bihar fasal sahayata yojana : बिहार सरकार के सहकारिता विभाग कि और से चलाये जाने वाले बिहार राज्य fasal sahayata yojana का लाभ लेने कि लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। फसल सहायता योजना (fasal sahayata yojana) में वास्तविक उपज दर में अनुमानित क्षति 20% से कम होने पर 7500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से राशि प्रदान की जाएगी वही अनुमानित क्षति 20% से ज्यादा होने पर 10000 रू प्रति हेक्टेयर की दर से राशि प्रदान की जाएगी।
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में ऑनलाइन शिकायत करें
इस बिहार राज्य फसल सहायता योजना (bihar fasal sahayata yojana) में फसल बीमा योजना में प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों का नुकसान होने पर किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इच्छुक किसान इस सरकारी योजना / फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Land Possession Certificate Bihar LPC ऑनलाइन अप्लाई करे
bihar fasal sahayata yojana 2023 की प्रमुख विशेषताएँ
- ऑनलाईन निबंधन की सुविधा।
- सभी रैयत एवं गैर रैयत किसानों के लिए।
- निःशुल्क निबंधन एवं पंजीकरण प्रक्रिया।
- सभी प्रमुख रबी फसलें सम्मिलित।
- 7500 रू प्रति हेक्टेयर (अनुमानित क्षति 20% से कम होने पर)।
- 10000 रू प्रति हेक्टेयर (अनुमानित क्षति 20% से ज्यादा होने पर)।
किसान के लिए जरुरी बातें
- रैयत, गैर-रैयत अथवा दोनों श्रेणी में पंजीकरण/आवेदन की सुविधा।
- एक फसल से ज्यादा फसलों के चयन की सुविधा ।
- लाभ अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान।
- सहायता राशि का निर्धारण फसल कटनी प्रयोग के फलाफल के आधार पर।
रबी फसल में ऑनलाईन आवेदन/निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार संख्या (पंजीकरण के लिए)।
- आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर (OTP के लिए)।
- आधार सम्बद्ध बैंक खाता का विवरण- (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)।
- जमीन का रसीद /अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (31 मार्च 2018 के पश्चात् निर्गत) – (1 MB से कम होना चाहिए )।
- स्व-घोषणा-पत्र – (चयनित फसल एवं बुआई का रकबा का सही और पूर्ण विवरण)।
- आवेदक का फोटो- (50 kB से कम होना चाहिए )।
- स्व-घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य/कृषि सलाहकार द्वारा सत्यापित)। सिर्फ गैर-रैयत किसान के लिए।
फसल सहायता योजना हेतु रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें(केवल रैयत कृषक के लिए)
फसल सहायता योजना हेतु गैर रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें(केवल गैर रैयत कृषक के लिए)
bihar rajya fasal sahayata yojana निबंधन कराने की अंतिम तिथि
फसल का नाम | निबंधन कराने की अंतिम तिथि |
गेहूँ | |
मक्का | |
चना | |
मसूर | |
अरहर | |
राई-सरसों | |
ईख | |
प्याज | |
आलू |
bihar fasal sahayata yojana 2023 online apply
bihar fasal sahayata yojana 2023 online apply करने से पहले आपका dbt agriculture के वेबसाइट से किसान रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करते है जानने के लिए नीचे दिए गये वीडियो को देखे
अगर आपका किसान रजिस्ट्रेशन है तो http://cooponline.bih.nic.in/fsy/login.aspx वेबसाइट पर जाना होगा , जहाँ लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर और पासवर्ड मांगा जायेगा
अगर अभी तक इस वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं है तो सबसे पहले इस वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना होगा, जहाँ किसान रजिस्ट्रेशन नंबर दे कर रजिस्टर करना होगा और रजिस्टर होने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा
लॉगिन करने के बाद सभी जानकारी और जरुरी दस्तावेज अपलोड करना होगा और लास्ट में OTP की मदद से अपने फॉर्म को वेलिडेट कर सबमिट करना होगा जिसके बाद एप्लीकेशन नंबर मेल जायेगा
दुवारा एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करने के लिए लॉगिन कर fasal sahayata yojana (रबी-2019-20) निबंधन प्रमाण पत्र डाउनलोड करें पर क्लिक कर प्रिंट ले सकते है
bihar rajya fasal sahayata yojana के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर फसल सहायता योजना बिहार से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।
FAQ- : Rabi Fasal Sahayata Bima Yojana Biha
When is the last date for the Bihar Rabi Fasal Bima Yojana application?
The last date for online application for Bihar Fasal Sahayata Bima Yojana (Rabi Fasal) is 2023.
How to Download Self Declaration Form for Rabi Fasal Assistance Insurance Scheme Application?
While applying for this scheme, you will have to upload the self-declaration letter of the farmer, for this, you will get the direct download in the above article.
When will the application for Rabi Fasal Bima Yojana Bihar start?
To take advantage of this scheme, the process of online application has started, you should apply quickly.
How to do Bihar Rabi Crop Insurance Online?
To apply for Bihar Rabi Crop Insurance online, you have to follow the above step-by-step process.