Parimarjan Bihar पोर्टल 2023 – बिहार सरकार की ओर से जमीनी विवाद से जुड़े दाखिल खारिज और जमाबंदी में सुधार के लिए Parimarjan Portal (डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में अशुद्धियों के सुधार हेतु पोर्टल) लांच किया गया है इस Parimarjan पोर्टल की मदद से भू-धारी दाखिल खारिज या जमाबंदी में रैयतों के नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान या किसी भी तरह के सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपका भी बिहार में किसी भी तरीके का कोई जमीन या प्रॉपर्टी है और उसका खाता खेसरा रकवा लगान या रैयत नाम का नाम गलत दिखा रहा है या ऑनलाइन अपडेट नहीं है तो बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी किए गए Parimarjan की वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन सुधार करवा सकते हैं.
वेबसाइट से आवेदन करने का आपको यह भी फायदा होगा कि आपको कहीं जाना नहीं पड़ेगा इसके अलावा दिए गए समय के अंदर आपका ऑनलाइन सुधार हो जाएगा और उसे आप इंटरनेट की मदद से बिहार भूमि के वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
Parimarjan पोर्टल (portal for correction of incorrect entries in the digitized Jamabandi register) पर शिकायत दर्ज करने के बाद अंचल अधिकारियों के द्वारा सरकारी अभिलेख से मिलान तथा संपूर्ण जांच उपरांत सुधार किया जाएगा. यह सुधार तय समय सीमा के अंदर अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
जाने कहां से कहां तक कितनी ट्रेनें चलेंगी , टाइमिंग क्या होगी और कहाँ कहाँ रुकेगी
बिहार सरकार के द्वारा राज्य के सभी 534 अंचलों के लगभग 3.58 करोड़ जमाबंदियों को डिजिटाइज्ड कर बिहार भूमि के पोर्टल http://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर सार्वजनिक कर दिया गया है कोई भी रैयत घर बैठे किसी भी जमीन का जमाबंदी देख सकता है।
Ayushman Mithra Registration – आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन खुद से करें
Parimarjan Portal Bihar Importent Information
विभाग का नाम | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
राज्य | बिहार |
उदेश्य | रैयतों के नाम, खाता, खेसरा, रकबा तथा लगान में सुधार |
लाभार्थी | बिहार के निवासी |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
ऑफिसियल वेबसाइट वेबसाइट | parimarjan.bihar.gov.in |
khata, khesra ,Jamabandi, name में सुधार के लिए जरुरी कागजात
Parimarjan पोर्टल पहले के दाखिल-ख़ारिज हुए जमाबंदियों में रैयत के नाम, खाता, खेसरा, चौहद्दी , रकबा, लगान राशि या कम्प्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजीटाईजेसन में सुधार के लिए जरुरी कागजात:
- विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र
- दाखिल-ख़ारिज याचिका में पारित आदेश की प्रति
- शुद्धि-पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
- भू-लगान रसीद की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
- रिविजनल/ कैडस्ट्रल सर्वे खतियान की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
- विहित प्रपत्र में स्वघोषणा
CEIR : अब सिम बदलने पर भी पकड़ा जाएगा चोर, साथ ही मिल जायेगा मोबाइल
विवादित जमीन के समाधान होने के बाद हुए जमाबंदी में क्रेता/ विक्रेता/जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम में Parimarjan पोर्टल से सुधार के लिए जरुरी कागजात:
- विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र
- ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज हेतु समर्पित दस्तावेज
- दाखिल-ख़ारिज में पारित आदेश की छायाप्रति
- शुद्धि पत्र की छाया प्रति
लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों में सुधार के लिए जरुरी कागजात
- हित प्रपत्र में आवेदन-पत्र
- ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज हेतु समर्पित दस्तावेज
- दाखिल-ख़ारिज में पारित आदेश की छायाप्रति
- शुद्धि पत्र की छाया प्रति
दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के बाद खाता/खेसरा/रकबा आदि में त्रुटियों को सुधार के लिए Parimarjan पोर्टल पर आवेदन करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है जो भी लोग ऐसे जमीन के जमाबादी में सुधार करना चाहते है उन्हें भूमि समाहर्ता के समक्ष अपील दायर करने का सन्देश आएगा भूमि सुधार उप समाहर्ता के आदेश के उपरांत अंचल अधिकारी द्वारा पूर्व में पारित आदेश को निरस्त करते हुए आवेदन सुधार के बाद नए सिरे से दाखिल ख़ारिज की प्रक्रिया का निष्पादन किया जायेगा।
समूह बना कर करे कृषि उद्योग बिज़नेस सरकार देगी 9 लाख
eticket print and cancel from IRCTC new website in hindi
बिहार के जमाबंदी रैयतों के डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में अशुद्धियों के सुधार हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया:-
- http://parimarjan.bihar.gov.in वेबसाइट पर अपना आवेदन पोस्ट करें लिंक पर क्लिक करें.
