IRCTC CRPF : हमारे देश के जवानों को ड्यूटी करने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है! इस यात्रा में कई बार उन्हें Travelling की सुविधा मिलती है तो काफी बार ऐसा होता है कि उन्हें बहुत ही मुश्किल से अपने घर या ड्यूटी करने के लिए जाना होता है।
इस चीज को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने जवानों के लिए ऐसा पोर्टल तैयार किया है जिसके जरिए जवान आसानी से अपनी रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। IRCTC CRPF के द्वारा जवानों के लिए इस चीज को काफी आसान कर दिया गया है। इस आर्टिकल में आप IRCTC CRPF के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे।
IRCTC CRPF की पूरी जानकारी
आईआरसीटीसी और सीआरपीएफ दोनों ने मिलकर एक साथ काम करने के बारे में सोचा है ताकि जवानों को ड्यूटी करते जाते समय यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और उन्हें आसानी से उनके डेस्टिनेशन के लिए ट्रेन टिकट मिल जाए।
जवानों को अधिक सुविधा देने के लिए आईआरसीटीसी ने IRCTC CRPF portal को तैयार किया है। जिसके जरिए जवानों को एक खास विंडो मिलेगा जिसका उपयोग करके वो अपने ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है, कही से भी कभी भी एजेंट को फोन करके अपने टिकट को कन्फर्म कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने जर्नी के डेट को भी मोडिफाई कर सकते हैं।
Bhola Movie Download 300MB, 360P and 1080P Film Review
CRPF के बारे में विशेष जानकारी
RPF यानी कि Central reserve Police force 27 जुलाई 1939 के समय पुलिस की तरह ही काम करते थे लेकिन 28 दिसंबर 1949 के बाद उन्हें अलग पुलिस फोर्स बना दिया गया। जिसका उद्देश्य संविधान की बातों को ध्यान में रखते हुए प्रभावशाली तरीके से विधि और लोक की व्यवस्था करना है साथ ही साथ उनका उद्देश्य सुरक्षा कायम करना भी है।
और इसी मकसद को पूरा करने के लिएऔर इसी मकसद को पूरा करने के लिए सीआरपीएफ में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग व्यक्तियों को नियुक्त किया जाता है। यही वजह है कि सीआरपीएफ में इतने ज्यादा लोग काम करते हैं और इन लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए ही आईआरसीटीसी ने नया वेब पोर्टल तैयार किया है।
Crpf Railway
CRPF जो कि भारत की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स है उसमें से 3,00,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने यात्रा करने के अपने पुराने तरीके को बदल कर आईआरसीटीसी सेवा का उपयोग करना शुरू कर दिया है
क्योंकि आईआरसीटीसी से उन्हें अच्छे डिस्काउंट के साथ साथ ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है जिससे न सिर्फ उनका समय बचता है बल्कि वह जब चाहे तब अपने यात्रा के लिए टिकट बुक कर पाते हैं। CRPF railway के अंतर्गत बहुत से सैनिक जुड़ते जा रहे हैं और कुछ लोग आईआरसीटीसी के फ्लाइट बुकिंग सुविधा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
Meri yatra
सीआरपीएफ लोगों के ट्रेन बुकिंग सुविधा के लिए आईआरसीटीसी ने जो पोर्टल तैयार किया है उसका नाम Meri yatra है इस पोर्टल में जाने के बाद जवान अपने यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं! और जब चाहे तब आपने टिकट के समय और स्थान को भी अपडेट कर सकते हैं।
इस पोर्टल में लॉगिन की भी एक विंडो बनी हुई है जिसमें यात्री अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर टिकट बुकिंग कर सकता है लेकिन इसके लिए आपको उसमें अपना पासवर्ड भी डालना होगा यह पोर्टल बिल्कुल आईआरसीटीसी की वेबसाइट के पोर्टल जैसा हैं।
IRCTC IPO share price 2023 finance IPO subscription
CRPF flight booking
CRPF यानी कि Central Reserve Police Force को कई बार देश से बाहर यात्रा करने की जरूरत होती है ऐसे में उनके लिए फ्लाइट बुक करना ही एकमात्र ऑप्शन बच जाता है।
वैसे तो सीआरपीएफ के लिए फ्लाइट बुक करना काफी आसान है लेकिन अगर आप आईआरसीटीसी से फ्लाइट बुकिंग करते हैं तो आपको काफी अच्छी सुविधा तो प्राप्त होगी ही साथ ही डिस्काउंट भी मिलेगी। जवानों के लिए आईआरसीटीसी फ्लाइट बुकिंग सर्विस पर करीब 20 से 50% का डिस्काउंट है।
आईआरसीटीसी से फ्लाइट बुकिंग करना बहुत ही ज्यादा आसान है आपको बस आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और जिस तरह आप ट्रेन की टिकट बुक करते हैं उसी तरह आपको अपने फ्लाइट की टिकट बुकिंग करनी है पहले आपको यह देखना है कि आप कहां से कहां जाना चाहते हैं और उसके लिए कोई फ्लाइट अवेलेबल है या नहीं।
और अगर आपकी फ्लाइट अवेलेबल है तो आपको उसे वैसे ही बुक करना है जैसे आप ट्रेन की टिकट बुक करते हैं। फ्लाइट बुकिंग के दौरान आपको जवान कोटा को चुनना है मतलब कि आप को Defence fair चुनना है।
क्योंकि जब आप इस कोटा को चुनेंगे तब आपको आपकी बुकिंग पर अच्छी डिस्काउंट मिलेगी।
Irctc Crpf टिकट बुक कैसे करें?
- CRPF के लिए अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले दिए गए window पर अपना origin और destination डालना है।
- उसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे बॉक्स पर Origin और return की तारीख चुननी है।
- तारीख चुनने के बाद आपको नीचे दिए नए सर्च बटन पर क्लिक करके आपने फ्लाइट की availability को देखिए।
- सर्च करने पर आपके सामने बहुत सारे फ्लाइट से आ जाएंगे तो अब आप देखिए कि आप के समय के अनुसार कौन सा फ्लाइट में आप travel कर सकते हैं।
- अपनी फ्लाइट चुनने के बाद आपको नीचे दिए गए book के बटन पर क्लिक करना है। जब आप बुक के बटन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा।
- जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी देना है। आप अपनी सारी जानकारी सही-सही डालिए और फिर आगे बढ़ने के लिए continue के बटन पर क्लिक कीजिए।
- अपनी पूरी जानकारी डालने के बाद जब आप आगे की ओर बढ़ेंगे तब आपको अपना टिकट बुक करने के लिए अंत में payment करने के लिए कहा जाएगा पेमेंट करने से पहले आप एक बार billing amount को देख लीजिए और यह चेक कर लीजिए कि आप को defence fair का फायदा मिला है या नहीं।
- यह देख लेने के बाद आपको अपने mobile के पेमेंट एप्लीकेशन से पेमेंट करना है जैसे ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा वैसे ही आप के टिकट बन कर तैयार हो जाएगी।
अगर आप फ्लाइट से किसी जगह पर जल्दी जाना चाहते हैं तब भी आप बड़ी ही आसानी से उस जगह पर जा सकते हैं। साथ ही आपको आप के टिकट पर CRPF के होने का फायदा भी मिलेगा।