Pilot Kaise Bante Hain: Becoming a pilot is a dream for many, but only a few are able to make it a reality. Flying an aircraft is a complex and challenging task that requires discipline, hard work, and a deep understanding of the science behind it. If you are considering a career as a pilot, then this article is for you. In this article, we will cover everything you need to know about becoming a pilot, including the education and training requirements, the cost of training, and the job outlook for pilots.
आसमान में यूँ तो रोजाना हमें छोटे और बड़े प्लेन उड़ते दिखाई देते हैं, पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर आप कैसे हवाई जहाज उड़ा सकते हैं? हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आकाश में जो भी छोटे या बड़े जहाज उड़ते हैं,उन्हें जो व्यक्ति उड़ाता है, उसे ही पायलट कहा जाता है। एक लंबी प्रक्रिया के बाद कोई व्यक्ति एक पायलट बनने में कामयाबी हासिल करता है। अगर आपके मन में भी यह ख्याल आ रहा है कि आगे चलकर के आपको पायलट बनना है? और आपको ऊँची उड़ान भरनी है तो यह “Pilot Kaise Bante Hain ” आर्टिकल आपके पायलट बनने की इस यात्रा में बेहद मददगार साबित हो सकता है।
पायलट एक आकर्षक करियर विकल्प है, जिसमें अच्छे वेतन के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा भी है. लेकिन पायलट बनना आसान नहीं. इसके लिए दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास और फिटनेस के साथ लाखों में लगनेवाली फीस की भी जरूरत होती है 12वीं पास युवाओं को भारतीय वायु सेना पायलट के तौर पर करियर बनाने का मौका देती है. इसके अलावा आप अगर किसी मान्यताप्राप्त फ्लाइंग स्कूल से फ्लाइंग ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरा कर वैध कमर्शियल पायलट लाइसेंस हासिल कर लेते हैं, तो कमर्शियल पायलट बन सकते हैं
पायलट कैसे बने? Pilot Kaise Bante Hain
वैसे तो पायलट बनने का आपका सफर 12वीं कक्षा को पास करने के बाद चालू होता है, परंतु 12वीं कक्षा को पास करने के बाद भी आपको एक लंबी प्रक्रिया पायलट बनने के लिए पूरी करनी पड़ती है। पायलट बनना ना तो ज्यादा मुश्किल है और ना ही ज्यादा आसान है। अगर आपको यह पता रहेगा कि पायलट बनने की प्रक्रिया क्या है, तो आप आसानी से अपने पायलट बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। इस Pilot Kaise Bante Hain आर्टिकल में आप जानेंगे कि पायलट कैसे बने और पायलट बनने के लिए क्या करें?
Becoming a pilot requires a combination of education, training, and experience. To start, you need to have a high school diploma or GED, and you must pass a medical exam to ensure that you are physically fit to fly. Next, you will need to complete an FAA-approved pilot training program, which typically takes 12 to 24 months. During this time, you will learn about the fundamentals of flight, aerodynamics, navigation, and communications, as well as receive hands-on flight training in a variety of aircraft.
पायलट बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या है?
एक पायलट बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा को फिजिक्स,केमिस्ट्री और गणित के सब्जेक्ट के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ पास करना पड़ेगा,क्योंकि 12वीं कक्षा को पास करने के बाद ही आपको पायलट बनने के लिए कोर्स में एडमिशन मिलता है। कोर्स ज्वॉइन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. अगर आप कोई और कोर्स से 12th किया है तो इस फील्ड मे किसी और पोस्ट पर करियर बना सकते है।
पायलट बनने के लिए योग्यता क्या है?