- अपना व्यक्तिगत विवरण, यथा – नाम, ई-मेल का पता, मोबाइल नम्बर, इत्यादि – भर कर Send OTP बटन पर क्लिक करें.
- दिए गए मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP को भर कर Verify OTP बटन पर क्लिक करें. तत्पश्चात पत्राचार का पता भरें.
- भू-विवरणी खंड में आप जमाबंदी (जिससे संबंधित शिकायत दर्ज करानी है) का विवरण भरें. 5. परिवाद का विवरण खंड में आप संबंधित शिकायत के विषय को चुनें. 6. शिकायत के विषय से संबंधित विहित प्रपत्र में आप अपनी जमाबंदी का सही विवरण भरें तथा सुझाए गए आवश्यक कागज़ातों में से उपलब्ध दस्तावेज को एकत्रित कर उनको स्कैन करते हुए एक PDF फाइल का निर्माण करें. इस PDF फाइल को Choose Document बटन की मदद से अपलोड करें.
- सभी सूचनाओं को भरने के उपरांत आप Submit बटन पर क्लिक करें.
- आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी तथा आपको एक Acknowledgement Number प्राप्त होगा. कृपया इसे लिख कर अपने पास रख लें. बाद में आवेदन की स्थिति जानने हेतु इसी नम्बर का प्रयोग Track Your Application में किया जायेगा.
जमाबंदी बिहार ऑनलाइन खाता खेसरा जमाबंदी नंबर निकाले- Jamabandi Bihar
Parimarjan Bihar पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
किसी भी जमीन के डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार के लिए सबसे पहले बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी किये गए परिमार्जिन पोर्टल http://parimarjan.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.जिसके बाद “अपनी शिकायत पोस्ट करें” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद आवेदन करने वाले से नाम, ईमेल , मोबाइल नंबर देना होगा जिसके बाद Send OTP पर क्लिक कारण होगा. जब मोबाइल पर OTP आ जायेगा तो OTP दे कर Verify OTP पर क्लिक करना होगा।
- “भू-विवरणी” सेक्सन में आप जमाबंदी जिससे सम्बन्धी शिकायत करनी है उसका विवरण भरें।
- “परिवाद का विवरण” सेक्सन में आप सम्बंधित शिकायत के विषय को चुनें।
शिकायत के विषय से संबंधित विहित प्रपत्र में आप अपनी जमाबंदी का सही विवरणी भरें तथा सुझाये गए आवश्यक कागजात में से उपलब्ध दस्तावेज को सलग्न कर, सभी दस्तावेजों का एक पीडीऍफ़ बनाये तथा “Choose Document” से उसे अपलोड करे और अंत में सभी सूचनाएँ भरने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक करें. जिसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी तथा आपको एक Acknowledgement No दे से जायेगा, जिसकी मदद से शिकायत का स्टेटस भी देख सकते है
शिकायत का स्टेटस देखने के लिए http://parimarjan.bihar.gov.in/Track.aspx पर जाये जहाँ अपना Acknowledgement No दे कर स्थिति जान सकते है
परिमार्जन पोर्टल पर आवेदन करने के लिए जरुरी फॉर्म डाउनलोड
- डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
- रकबा सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
- डिजिटाइज्ड जमाबंदी में भू-लगान सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
- कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन हेतु आवेदन-पत्र
- ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार)
- ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल क्रेता-विक्रेता, जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटी/लोप सम्बंधित त्रुटियों का सुधार)
- शपथ पत्र