Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Reading: land record jharbhoomi Jharkhand 2023 – दादा परदादा के नाम जमीन जानकारी निकाले
Share

Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

Search
  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Follow US
Vijay Solutions > Property > land record jharbhoomi Jharkhand 2023 – दादा परदादा के नाम जमीन जानकारी निकाले

land record jharbhoomi Jharkhand 2023 – दादा परदादा के नाम जमीन जानकारी निकाले

24/09/2023

अगर आप झारखंड के निवासी है और आप जानना चाहते हैं कि आप के दादा परदादा या आपके पूर्व किसी भी पूर्वज के नाम से कितना जमीन है तो इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे land record jharbhoomi jharkhand चेक कर सकते हैं कि कितना जमीन आप के दादा परदादा पिता या आपके पूर्वज के नाम से है इसलिए land record jharbhoomi jharkhand इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें सभी जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगा इसके अलावा नीचे में एक वीडियो भेज दूंगा जिसमें आप सारा प्रोसेस देख सकते हैं कि कैसे आप को सर्च करना है

Contents
झारखंड में दादा परदादा पूर्वज के नाम से जमीन कि जानकारी कैसे निकाले?/ land record jharkhandSTEP 1- झारखंड खतियान निकाले ( jharbhoomi khatiyan )हल्का और मोजा चुनेझारखंड खतियान में मौजूद जानकारीSTEP 2 – रजिस्टर 2 निकालेंरजिस्टर 2 सर्च का प्रकार चुनेरजिस्टर 2 में मौजूद जानकारीSTEP 3- झारखंड जमीन केवाला कैसे निकालेjharkhand jamin ki jankari – land record jharbhoomi Jharkhand

काफी बाहर देखा गया है कि पूर्वज के नाम से जमीन निकालने के लिए लोग काफी पैसे खर्च कर देते हैं और उनको सही जानकारी भी नहीं मिल पाता है इसलिए मैं आपको इस पोस्ट में सारा डिटेल बताऊंगा जिससे आपको बिना ₹1 खर्च किए हुए सारा जानकारी मिल जाएगा। इतना ही नहीं जो जमीन का जानकारी आपको निकाला बताऊंगा उसका आप खतियान निकाल सकते हैं जमीन का रजिस्टर 2 निकाल सकते हैं और केवल ऑनलाइन निकाल सकते हैं

कुल मिलाकर बात यह है कि जो भी land record jharbhoomi jharkhand की जानकारी में आपको दूंगा सबूत के साथ अपने पास दस्तावेज जमा कर सकते हैं और अगर किसी ने आपके जमीन पर कब्जा कर रखा है या अपने आपको उसका मालिक बताता है तो आप उसको बता सकते हैं कि हमारे पास यह प्रूफ है और यह जमीन हमारे पूर्वज का है और उस नाते जमीन का मालिक मैं हूं

झारखंड में दादा परदादा पूर्वज के नाम से जमीन कि जानकारी कैसे निकाले?/ land record jharkhand

अगर आप अपने पूर्वज के नाम से जमीन की जानकारी निकालना चाहते हैं तो उस उसके लिए सबसे पहले आपको उनके नाम से खतियान निकालना होगा क्योंकि जो पुराना जमीन होता है उसका केवाला मौजूद नहीं होता है ना तो आपके पास होता है और ना ही सरकार के पास उसका कोई कॉपी होता है

ऐसे में एक ही ऑप्शन पता है कि पुराने जमीन का आप खतियान निकाले उसका खतियान में जमीन का खाता नंबर कितना नंबर जमीन का प्रकार और वह जमीन कितना है वह सभी लिखा हुआ होता है इसलिए आप सबसे पहले अपने पूर्वज के नाम से खतियान निकाले और उसमें जितने भी खाता खेसरा दिया हुआ है उन सभी का जानकारी एक एक करके निकाले जैसा में नीचे बताऊंगा।

झारखंड सरकार के द्वारा जमीन का सभी जानकारी land record jharbhoomi jharkhand के नाम से ऑनलाइन कर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने पूर्वज के नाम से जमीन की जानकारी निकाल सकते हैं झारखंड सरकार के द्वारा जो land record jharbhoomi jharkhand वेबसाइट जारी किया गया है

इस jhar bhoomi वेबसाइट की मदद से सभी जानकारी घर बैठे निकाल सकते हैं jhar bhoomi की वेबसाइट पर खतियान निकालना, रजिस्टर 2 निकालना, दाखिल खारिज करना, लगान जमा करना आदि सुविधा दिया land record jharbhoomi jharkhand वेबसाइट पर दिया गया है

