलर इन फिजियोथैरेपी का कोर्स कर सकता है अथवा वह मास्टर इन फिजियोथैरेपी या फिर डॉक्टरल इन फिजियोथैरेपी का कोर्स कर सकता है।

Diploma in physiotherapy fees

इस Diploma in Physiotherapy कोर्स की फीस गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग होती है। सामान्य आंकड़े के अनुसार इस कोर्स की सालाना फीस कम से कम ₹30,000 से लेकर ₹70,000 के आसपास तक हो सकती है।

यह फीस इस बात पर डिपेंड करती है कि विद्यार्थी किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है, परंतु एक बात तो तय है कि गवर्नमेंट कॉलेज से अगर कोई विद्यार्थी इस कोर्स को करता है,तो उसे कम फीस भरनी पड़ती है।

Diploma in physiotherapy salary

diploma in physiotherapy का कोर्स पूरा करने के बाद आप जब नौकरी प्राप्त करते हैं,तो आपको जो सैलरी मिलती है, वह इस बात पर डिपेंड होती है कि, आप किस इंस्टीट्यूट में काम कर रहे हैं या फिर किस जगह पर किस पद पर काम कर रहे हैं।

शुरुआत में आपकी सैलरी महीने में तकरीबन ₹12000 से लेकर ₹20000 के आसपास तक हो सकती है और जब आपको काम का एक्सपीरियंस प्राप्त हो जाएगा और आपको काम करते हुए थोड़ा समय गुजर जाएगा, तो आपके सैलरी बढ़ती है।

FAQ:

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी कोर्स की ड्यूरेशन कितनी है?

Diploma in Physiotherapy कोर्स की कुल अवधि 2 साल होती है।

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी के कोर्स में कितने सेमेस्टर की पढ़ाई होती है?

इसमें कुल 4 सेमेस्टर की पढ़ाई होती है।

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी के कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है?

कुछ कॉलेज इस Diploma in Physiotherapy कोर्स में मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं, तो कुछ कॉलेज इस कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर देते हैं।

सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें

Telegram GroupJOIN Now
Facebook PageClick Here
Youtube ChannelClick Here
Home PageClick Here
CONCLUSION

इस पोस्ट में मैंने बताया की डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी कोर्स क्या है साथ ही इससे जुड़े सभी जानकारी को दिया है इसके अलावा

diploma in physiotherapy

diploma in physiotherapy course

diploma in physiotherapy ignou

diploma in physiotherapy after 10th

diploma in physiotherapy in distance education

diploma in physiotherapy colleges in maharashtra

diploma in physiotherapy after 12th

diploma in physiotherapy course in kolkata

के बारे में हमने बताया। उम्मीद है आपको सभी जानकारी मिल गया होगा , अगर अभी भी कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है हमारे टीम की और से जल्द से जल्द जबाब दिया जायेगा।

Rate this post
Share This Article
Facebook Whatsapp Whatsapp Telegram Copy Link
Share
Leave a Comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Might Also Like

IAS-Officer-kaise-bane-in-hindi-आईएएस-ऑफिसर-कैसे-बने
career

IAS Officer kaise bane in Hindi- आईएएस ऑफिसर कैसे बने?

06/05/2025
पायथन प्रोग्रामिंग किसे कहते हैं in hindi
career

पायथन प्रोग्रामिंग किसे कहते हैं in hindi

08/05/2025
Master-of-Doctor-in-Homoeopathy-Course
career

Master of Doctor in Homoeopathy Course

06/05/2025
whats-is-Skin-Specialist-Homeopathic-Course
career

Skin Specialist Homeopathic Course Details

06/05/2025
© Vijay Solutions
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • DMCA
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?