बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाले सरकारी योजना का लाभ से वंचित छात्र-छात्राओं को एक बार फिर से मेधा सॉफ्ट में रद्द किये गए बैंक खाते में सुधार का मौका दिया गया है
साल 2019-20 में स्कूली योजना जैसे मध्यान भोजन, छात्रवृति, किताब, मेफ्किन और पोशाक के लिए मिलने वाला पैसा से वंचित रह गए छात्रों के मेधा सॉफ्ट में दिए गए बैंक खाते में सुधार का मौका दिया गया है। जो की 17 अगस्त 2020 तक सुधार कर सभी योजना का पैसा अपने बैंक खता में ले सकते है और सरकार द्वारा दिए जाने वाले योजना का लाभ उठा सकते है
मेधा सॉफ्ट के वेबसाइट पर जिस भी छात्र-छात्राओं/माता/पिता/अन्य का खाता बैंक की ओर से अस्वीकार कर दिया गया है वे 6 अगस्त 2020 से लेकर 17 अगस्त 2020 तक अपने बैंक खाते का विवरण दोबारा से अपडेट करा सकते है बैंक की ओर से अस्वीकार कर दिए गए छात्र-छात्राओं का लिस्ट कैसे निकलते है वो आगे इस पोस्ट में बताया गया है.
इससे पहले एनआईसी द्वारा विकसित मेधा सॉफ्ट में लाभुकों के बैंक खाते त्रुटिपूर्ण इंट्री और अन्य कारणों से बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों के बच्चों के आवेदन पीएफएमएस ने रद्द कर दिए गए थे। जिसके कारण साल 2019-20 में मिलने वाले सरकारी योजना के लाभ का पैसा छात्र-छात्राओं के बैंक खाता में नहीं भेजे गए थे ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को उनको लाभ मेल सके इस लिए यह अंतिम मौका दिया गया है
Medha soft Official website | Click Here |
Total Attendance List | Click Here |
Bank Account Rejected List of Student | Click Here |
PaymentStatus | Click Here |
मेधा सॉफ्ट में अस्वीकार किये गए छात्र-छात्राओं के बैंक खाते का लिस्ट कैसे निकले?
मेधा सॉफ्ट में अस्वीकार किये गए छात्र-छात्राओं के बैंक खाते का लिस्ट निकालने के लिए सबसे पहले मेधा सॉफ्ट के ऑफिसियल वेबसाइट http://164.100.251.12/(S(y5gmaylqwdezcu543rfab5ji))/Medha/Default.aspx पर जाना होगा, जहाँ Reports के अंदर Bank Account Rejected List पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद स्कूल का जिला और ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद सभी स्कूल का नाम आ जायेगा उसके सामने Total Rejected वाले बॉक्स में कुछ नंबर लिखा होगा. उस नंबर पर क्लिक करना होगा.
जिसके बाद सभी छात्र-छात्राओं का लिस्ट आ जायेगा. इस लिस्ट में आये सभी छात्र-छात्राओं के बैंक अकॉउंट को सुधार करवाना होगा.
अगर आपका इस लिस्ट में नाम है तो स्कूल में जा कर बैंक पासबुक का फोटोकॉपी जमा करे और स्कूल से सुधार करने के लिए आवेदन लिखे. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
ये भी पढ़े:
मिथिला यूनिवर्सिटी में स्नातक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन चार अगस्त से
बिहार यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 फॉर्म भरना शुरू, जाने कैसे भरे फॉर्म
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बी.ए, बी.एस सी और बी.कॉम में एडमिशन फॉर्म 2020 भराना शुरू
बिहार बोर्ड : 4 अगस्त से होगा इंटर में नामांकन, इन बातो का रखे ध्यान
नेतरहाट आवासीय विद्यालय झारखण्ड में 6वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन शुरू
बिहार बोर्ड इंटर का पहला मेरिट लिस्ट जारी, लिस्ट में नाम नहीं आने पर क्या करे और स्क्रूटनी या ग्रेस अंक से पास वाले कैसे करे आवेदन
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर के फेल विद्यार्थी को किया पास- ऑनलाइन चेक करे रिजल्ट