homeopathic doctor kaise bane: होम्योपैथी भारत में लोकप्रिय चिकित्सा प्रणालियों में से एक है. साइड-इफेक्ट रहित दवाइयों की चाह रखने वाले लोग होम्योपैथी (homeopathic doctor) में विश्वास करते है इसके अलावा किसी भी बीमारी का जड़ से इलाज चाहने वाले भी होम्योपैथिक डॉक्टर (homeopathic doctor) का सहारा लेते हैं।
होम्योपैथी एक ऐसी चिकित्सा प्रणाली है, जो रोगों को जड़ से मिटाती है। साथ ही लगातार हो रहे शोध कार्यों के चलते होम्योपैथी मेडिसिन homeopathy medicine online की प्रभावशीलता कई गुना बढ़ गयी है, जिससे इस क्षेत्र में अच्छी संभावनाएं विकसित हो रही हैं. ऐसे में अगर आप homeopathic doctor बनना चाहते है तो इस पोस्ट में बताऊंगा की homeopathic doctor kaise bane. इसके अलवा डॉक्टर बनने के लिए बीएचएमएस( bhms course ) कोर्स कैसे कर सकते है इसके लिए होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, योग्यता, फीस और स्कोप क्या है सभी जानकारी इस पोस्ट में दूंगा तो ध्यान से इस पोस्ट को पढ़े.
बीएचएमएस (bhms course details) भी एमबीबीएस की तरह मेडिकल फील्ड का अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है. यह डिग्री होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के ज्ञान पर केंद्रित है. homeopathic doctor एक प्रोफेशनल डॉक्टर होता है जो allopathic doctor की तरह उपचार करते है लेकिन इनका प्रोसीजर और इलाज़ का तरीका allopathic doctor से अलग होता है।
स्वाभाविक रूप से, होम्योपैथिक उपचार किसी बीमारी को ठीक करने में एलोपैथिक से अधिक समय लेता है। होम्योपैथिक दवा तैयार करने के लिए पौधों, जड़ी-बूटियों, खनिजों, पशु स्रोतों जैसे प्राकृतिक पदार्थों का उपयोग किया जाता हैं। जिसके कारण इसका साइड इफ़ेक्ट नहीं होता हैं। होम्योपैथी कुछ पुरानी और तीव्र बीमारियों के मामले में अच्छा भी काम करता है। भारत में केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत होम्योपैथी एक प्रमुख चिकित्सा पद्धति के तौर पर शामिल है.
homeopathic doctor kaise bane
अगर आप (homeopathic doctor) डॉक्टर बनने की चाह रखते हैं, तो एमबीबीएस से अलावा बैचलर ऑफ homeopathic medicine एंड सर्जरी कोर्स (बीएचएमएस) का कोर्स कर होम्योपैथी डॉक्टर बन सकते है बीएचएमएस होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए बायोलॉजी स्ट्रीम से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास करना जरुरी है. इसके बाद बैचलर ऑफ homeopathic medicine एंड सर्जरी का कोर्स (bhms course) करना होगा. होम्योपैथिक साढ़े पांच वर्षीय कोर्स होता है जिसमें एक वर्ष की इंटर्नशिप भी शामिल है bhms course में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी) के माध्यम से एडमिशन मिलता है.
अगर आप homeopathic md course करना चाहते है तो bhms करने के बाद कर सकते है होम्योपैथी एमडी कोर्स तीन साल का होता है. जिसके लिए आप निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसी एक या संबंधित क्षेत्र में होम्योपैथिक चिकित्सा में एमडी करने का विकल्प चुन सकते हैं:
- मटेरिया मेडिका
- ऑर्गन ऑफ मेडिसिन एंड होमियोपैथिक फिलॉसफी
- बाल चिकित्सा (होम्योपैथी)
- चिकित्सा पद्धति (होम्योपैथी)
- मनोरोग (होमियोपैथी)
Diploma Course In Homeopathic | homeopathic doctor homeopathic course
homeopathy में काफी diploma course भी कराये जाते है जो इस प्रकार है:-
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रो-होम्योपैथी,
- डिप्लोमा इन होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी,
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी,
- मास्टर ऑफ डॉक्टर इन होम्योपैथी कोर्स
Diploma in homeopathy medicine & Surgery (DHMS)
डिप्लोमा इन homeopathy medicine एंड सर्जरी (डीएचएमएस) चार वर्षीय medical course है जिसमें छह महीने की अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल है। इस dhms course को करने के लिए के लिए 10+2 PCB संकाय में न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है।
स्पेशलाइजेशन कोर्स इन होम्योपैथी
- होम्योपैथिक फार्मेसी
- पीडिएट्रिक्स
- साइकाइट्री
- स्किन स्पेशलिस्ट
होम्योपैथिक कॉलेज/संस्थान लिस्ट
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी, कोलकाता.
- नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीयू), नयी दिल्ली.
- भारती विद्यापीठ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, पुणे.
- गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु.
- बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, फरीदकोट
- पंडित खुशीलाल शर्मा गवर्नमेंट आर्युवेद कॉलेज, भोपाल.
- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ
- कानपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कानपुर
- जीडी मेमोरियल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पटना
- नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ होम्योपैथी, साल्टलेक, कोलकाता
Job and Career scope in homeopathic
homeopathic की पढ़ाई करने के बाद देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी करियर बनाने के मौके होते हैं बीएचएमएस अर्थात बैचलर ऑफ homeopathic medicine एंड surgery course की डिग्री प्राप्त करने के बाद डॉक्टर के रूप में सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते हैं वही अगर आप अपना क्लीनिक शुरू करना चाहते है तो कुछ वर्षों के कार्य-अनुभव के बाद वो भी खोल सकते है homeopathic में पीएचडी करने के बाद रिसर्च कार्य से जुड़े कॉलेजों में प्रोफेसर और प्राध्यापक के तौर पर भी काम कर सकते हैं.
बहुत-सी दवा कंपनियों एवं रिसर्च फील्ड में होम्योपैथिक प्रोफेशनल्स की आवश्यकता होती है. जहाँ आप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में कंसल्टेंट, साइंटिस्ट, फार्मासिस्ट, मेडिकल असिस्टेंट और पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट आदि के तौर पर अपना करियर बना सकते है
- बी.एच.एम.एस. पूरी होने के बाद आप बतौर हकीम, homeopathic medical ऑफिसर या होम्योपैथिक फिज़िशियन किसी आयुष सेंटर और होम्योपैथिक अस्पताल में काम कर सकते हैं।
- पीएचडी करने के बाद होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर भी बन सकते हैं।
- कई स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (होम्योपैथिक डिपार्टमेंट) आपको मेडिकल सुपरिंटेंडेंट जैसे कई पदों पर नियुक्त कर सकते है।
bhms course fees
बीएचएमएस कोर्स की फीस (bhms course fees) गवर्नमेंट कॉलेज में कम फीस 20,000 से 50,000 सालाना होती है वहीं प्राइवेट कॉलेज में फीस 1,00,000 से 3,00,000 रुपए तक होती है
College/Institute Type | Minimum Annual Fee | Maximum Annual Fee |
Government College | Rs 20,000 | Rs 50,000 |
Private College | Rs 1,00,000 | Rs 3,00,000 |
homeopathic doctor salary
बी.एच.एम.एस. / एम.डी. कोर्स पूरा करने के बाद एंट्री लेवल पर आपको हर महीने लगभग 30,000 – 50,000 रुपये का साले प् सकते हैं। (homeopathic doctor salary) उसके बाद आपके अनुभव के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट हर महीने लगभग 56,000 से 1,77,000 रुपये तक कमाते हैं।
5-6 के काम के अनुभव के साथ जूनियर लेवल पर आप हर महीने लगभग 50,000 से 2,00,000 रुपये के बीच साले मिल जाता है । 8-12 साल के काम के अनुभव के साथ मिड लेवल पर आप हर महीने लगभग 1,40,000 से 2,25,000 रुपये के बीच कमा सकते है वहीं 12 साल के काम के अनुभव के साथ सीनियर लेवल पर आप हर महीने लगभग 1,50,000 से 2,50,000 रुपये या इससे भी ज़्यादा कमा सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने आपको बताया की homeopathic doctor kaise bane? और homeopathic course कैसे कर सकते हैं हमें उम्मीद है की homeopathic doctor kaise bane के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गया होगा अगर homeopathic doctor kaise bane पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।