अगर आप पायलट बनने की इच्छा रखते हैं या फिर आगे चलकर के पायलट बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पायलट बनने के लिए जो जरुरी क्राइटेरिया होता है, उसे पूरा करना होगा, तभी आप अपना पायलट बनने का सपना साकार कर सकते हैं। पायलट बनने के लिए जो योग्यता होती है, उसकी जानकारी निम्नानुसार है।
- जो भी व्यक्ति पायलट बनना चाहता है, उसके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए अर्थात वह भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- आवेदक का 12वीं कक्षा को गणित, केमिस्ट्री और फिजिक्स के सब्जेक्ट के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ पास करना आवश्यक है।
- पायलट बनने के लिए अभ्यर्थी की आंखें बिल्कुल फिट होनी चाहिए और उसे कलर ब्लाइंडनेस जैसी समस्या नहीं होनी चाहिए, ना ही उसे रतौंधी होनी चाहिए।
- अभ्यर्थियों की पकड़ इंग्लिश भाषा पर अच्छी होनी चाहिए।
- पायलट बनने के लिए महिला अथवा पुरुष अभ्यर्थी की कम से कम लंबाई 5 फिट होनी चाहिए और उनकी कम से कम उम्र 16 साल होनी चाहिए तथा अधिकतम उम्र 32 साल तक होनी चाहिए।
- अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की कोई भी गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए।
पायलट बनने में कितना समय लगता है?
पायलट बनने में कितना टाइम लगता है? इंडिया में पायलट बनने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 2 से 3 साल का समय देना पड़ता है, क्योंकि पायलट बनने के लिए इंडिया में संसाधनों की कमी है,इसीलिए इतना समय लगता है। विदेश में तो आप सिर्फ एक साल में ही पायलट की ट्रेनिंग पूरी करके पायलट बन जाते हैं।
After completing your education, you will need to complete a pilot training program that is approved by the FAA. This training program will teach you the skills and knowledge you need to become a safe and competent pilot. During this time, you will receive both ground and flight training, and you will be required to complete a certain number of flight hours to be eligible for your pilot’s license.
पायलट की सैलरी कितनी होती है?
हमारे देश में अधिकतर लोग कमर्शियल पायलट बनने की इच्छा रखते हैं, क्योंकि जो व्यक्ति कमर्शियल पायलट बन जाता है, उसे बेहद अच्छी सैलरी प्राप्त होती है। अगर कमर्शियल पायलट की महीने की सैलरी के बारे में बात की जाए, तो उनकी महीने की सैलरी ₹80,000 से लेकर ₹2,00000 के आसपास तक होती है और कार्य क्षेत्र में अनुभव और अधिक कुशलता हासिल करने के बाद उनकी महीने की सैलरी ₹3,00000 से लेकर ₹4,00000 तक के आसपास पहुंच जाती है।अगर आप इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनते हैं, तो आपकी सालाना सैलरी तकरीबन ₹7,00000 से लेकर ₹9,00000 के आसपास हो सकती है।
पायलट बनने की प्रक्रिया क्या है? Pilot Kaise Bante Hain Process
नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप इस बात की प्रोसेस बता रहे हैं कि आखिर आप पायलट कैसे बन सकते हैं और पायलट बनने की प्रोसेस क्या है।
How to become a pilot in india after 12th?
आकाश में उड़ने के लिए और हवाई जहाज का पायलट बनने के लिए आपको सबसे पहले तो 12वीं कक्षा को पास करना पड़ेगा। इसमें हम आपको एक बात क्लियर कर दे कि, 12वीं कक्षा में आपको साइंस के विषय ही लेने होंगे और उसमें भी आपको केमिस्ट्री, गणित और फिजिक्स जैसे सब्जेक्ट लेने होंगे और इन्हीं विषयों के साथ आपको 12वीं कक्षा को कम से कम 50% अंकों के साथ पास करना पड़ेगा,ताकि आगे चलकर के आपको पायलट बनने में आसानी हो। बारहवीं कक्षा के दौरान ही आपको अंग्रेजी में अपनी पकड मजबूत करनी पड़ेगी,क्योंकि पायलट बनने के बाद अक्सर आपको लोगों से अंग्रेजी में ही वार्तालाप करनी होगी
फ्लाइंग कोर्स में ले एडमिशन
12वीं कक्षा को पास करने के बाद पायलेट बनने के लिए फ्लाइंग स्कूल के फ्लाइंग कोर्स में एडमिशन लेना होता है जिस भी फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन लेना चाहते है वो Directorate General of civil (DGCA) से मान्यता होना चाहिए। एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देनी पड़ सकती है। उसके बाद ही आपको कोर्स में एडमिशन मिलता है। एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद आपको फ्लाइंग स्कूल में कोर्स में एडमिशन मिल जाता है।
How to become ACP Officer salary full form- एसीपी कैसे बने?
