हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2020 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से 8 जून 2020 को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किये जाने का ऐलान किया था लेकिन कुछ ही घंटो के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2020 के लिए यू-टर्न ले लिया गया है। सारी तैयारियां होने के बाद अंतिम समय में रिजल्ट रोका गया है। बोर्ड के द्वारा जारी ताजा बयान के अनुसार अब विज्ञान विषय की परीक्षा के बाद ही 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने का फैसला लिया है।
भले ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से विज्ञान विषय की परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया गया हो मगर अभी भी यह तय नहीं किया गया है कि सभी बच्चों की विज्ञान विषय की परीक्षा होगी या सिर्फ जो अगली कक्षा में विज्ञान विषय लेंगे उनकी को देना होगा। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि स्कूलों से बच्चों की जानकारी ली जाएगी और उसी के आधार पर परीक्षा की तिथि तय की जाएगी।
4 विषयों के आधार पर जारी होना था 5वे विषयों का रिजल्ट-
इससे पहले बोर्ड के द्वारा बताया गया था की चार विषयों के नंबर के आधार पर 5वें विषय (विज्ञान विषय) का औसतन अंक शामिल करके 10वीं कक्षा का हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2020 घोषित किया जाएगा, लेकिन रविवार देर शाम सरकार के निर्देश के बाद हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम स्थगित कर दिया और बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जो स्टूडेंट्स 11वीं में मेडिकल या नॉन मेडिकल संकाय लेना चाहते हैं उनके लिए यह परीक्षा देना अनिवार्य होगा। विज्ञान विषय की परीक्षा इस माह के अंत मे होने की संभावित है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में 4 प्रमुख विषय इंग्लिस, गणित, सामाजिक विज्ञान और हिंदी के परीक्षा हो गए थे जबकि कोविड-19 महामारी के चलते विज्ञान शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, ललित कला, संगीत, आदि की परीक्षा स्थगित कर दी गई है हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) परीक्षा मार्च-2020 का परीक्षा परिणाम चार विषयों के मूल्यांकन के आधार पर 5वें विषय (विज्ञान विषय) के औसतन अंक शामिल करके घोषित किया जाएगा, जो परीक्षार्थी ग्याहरवीं कक्षा में विज्ञान संकाय लेगा उसे सैकेण्डरी के विज्ञान विषय की परीक्षा देनी होगी.
कहाँ देख सकते है 10वी का ऑनलाइन रिजल्ट
जब भी रिजल्ट जारी होगा छात्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देखा जा सकता है। इस वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र www.results.bseh.org.in पर जा कर या हरियाणा बोर्ड की मोबाइल एप पर भी अपना रिजल्ट देख सकते है और रिजल्ट डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है
इस वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 7.4 लाख छात्रों ने भाग लिया था जिसमे 10वीं के 3,38,096 परीक्षार्थियों है जिनमें 1,86,153 छात्र एवं 1,51,943 छात्राएं शामिल हैं। सभी परीक्षा की कॉपी जाँच करने का काम अप्रैल के अखिरी सप्ताह में ही पूरा करा लिया गया था।
- haryana board 10th class result 2020
- haryana board 10th class date sheet 2020
- haryana board 10th class 2020 date sheet
- haryana board 10th class 2020
- hbse 10th class result 2020 date
- haryana board 10th class result 2020 kab aayega
- hbse 10th class result 2020
- 10th class ka result haryana board 2020
- haryana board 10th class result 2020 date
- haryana board 10th class roll number 2020
- hbse 10th class result 2020 in hindi
- haryana board 10 class result 2020
- haryana board 10th class result date 2020
- haryana board result of 10th class 2020
- hbse 10th class result 2020 bhiwani board
- hbse haryana board 10th class result 2020
- haryana board 10th class admit card 2020
- hbse 10th class result 2020 kab aayega
- haryana 10th class result 2020
- haryana board 10th class time table 2020
- haryana bhiwani board 10th class result 2020
- hbse board 10th class result 2020
- board of school education haryana bhiwani 10th class result 2020
- haryana board 10th class result 2020 hbse
- hbse class 10th result 2020 release date