STEP 1- झारखंड खतियान निकाले ( jharbhoomi khatiyan )

झारखंड में किसी भी जमीन का खतियान निकालने के लिए या किसी के नाम से खतियान निकालने के लिए सबसे पहले jhar bhoomi के ऑफिशियल वेबसाइट https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/ पर चले जाना है

Revenue, Registration & Land Reforms Department

इस वेबसाइट पर आने के बाद यहां पर “आपना खाता देखें” का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है जिसके बाद jharkhand का नक्शा खुल जाएगा जो नक्शा खुलेगा इसमें सभी जिला का अलग-अलग कलर में बॉक्स दिखेगा जो भी आपका जिला होगा वह आपको चुना है

land-record-jharkhand

यह जिला वो चुनना है जहां का जमीन की जनकारी जानना चाहते हैं जब आप जिला चुन लेते हैं उसके बाद उस जिला का नक्शा खुल करके आ जाता है जिसमें सभी अंचल का नाम रहता है जो भी आपका अंचल होगा उस पर क्लिक करना है अंचल पर क्लिक करते ही एक पेज खुल जाएगा जिसमें कुछ और जानकारी मांगा जाएगा

bhulekh-jharkhand

हल्का और मोजा चुने

जिसमें सबसे पहले हल्का पूछा जाता है जो भी आपका हल्का होगा वो चुन लेना है और हल्का चुन लेने के बाद आपको किस्म जमीन बताना है मतलब की जिस जमीन का आप जानकारी जानना चाह रहे हैं वह जमीन का प्रकार कैसा है आपके जानकारी के लिए बता दूं जमीन कई प्रकार के होते हैं जैसे कुछ सरकारी जमीन होता है कुछ रेलवे का जमीन होता है इसी तरीके से अगर आपका जमीन है तो वो रैयती कहलाता है

bhumi-jankari-jharkhand-जमीन जानकारी झारखंड

मतलब यह है कि झारखंड में अगर किसी व्यक्ति का अपना जमीन है तो वह जमीन रैयती कहलाएगा। इसलिए आपको इसमें से रैयती ही चुनना है अब आपको “मौजा का नाम” चुनने का ऑप्शन मिलेगा मतलब आपको अपने गांव का नाम चुनना है जब यह सारी चीजें चुन लेते हैं उसके बाद आप को खोजने के लिए कई सारे ऑप्शन मिलते हैं जैसा नीचे दिया गया है इनमें से कोई एक को चुनना होता है

  • मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
  • मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
  • खाता संख्या से देखें:
  • खाताधारी के नाम से देखें

जैसे उदाहरण के लिए अगर आप नाम से सर्च करना चाहते हैं तो आपको खाता धारी के नाम से देखे वाला ऑप्शन चुनना होगा उसके बाद एक बॉक्स खुलेगा इस बॉक्स में जिसके भी नाम से आप जमीन सर्च करना चाहते हैं उसका नाम लिखना होगा और नीचे सर्च का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना होगा जैसे आप सर्च पर क्लिक करते हैं उस नाम से जो भी जमीन होगा उसका सारा डिटेल नीचे आ जाएगा।

झारखंड खतियान में मौजूद जानकारी

जो जानकारी निकल कर आएगा उसमें रैयती का नाम, उनके पिता का नाम, खाता नंबर, खेसरा नंबर और एक ऑप्शन “देखे” का मिलता है आप जिस भी व्यक्ति के नाम से जमीन की जानकारी निकालना चाहते हैं उनका नाम दिखेगा उनके पिता का नाम से आप मिलान कर ले और अगर मिलता है तो आप यह समझ ले की जमीन उन्हीं का है

jharbhoomi.nic_.in-jharkhand

खतियान निकालने के लिए आपको क्या करना है अधिकार अभिलेख वाले बॉक्स में “देखे” पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जो कि खतियान होगा

land-records-jharkhand-जमीन जानकारी झारखंड

इस खतियान में सभी जानकारी लिखा हुआ होता है जो जमीन का खाता नंबर क्या है खेसरा नंबर क्या है कितना जमीन है और उसका चौहदी में कौन-कौन लोग है जो खतियान खुलता है इसमें जितना भी जमीन उस व्यक्ति के नाम से होता है उन सभी का खेसरा नंबर मतलब कि प्लॉट संख्या लिखा हुआ होता है और इसमें मौजूद सभी जमीन का मालिक जिसके नाम से ख़ातियान होता है वही होता है