Aviation Courses After 12th
नीचे कुछ शीर्ष aviation courses का list दिया गया है जिसे आप 12 वीं और स्नातक के बाद कर सकते है
- Diploma in Ground Staff
- Diploma in Aviation Hospitality
- BBA in Aviation
- Diploma in Travel Management and Airport Handling
- AME (Aircraft Maintenance Engineering) Course
- Diploma in Cabin Crew
- Aeronautical Engineering (A.E.)
- Diploma in Air Cargo Management
- Commercial Pilot License (CPL)
- Diploma in Airport Management ServicesDiploma in Airport Management Services
12th Commerce से करने के बाद Aviation Courses
No. | Course Name | Duration | Fees (Approx.) |
1. | B.Sc. – Hospitality and Hotel Administration | 3 Years | 50000-600000 |
2. | BBA in Aviation | 3 Years | 18000-260000 |
3. | Diploma in Airport Management Services | 1 Year | 60000- 100000 |
4. | Diploma in Travel Management and Airport Handling | 6 Months | 10000-300000 |
5. | Diploma in Aviation, Hospitality and Travel Management | 1 Year | 10000-300000 |
6. | Bachelors in Hospitality Management – International Certification | 3 Years | 300000-1000000 |
7. | BBA – Aviation Operations | 3 Years | 200000-600000 |
12th Science से करने के बाद Aviation Courses
No. | Course Name | Duration | Fees (Approx.) |
1. | B.Tech Aerospace Engineering | 4 Years | 500000-800000 |
2. | B. Tech. – Aerospace Engineering with Specialization in Avionics Engineering | 4 Years | 500000- 800000 |
3. | Commercial Pilot Licence | 2 Years | 100000-5000000 |
4. | B.E in Aerospace Engineering | 4 Years | 500000-800000 |
5. | BTech in Aerospace Engineering + MBA (Integrated) | 5 Years | 300000-1500000 |
6. | BTech Aircraft Maintenance Engineering | 4 Years | 300000-600000 |
7. | B.Sc – Aircraft Maintenance Engineering | 3 Years | 50000-250000 |
8. | Pilot Orientation Program | 3 months | 100000-300000 |
12th Arts से करने के बाद Aviation Courses
No. | Course Name | Duration | Fees (Approx.) |
1. | Diploma in Air Hostess, Stewardship & In-flight cabin crew operations | 1 Year | 50000-100000 |
2. | Air Hostess | 1 Year | 50000-100000 |
3. | Airport Ground Handling | 1 Year | 20000 – 50000 |
4. | Diploma in Air Cargo Management | 1 Year | 25000-40000 |
5. | Diploma in Cabin Crew | 1 Year | 50000 – 60000 |
6. | Bachelors in Hospitality Management | 4 Years | 100000-500000 |
7. | B.Sc in Hospitality Administration | 3 Years | 50000- 60 |
आइजीआरयूए में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया
आप अगर पायलट बनने की तैयारी कर रहे हैं, तो समय पर आवेदन कर यहां प्रवेश हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. कोर्स एवं सीटों की संख्या आइजीआरयूए में कमर्शियल पायलेट लाइसेंस (सीपीएल) कोर्स की कुल 120 सीटें हैं. कोर्स की अवधि दो साली यानी 24 माह है. अभ्यर्थी तीन वर्षीय बीएससी (एविएशन) डिग्री कोर्स का भी विकल्प चुन सकते हैं, जिसे सीपीएल कोर्स के साथ-साथ आयोजित किया जा रहा है.
आइजीआरयूए एंट्रेंस टेस्ट – pilot entrance exam
प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिटेन टेस्ट, वाइवा/इंटरव्यू एवं पायलट एप्टीट्यूड टेस्ट साइकोमेट्रिक टेस्ट में सफलता हासिल करनी होगी. रिटेन टेस्ट में जनरल इंग्लिश, मैथ्स, फिजिक्स, रीजनिंग एवं करेंट अफेयर्स पर केंद्रित 12वीं स्तर के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे.
