Jamin ka rasid kaise kate Jharkhand 2023: अगर आपका झारखंड में किसी भी तरीके का कोई प्रॉपर्टी या जमीन है और उसका लगान मतलब उसका रसीद कटाना चाहते हैं तो आप घर बैठे किसी भी झारखण्ड जमीन का रसीद (Jamin ka rasid) काट सकते हैं इसके लिए झारखंड सरकार के द्वारा झारभूमि नाम से एक वेबसाइट जारी किया गया है इस वेबसाइट की मदद से आप झारखंड के किसी भी जमीन का लगान ऑनलाइन जमा कर सकते हैं और उसका रसीद निकाल सकते हैं तो कैसे आप ऑनलाइन खुद से लगान जमा कर जमीन का रसीद काट सकते हैं वह मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा तो ध्यान से इस पोस्ट को पढ़ें सारा जानकारी मिल जाएगा।
झारखंड के किसी भी जमीन का रसीद काटने के लिए जरूरी है कि उस जमीन का जमाबंदी आपके नाम से हो मतलब यह है कि जो जिस झारखण्ड Jamin ka rasid काटना चाहते हैं उस जमीन का जमाबंदी जिसके नाम से होगा रसीद भी उसी के नाम से कटेगा और लगान भी उसी के नाम से जमा होगा। अगर आपका जमीन का जमाबंदी ऑनलाइन नहीं है ऐसी स्थिति में आप जमीन का रसीद ऑनलाइन नहीं काट सकते हैं उसके लिए आपको जमाबंदी कराना जरूरी होगा। जमाबंदी कैसे होता है इसके बारे में जानकारी में नीचे दूंगा तो आप उसको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें सभी जानकारी मिल जाएगा।
झारखण्ड जमीन का रसीद क्या है ? – online lagan jharkhand Jamin ka rasid
किसी भी झारखण्ड Jamin ka rasid काटने के लिए जरूरी है कि जमाबंदी आपके नाम से हो ऐसे में आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि जमाबंदी आपके नाम से कैसे चढ़ेगा तो उसके लिए मैं आपको बता देता हूं कि जमाबंदी आपको अपने नाम से चढाने के लिए उस जमीन का दाखिल खारिज कराना होता है मतलब यह है कि अगर आपके पास झारखंड में किसी भी तरीके का कोई जमीन है और उसका जमाबंदी चढ़ावाना चाहते हैं तो सबसे पहले उसका दाखिल खारिज करवाना होगा जब आप दाखिल खारिज करवाते हैं और दाखिल खारिज उस जमीन का हो जाता है उसके बाद उस जमीन का जमाबंदी ऑटोमेटिक ऑनलाइन आपके नाम से अपडेट हो जाता है और जमाबंदी आपके नाम से बन जाता है जिसके बाद आप उस झारखण्ड जमीन का रसीद ऑनलाइन काट सकते हैं और लगान जमा कर सकते हैं
आर्टिकल | झारखण्ड जमीन का रसीद jharkhand Jamin ka rasid |
विभाग | राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग |
आधिकारिक वेबसाइट | jharbhulagan.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | 06512446066 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
jharkhand Jamin ka rasid online payment
झारखंड Jamin ka rasid काटने के लिए सबसे पहले झारभूमि के ऑफिशियल वेबसाइट https://jharbhoomi.nic.in/ पर जाना होगा
इस वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन लगान का बटन दिखेगा इस बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जो झारखण्ड जमीन का रसीद काटने वाला होगा। इस वेबसाइट की मदद से ही आप झारखंड के किसी भी जमीन का रसीद काट सकते हैं इस वेबसाइट पर कई ऑप्शन मिलेंगे जो इस प्रकार हैं
- रजिस्टर-IIदेखें
- बकाया देंखे
- पिछली भुगतान देखें
- ऑनलाइन भुगतान करें
- भुगतान की स्थिति देखें
ऊपर दिए गए हैं सभी ऑप्शन में से अगर आप झारखण्ड जमीन का रसीद काटना चाहते हैं या लगान जमा करना चाहते हैं तो आपको “ऑनलाइन भुगतान करें” वाले बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही इस बटन पर क्लिक करते हैं एक नया पेज खुल जाता है जहां पर जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का का नाम और मोजे का नाम पूछा जाता है
यह सभी जानकारी आपको देना होगा जब यह सारा जानकारी दे देते हैं उसके बाद आपको 5 ऑप्शन मिलता है जो इस प्रकार है
- भाग बर्तमान – पृष्ट संख्या बर्तमान
- रैयत नाम से खोजे
- प्लाट नंबर से खोजे
- खाता नंबर से खोजे
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
ऊपर दिए गए 5 ऑप्शन में से कोई एक चुन कर और वह जानकारी देकर नीचे कैप्चा कोड भरना होता है और कैप्चा कोड भरने के बाद नीचे सर्च बटन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद उस जमीन का जानकारी निकल कर आ जाता है या एक तरीके से जमाबंदी निकालने का तरीका है अगर आपको नहीं पता कि जमाबंदी कैसे निकालते हैं तो आप यहां क्लिक करके जमाबंदी निकालना सीख सकते हैं
जमाबंदी निकाले
जमाबंदी निकालने के लिए सभी जानकारी देकर खोजें बटन पर क्लिक करते हैं तो उस जमीन का जानकारी नीचे आ जाता है जहां पर रैयत का नाम खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान और अंत में देखे का बटन देखने को मिलता है इस “देखे” वाले बटन पर क्लिक करते ही उस जमीन का सभी जमाबंदी जानकारी जिसको रजिस्टर 2 भी कहते हैं. निकल कर के आ जाता है
