SBI Mobile number Link – SBI मोबाइल सर्विसेज – जैसा की आप लोग जानते है की भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इंडिया की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों के लिए नई-नई सेवाएं प्रदान करता रहता है। इन्हीं सेवाओं में से एक है SBI मोबाइल सर्विसेज , अगर ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक खाता के साथ रजिस्टर्ड है तो उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैंक खाता के बारे में बहुत सारी जानकरी घर बैठे ले सकता है।
ये भी पढ़े : ओएनजीसी स्कॉलरशिप योजना में छात्र स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करे
ग्राहक अपने मोबाइल से बैंक खाता का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट, इ-स्टेटमेंट, और लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट जैसी सुविधाओं का लाभ SBI मोबाइल सर्विसेज के अंतर्गत मिस्ड कॉल या SMS भेज कर प्राप्त कर सकते हैं बैंक खाता में बैलेंस संबंधित जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर – 9223766666 या 09223866666 पर मिस्ड काल करना होगा. इसके कुछ सेकेंड्स के बाद ग्राहक के मोबाइल पर पूरी जानकारी के साथ SM भेज दी जाती है। ये भी पढ़े : SMS से हो जाएंगे आधार से जुड़े ये काम “आधार सर्विसेज ऑन एसएमएस”
चलिए आपको एक एक कर बताते है सभी SBI मोबाइल सर्विसेज के बारे में…
SBI Mobile रजिस्ट्रेशन करने के लिए?
SBI मोबाइल सर्विसेज के तहत कोई भी बैंकिंग सेवा का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाता के साथ रजिस्टर कराना होगा. जिसके लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ‘REG Account Number’ टाइप कर 09223488888 पर भेजना होगा. आपको एक बात का ध्यान रखन होगा कि यह उसी नंबर से यह मैसेज भेजें, जो आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड हो.जो की आपने बैंक ब्राँच में खाता खोलते वक़्त या बाद में जोड़ने के लिए दिए है। ये भी पढ़े : किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अब सीएससी (CSC) से करे ऑनलाइन आवेदन
जमा पैसे के बारे में जानने के लिए?
अगर आप अपने SBI बैंक खाता में जमा पैसे के बारे में SBI मोबाइल सर्विसेज के अंतर्गत जानना चाहते है की कितना पैसा जमा है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “BAL” टाइप कर 09223766666 पर SMS भेजना होगा. जिसके बाद आपके मोबाइल पर SMS के रूप में आ जायेगा।
मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए?
अगर आपको अपने बैंक में जमा पैसा का मिनी स्टेटमेंट चाहिए जिससे आपको पता चल सके की पिछले 5 लेन देन कितना कितना हुआ है तो इसके लिए आप “MSTMT” टाइप कर 09223866666 पर SMS भेजना होगा।
नया चेकबुक मंगवाने के लिए?
अगर आपका चेकबुक खत्म हो गया है और अगर आप नया आर्डर करना चाहते है तो इसके लिए आपको “CHQREQ” टाइप कर 09223588888 पर SMS भेजना होगा.जिसके बाद आपके मोबाइल पर SBI की ओर से एक SMS आएग जिसमें एक डिजिट नंबर दिया हुआ रहेगा उस डिजिट नंबर को नए मैसेज में भेजना होगा जिसके लिए आप आपको CHQACCY6 <Digit No.> लिख कर 09223588888 पर मैसेज करना होगा। ये भी पढ़े : छात्रावास अनुदान योजना में एक हजार रुपये प्रतिमाह और 15 किलों अनाज भी
बैंक स्टेटमेंट 6 महीने का ?
अगर आपको अपने बैंक खाता के पिछले 6 महीने के स्टेटमेंट चाहिए तो वो भी मैसेज भेज कर कर सकते है लेकिन स्टेटमेंट जो होगा वो आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर पीडीएफ फाइल के रूप में आएगा इसके लिए आपको अपने मोबाइल से ESTMT <space> <Account Number> <space><code> टाइप कर 09223588888 पर SMS भेजना होगा. कोड कि जगह पर आप अपने मर्जी से चार अंक का दे सकते है यही चार अंक स्टेटमेंट ओपन करने में मदद करेगा।
SMS भेजने के बाद ईमेल पर पीडीएफ फाइल के रूप में जो स्टेटमेंट आएगा वो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा जिसको ओपन करने के लिए वो पासवर्ड इस्तेमाल करना है जो आपने मैसेज में कोड के जगह पर दिया था।
एजुकेशन लोन ब्याज सर्टिफिकेट के लिए
अगर आपने एजुकेशन लोन ले रखा है और अगर आपको ब्याज सर्टिफिकेट लेना चाहते है तो ELI <SPACE> <Account Number> <SPACE> <Code> लिख कर ग्राहकों को 09223588888 पर SMS करनी होगी। कोड कि जगह पर आप अपने मर्जी से चार अंक का नंबर दे सकते है यही चार अंक ब्याज सर्टिफिकेट ओपन करने में मदद करेगा।
SMS भेजने के बाद ईमेल पर पीडीएफ फाइल के रूप में जो ब्याज सर्टिफिकेट आएगा वो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा जिसको ओपन करने के लिए वो पासवर्ड इस्तेमाल करना है जो आपने मैसेज में कोड के जगह पर दिया था।
होम लोन ब्याज सर्टिफिकेट
अगर आपने होम लोन SBI से ले रखा है और अगर आप अपने लोन का ब्याज सर्टिफिकेट लेना चाहते है तो HLI <SPACE> <Account Number> <SPACE> <Code> लिख कर ग्राहकों को 09223588888 पर SMS करनी होगी। कोड कि जगह पर आप अपने मर्जी से चार अंक का दे सकते है यही चार अंक ब्याज सर्टिफिकेट ओपन करने में मदद करेगा।
SMS भेजने के बाद ईमेल पर पीडीएफ फाइल के रूप में जो ब्याज सर्टिफिकेट आएगा वो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा जिसको ओपन करने के लिए वो पासवर्ड इस्तेमाल करना है जो आपने मैसेज में कोड के जगह पर दिया था।
ऊपर दिए गए सभी SBI मोबाइल सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर कराना होगा। अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं, तो आपको अपना नया नंबर अपडेट भी कराना होगा। ये भी पढ़े : प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन करे