old age pension yojana : 60 साल के ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को केंद्र और राज्य सरकार जीवन यापन में मदद करने के लिए इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना (vridhavastha pension yojana) के तहत हर महीने एक तय रकम देती है जिसमे केंद्र के साथ-साथ राज्यों का योगदान भी होता है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना (vridhavastha pension yojana) की राशि हर राज्य में अलग-अलग होती है
मणिपुर में 200 रुपये, मिजोरम में 250 रुपये , नगालैंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश में 300 रुपये, छत्तीसगढ़ में 350 रुपये और बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और असम में 400 रुपये , राजस्थान, कर्नाटक, मेघालय में 500 रुपये, महाराष्ट्र में 600 रुपये, पंजाब, पश्चिम बंगाल में 750 रुपये, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा में 700 रुपये, उत्तराखंड में 800 रुपये है जबकि आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, दादरा व नगर हवेली, दमन व दीव, लक्षद्वीप, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में 1,000 रुपये है।
कैसे करे वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन, old age pension yojana online apply
60 या उससे अधिक उम्र के वृद्ध व्यक्ति ऑनलाइन (old age pension yojana online apply) या अगर ऑनलाइन सेवा उपलब्ध न हो तो अपने जिले के प्रखंड/ब्लॉक/तहसील में जाकर आरटीपीएस कार्यालय में इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना (vridhavastha pension yojana) में आवेदन कर सकते हैं।
ये दस्तोवज जरूरी वृद्धावस्था पेंशन के लिए, vridhavastha pension yojana
- जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र
- राष्ट्रीयकृत बैंक में अकाउंट का बैंक पासबुक
- आवेदक का फोटो
- पहचान प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
National old age pension jharkhand Scheme online Apply
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा। old age pension yojana online apply
JharSewa के इस (old age pension online) वेबसाइट पर आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको Register Yourself पर क्लिक करना अपना अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन कर लेना है।
लॉगिन करने के बाद Apply for services पर क्लिक करने पर View all available services का ऑप्शन देखेगा जिसपर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद Jharkhand Social Security Pensions का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर Application form for Pension Scheme का एक फॉर्म (old age pension form) खुलेगा जिस में सभी जानकारी भर कर सबमिट करना होगा इस फॉर्म में Name , Date of Birth , Address ,Religion, Caste इत्यादि दे कर पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर submit करना होगा।
जिसके बाद Attach Annexure पर क्लिक कर मांगे गए जरुरी दस्तावेज अपलोड करना होगा
जरुरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद SAVE Annexure पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको दुवारा सभी डिटेल चेक कर लेना है और अगर सब सही लगे तब वही पर नीचे Submit पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका आवेदन कम्पलीट हो जयेगा.
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
भरे हुए फॉर्म (old age pension form) का स्टेटस (old age pension status) जानने के लिए View Status of Application पर क्लिक कर Track application status पर जाना होगा जहा आप आपने भरे हुए फॉर्म का स्टेटस जान सकते है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
jharkhand EWS Income and Asset Certificate for Economically Weaker Section
ServicePlus – caste certificate jharkhand online apply