STEP 2 – रजिस्टर 2 निकालें

ऊपर में जो खतियान निकालने का तरीका बताया गया है उस तरह खतियान निकाल लेना है जब खतियान निकाल लेते हैं तो उसमें जमीन का खाता नंबर और प्लाट नंबर का लिस्ट निकल जाता है इस लिस्ट में से सभी को एक-एक कर चेक करना है जिसके लिए आप रजिस्टर 2 निकाल सकते हैं रजिस्टर 2 निकालने से जमीन का वर्तमान मालिक कौन है

वह पता चल जाएगा इसलिए जब भी आप खतियान निकालते हैं तो उसको चेक करने के लिए रजिस्टर 2 जरूर निकालें क्योंकि हो सकता है कि आपके पूर्वज द्वारा जमीन बेच दिया गया होगा ऐसे में रजिस्टर्ड 2 में जिसके द्वारा वह जमीन बेचा गया है उसका नाम देखने को मिल जाएगा इसलिए अगर आप अपने दादा पिता के नाम से जमीन की जानकारी चाहते हैं तो खतियान निकालने के बाद रजिस्टर 2 जरूर निकालें।

रजिस्टर 2 निकालने के लिए सबसे पहले झारभूमि के ऑफिशियल वेबसाइट https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/MISRegister2/DistrictMap.aspx पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के बाद “रजिस्टर-II देखें” ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करते हैं झारखंड का मैप खुल जाएगा

जमीन जानकारी झारखंड

इस मैप में सभी जिला का नाम होगा। इसमें जिस भी जिला में आपका जमीन है उस जिला को चुनना होगा जब जिला चुन लेते हैं उसके बाद अचंल चुनना होगा। अंचल चुन लेने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे हल्का नंबर पूछा जाएगा इसके अलावा मैजा नाम पूछा जाएगा। दोनों चुनना होगा।

जमीन जानकारी झारखंड

रजिस्टर 2 सर्च का प्रकार चुने

जब यह चुन लेते हैं उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जमीन सर्च करने का जो कि नीचे दिया गया है इनमें से कोई भी एक चुन कर आप जमीन की जानकारी सर्च कर सकते हैं

  • भाग बर्तमान
  • पृष्ट संख्या बर्तमान
  • रैयत नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें

जैसे उदाहरण के लिए अगर आप नाम से जमीन की जानकारी खोजना चाहते हैं तो नाम से खोजे वाला ऑप्शन सकते हैं उसके बाद जिसके नाम से जमीन है उसका नाम देना है और नीचे में सर्च का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करते हैं नीचे सभी जानकारी आ जाता है

jharkhand-land-record

रैयत का नाम खाता संख्या भाग वर्तमान पृष्ठ वर्तमान की जानकारी मौजूद होता है इसके अलावा एक और ऑप्शन होता है देखे का जिस पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर 2 का सारा जानकारी खुलकर आ जाएगा या रजिस्टर टू का पर्चा होगा जिसमें जमीन संबंधी सभी जानकारी मौजूद होता है

रजिस्टर 2 में मौजूद जानकारी

इस रजिस्टर 2 में खाता नंबर प्लॉट संख्या रकबा और बाकी खाली संबंधी जानकारी के अलावा लगान का सभी जानकारी मौजूद होता है इस रजिस्टर टू में जिसका नाम होता है वही वर्तमान में जमीन का मालिक होता है लेकिन आप को ध्यान रखना है यहां पर जानकारी मौजूद होता है जब वर्तमान मालिक अपने नाम से दाखिल खारिज करा लिया है

अगर वर्तमान मालिक दाखिल खारिज नहीं कराया है तो पुराने मालिक का नाम रजिस्टर टू में देखने को मिलेगा ऐसे में आपको उस जमीन का रजिस्ट्री को भी मतलब जमीन का केवाला निकालना होगा तब आप चेक कर सकते हैं कि वह जमीन किसके नाम से है इसलिए मैं आपको यह सलाह दूंगा की खतियान और रजिस्टर टू में नाम मिल जाने के बाद एक बार रजिस्ट्री का डिटेल जरूर निकालें रजिस्ट्री का कैसे निकाल सकते हैं उसकी जानकारी नीचे दिया गया है तो उसे जरूर पढ़ें।