CDS Exam Syllabus and Pattern – सीडीएस परीक्षा सिलेबस और पैटर्न 2021
स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करे
फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन लेने के बाद तकरीबन 12 महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है। इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आपको डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के तहत जो भी इंस्टीट्यूट आते हैं, उनमें एडमिशन प्राप्त करना होता है और फिर एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद आपको मेडिकल टेस्ट देना होता है।
प्राइवेट लाइसेंस के लिए अप्लाई करें
स्टूडेंट पायलट लाइसेंस को प्राप्त करने के बाद अगले स्टेप में अभ्यर्थियों को प्राइवेट पायलट लाइसेंस को पाने के लिए अप्लाई करना होता है। इसे PPL भी कहा जाता है। स्टूडेंट पायलट लाइसेंस प्राप्त करने की तुलना में इस लाइसेंस को प्राप्त करना थोड़ा सा मुश्किल होता है। आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दें कि स्टूडेंट पायलट लाइसेंस और प्राइवेट पायलट लाइसेंस की ट्रेनिंग को कंप्लीट कर लेने के बाद अभ्यर्थियों को तकरीबन 210 घंटे की उड़ान पूरी करनी होती है, जिसके बाद उन्हें कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है।
कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करे
प्राइवेट पायलट लाइसेंस की ट्रेनिंग को पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों को कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है, जिसे सीपीएल कहा जाता है। इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए भी आपको कुछ एग्जाम या फिर टेस्ट देने पड़ते हैं और जैसे ही आप उन एग्जाम अथवा टेस्ट में पास हो जाते हैं,वैसे ही आपको कमर्शियल पायलट लाइसेंस मिल जाता है और लोग आपको कमर्शियल पायलट कहने लगते हैं।
पायलट बनने में कितना खर्च आता है?
देश के विभिन्न राज्यों में पायलट बनने के लिए व्यक्ति को अलग-अलग फीस भरनी पड़ती है। फिर भी सामान्य तौर पर देखा जाए तो शुरू से लेकर अंत तक पायलट बनने की पूरी प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम ₹20,00000 से लेकर ₹25,00000 तक खर्च करने पड़ते हैं, क्योंकि आगे चलकर के आपको पायलट बनने के बाद जब नौकरी मिल जाती है,तो आपको अच्छी Sallary भी प्राप्त होती है।इसीलिए पायलट बनने के लिए अभ्यर्थियों को अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
Pilot Kaise Bante Hain पोस्ट में हमने आपको बताया how to become a pilot in india after 12th. Pilot courses after 12th कैसे कर सकते हैं और aviation courses after 12th कौन कौन हैं हमें उम्मीद है की Pilot Kaise Bante Hain के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गया होगा अगर Pilot Kaise Bante Hain पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।
What does it take to become a pilot?
Piloting an aircraft requires a combination of technical skills and personal qualities. Firstly, a good knowledge of mathematics and science is crucial, as it forms the basis for understanding aerodynamics and navigation.
What is the educational requirement to become a pilot?
There are two pathways to becoming a pilot, namely military and civilian. If you choose the military route, you will need to join the armed forces and complete flight training.
What is the process of obtaining a pilot’s license?
The process of obtaining a pilot’s license consists of several stages, including ground school, flight training, and a written exam. Ground school covers the theory of flight, aerodynamics, navigation, and other aviation-related subjects. Flight training involves practicing and refining your flying skills with a certified flight instructor.
How long does it take to become a pilot?
The time it takes to become a pilot varies depending on the type of training program you choose and your personal circumstances. On average, it takes around 2 years to complete the training and obtain a commercial pilot’s license. However, some aspiring pilots complete the training in as little as 18 months, while others may take longer. The key to becoming a pilot is to stay focused, dedicated, and persistent, and to never lose sight of your dream.
Becoming a pilot is a challenging but rewarding journey that requires a combination of technical skills, personal qualities, and hard work. If you have a passion for aviation and are willing to invest the time and resources necessary to achieve your goal, then a career as a pilot may be right for you. With the world of aviation constantly evolving, the demand for skilled and qualified pilots continues to grow, making this an exciting time to pursue.
Pilot Kaise Bante Hain
commercial pilot kaise bante hain
loco pilot kaise bante hain