जो रजिस्टर 2 यह निकल कर आता है इसमें जमीन की जनाकारी के अलावा जमीन पर बाकी सभी तरह के लगान की जानकारी होता है यह लगान राशि आपको जमा करना होगा जो भी यहां पर लिखा हुआ होगा।
नीचे में तीन बटन देखने को मिलेगा जिसमें पहला “बकाया देखे” होगा दूसरा “पिछली भुगतान देखें ” और तीसरा ” “पुनः खोज करें” . अगर आपको लगान बकाया देखना है तो आप पहले वाले बटन पर क्लिक करेंगे और अगर आपको पिछला जो आपने भुगतान किया था मतलब पिछला जो जमीन का रसीद काटा था वह अगर आपको देखना है या उसकी जानकारी लेना है तो आप “पिछले भुगतान देखे” वाले बटन पर क्लिक करना हैं इसके अलावा अगर आप कुछ और सर्च करना चाहते हैं या आपको यह सर्च किया हुआ जानकारी सही नहीं लगे तो आप “पुनः खोज करें” क्लिक कर सकते हैं और फिर से जमीन की जानकारी सर्च कर सकते हैं
जमीन का लगान राशि ऑनलाइन निकाले
जमीन का लगान जमा करने के लिए “बकाया देखे” पर क्लिक करना है जिसके बाद कुल बकाया राशि दिखा देगा साथ ही जिस वर्ष के लिए वह बकाया राशि होगा वह भी दिखा देगा और किस वर्ष से किस वर्ष तक का बकाया है वह भी दिखा देगा इसके अलावा जो राशि दिखाएगा उसमें लगान कितना है रोडवेज कितना है शिक्षा टैक्स कितना है कृषि से कितना है और इन सब को मिलाकर का जो राशि होगा वह आपको जमा करना होगा .
अब जो लगान राशि दिखाया गया है उसे जमा करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करें बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको भुगतान का विवरण दिखा देगा इसके अलावा टर्म एंड कंडीशन को असेप्ट करना है
जवाब कमेंट कंडीशन एक्सेप्ट करते हैं तो आपको डिपाजिट आईडी और ट्रांजैक्शन आईडी दे दिया जाता है लगान जमा करने से पहले इसे आप लिख कर के रख लेंगे ताकि आपको आगे अगर पेमेंट में किसी भी तरीके का प्रॉब्लम होता है तो आप इसकी मदद से सहायता ले सकते हैं जिसके लिए वहीं पर ईमेल आईडी दिया गया है जो इस प्रकार है “[email protected]“
Jamin ka rasid लगान राशि का भुगतान करें
ऑनलाइन भुगतान करें बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जो फाइनेंस डिपार्टमेंट झारखंड का होगा यहां आपको पेमेंट डिटेल में जिस भी माध्यम से आप जमा करना चाहते हैं और चुनना होगा यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला पीएनबी और दूसरा एसबीआई यह दोनों पेमेंट गेटवे है इसलिए अगर आप का खाता पीएनबी या एसबीआई में नहीं होगा तभी आप किसी भी बैंक के एटीएम इंटरनेट बैंकिंग या UPI से पेमेंट कर सकते हैं
इन दोनों में से कोई एक चुन कर आपको भुगतान करें पर क्लिक कर देना है जिसके बाद एक रसीद आपको मिल जाएगा जो पेमेंट रिसिप्ट होगा नीचे में एक बटन मिलेगा प्रोसीड फॉर पेमेंट इस पर आपको क्लिक कर देना है
पेज में आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग और भीम यूपीआई से जमा करने का ऑप्शन मिल जाएगा जिससे भी आप आज जमा करना चाहते हैं उससे जमा कर सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आप अपने एटीएम कार्ड से जमा करना चाहते हैं तो पहला वाला ऑप्शन डेबिट क्रेडिट कार्ड वाला चुनना है और आपको अपना कार्ड नंबर देना है इसके अलावा एक्सपायरिंग डेट का जो भी महीना और साल चुनना होगा इसके अलावा सीवीवी कोड पूछा जाएगा जो कार्ड के पीछे 3 अंक का उजला पट्टी पर लिखा होता है वह आपको दे देना है इसके बाद नीचे में जिसका भी आप कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं उसका नाम आपको लिख देना है और यह करने के बाद कर देना है जैसे ही आप करते हैं
एक ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल पर चला जाता है जो बैंक में रजिस्टर होता है जिसको देने के बाद कंफर्म करना होता है कौन फॉर्म करते हैं जो लगान राशि होता है वह आपके बैंक खाता से कट जाता है और आपका जमीन का रसीद मिल जाता है
झारखण्ड जमीन का रसीद काटे सारांश
इस तरीके से आप झारखंड के किसी भी झारखण्ड जमीन का रसीद घर बैठे काट सकते हैं और लगान जमा कर सकते हैं अगर आप अभी भी इस बात में कंफ्यूजन में होंगे कि जमीन का रसीद और लगा दूं क्या होता है तो मैं आपको बता देता हूं की जमीन का रसीद काटना और लगान जमा करना दोनों एक ही बात है लोग अपने अपने तरीके से कभी जमीन का रसीद काटना कहते हैं तो कभी लगान जमा करना कहते हैं उम्मीद है आपको सारा जानकारी मिल गया होगा अगर आपको झारखंड जमीन का रसीद काटने से संबंधित कोई प्रश्न होगा तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करूंगा इसके अलावा और पार्टी से जुड़े हैं इसी तरीके के जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें बहुत-बहुत धन्यवाद। ,