bhumi jankari bihar – दादा-परदादा के नाम से कितना जमीन हैं ऑनलाइन चेक करें

STEP 3- झारखंड जमीन केवाला कैसे निकाले

झारखंड में किसी भी जमीन का केवाला निकालने के लिए सबसे पहले झारखंड सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा जारी किए गए वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट का लिंक में यहां पर दे रहा हूं http://regd.jharkhand.gov.in/webapi/urbansearch.aspx इस साइट पर जाने के बाद यहां पर जमीन की जानकारी देना होगा जैसे जमीन किस जिला में है अंचल का नाम , मौजा चुनना होगा इसके अलावा रजिस्टर 2 में जो जानकारी हमने निकाला है वह सभी देना होगा जैसे कि प्लॉट नंबर, हल्का नंबर आदि दे करके सर्च कर सकते हैं

Revenue-Registration-Land-Reforms-Department-1

यह सभी जानकारी भरने के बाद नीचे सर्च का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है जैसे ही बटन पर क्लिक करते हैं नीचे में रजिस्ट्रेशन डेटाबेस दिखा देता है जहां पर सभी जानकारी मौजूद होता है इस जानकारी में एक ऑप्शन मिलेगा View Deed का इस पर क्लिक करना है जाते हैं इस पर क्लिक करते हैं उस जमीन का दस्तावेज खुल जाता है जिसमें सभी जानकारी मौजूद होता है कि वह जमीन किसके नाम से लिखा गया है और लिखने वाला कौन था और किस हमसे उस जमीन को लिखा है इससे आपको पता चल जाएगा जमीर का असली मालिक कौन है

jharkhand jamin ki jankari – land record jharbhoomi Jharkhand

इन तीन तरीकों से आपको पता करना है कि जो खतियान आप ने निकाला है उनमें मौजूद सभी खेसरा संख्या वाले जमीन का मालिक कौन है और यह प्रक्रिया सभी प्लॉट नंबर मतलब के लिए चेक करना है इस तरीके से डिटेल बनाते हुए चलना है जिससे आपको पता चल जाएगा कि खतियान में मौजूद जमीन का कौन मालिक है जो जमीन बिक गया होगा वह किसी और के नाम से दिखाएगा और जो जमीन नहीं बिका होगा वह अभी भी आपके पूर्वज दादा परदादा या पिता के नाम से दिखाएगा।

पॉलिसी बाजार का एजेंट फ्री में बने और सभी कंपनी का इन्शुरन्स करें

कई बार खतियान में निकाले हुए जमीन का जानकारी ऑनलाइन मौजूद नहीं होता है ऐसे में आपको अपने कोर्ट से नकल निकलवाना पड़ेगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि उस जमीन का असली मालिक कौन है इसमें आपको ज्यादा खर्च नहीं आएगा क्योंकि पहले से आपके पास खाता नंबर और खेसरा नंबर पहले से मौजूद रहेगा तो आपको क्या करना है सिंपल सा उस खाता खेसरा का असली मालिक का पता लगाना है जिसके लिए उस जमीन का नकल निकलवा सकते हैं और जान सकते हैं कि वो जमीन आपके पूर्वज के नाम से है या नहीं

इस तरीके से हमें आपको बता दिया कि किस तरीके से आप पता कर सकते हैं कि आप के दादा परदादा पिता या पूर्वज के नाम से कितने जमीन हैं और जमीन का मालिकाना हक अभी आपके पास है या नहीं। उम्मीद है आपको land record jharbhoomi Jharkhand पोस्ट में सभी जानकारी मिल गया होगा अगर इस जमीन जानकारी झारखंड पोस्ट से संबंधित किसी भी तरीके का कोई सवाल होगा तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं जवाब देने की कोशिश करूंगा

Rate this post
Share This Article
Facebook Whatsapp Whatsapp Telegram Copy Link
Share
1 Comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Might Also Like

Know-what-will-be-the-benefits-of-One-Nation-One-Registration-digital-land-records
Property

बिहार के जमीन का लगान (टैक्स या मालगुजारी) रसीद ऑनलाइन जमा करे

26/09/2023

Jamin Registry kaise kare Bihar- जमीन रजिस्ट्री कैसे करवाएं बिहार 2023

07/10/2023
Bihar-bhu-naksha-order-online
Property

Bihar bhu naksha download | बिहार भु नक्शा डाउनलोड 2024

15/05/2024

अपनी जमीन का नक्शा और खसरा देखे

25/09/2023
© Vijay Solutions
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • DMCA
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?