Skin Specialist Homeopathic Course : जिन विद्यार्थियों ने अच्छी पढ़ाई लिखाई करके अपने कैरियर को सेटल कर लिया है उन्हें यह पता है कि कैरियर की अहमियत क्या होती है इसके अलावा जो विद्यार्थी अभी पढ़ाई कर रहे हैं वह भी कैरियर की अहमियत के बारे में जानते हैं इसलिए वह पूरे जज्बे और मेहनत के साथ अपनी स्टडी करते हैं क्योंकि उन्हें यह पता होता है कि एक अच्छा केरियर ही उन्हें एक अच्छी लाइफ दे सकता है इसलिए विद्यार्थी और उसके माता-पिता यही चाहते हैं कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़े और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए आज के टाइम में व्यक्ति का पढ़ा लिखा होना आवश्यक है।
Skin Specialist Homeopathic Course
कोर्स लेवल | पोस्टग्रेजुएट |
अवधि | 2 से 3 साल |
एलिजिबिलिटी | एमबीबीएस अथवा समकक्ष बैचलर की डिग्री |
एग्जामिनेशन टाइप | सेमेस्टर सिस्टम |
एडमिशन की प्रोसेस | नीट एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर |
कोर्स की फीस | ₹800 से लेकर 10 लाख तक 3 साल के लिए |
एवरेज स्टार्टिंग सैलेरी | 200000 से लेकर 1000000 सालाना |
स्किन स्पेशलिस्ट होम्योपैथिक कोर्स क्या है? whats is Skin Specialist Homeopathic Course?
डरमेटोलॉजी और लेप्रोलॉजी एक फील्ड है जो कि स्किन से संबंधित है। इसीलिए इसे डरमेटोलॉजी भी कहा जाता है। यह मेडिसिन की एक ब्रांच है, जो मुख्य तौर पर Skin से संबंधित बीमारियों की इलाज करने के ऊपर आधारित है।
Skin Specialist Homeopathic Course के अंदर विद्यार्थियों को होम्योपैथिक ट्रीटमेंट करके किस प्रकार से त्वचा से संबंधित बीमारियों को ठीक किया जाता है इसके बारे में प्रैक्टिकल और थियोरेटिकल दोनों प्रकार की इंफॉर्मेशन दी जाती है।
इस Skin Specialist Homeopathic Course कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को स्किन की बीमारियों से संबंधित स्टडी करवाई जाती है जैसे कि एग्जिमा, पी सोरायसिस, एलर्जी, स्किन एलर्जी तथा अन्य। पिछले कुछ सालों से कई डर्मेटोलॉजिस्ट इलेक्टिव प्रोसीजर जैसे कि बोटोक्स इंजेक्शन, लेजर हेयर रिमूवल और हेयर ट्रांसप्लांट, कॉलेजिन इंजेक्शन भी परफॉर्म कर रहे हैं।
स्किन स्पेशलिस्ट होम्योपैथिक कोर्स के लिए पात्रता क्या है?
सामान्यतः Skin Specialist Homeopathic Course करने के लिए कैंडिडेट को नीचे दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है।
- कैंडिडेट ने अपनी एमबीबीएस की डिग्री मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा रिकॉग्नाइज्ड किसी इंस्टीट्यूट से हासिल की हो।
- एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद कैंडिडेट ने कम से कम 1 साल रोटेटिंग इंटर्नशिप की हो।
स्किन स्पेशलिस्ट होम्योपैथिक कोर्स में एडमिशन की प्रोसेस क्या है?
Skin Specialist Homeopathic Course में एडमिशन पाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होकर के इस एग्जाम को पास करके इस कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं। कुछ यूनिवर्सिटी अपनी खुद की एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती हैं। हर कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है। नीचे हम आपको कुछ ऐसी एंट्रेंस एग्जाम के नाम दे रहे हैं जिन्हें आपको इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए देना पड़ सकता है।
Skin Specialist Homeopathic Course Exam List
- • AIIMS PG
- • NEET PG
- • Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research (JIPMER) Exam
- स्किन स्पेशलिस्ट होम्योपैथिक कोर्स करने के बाद कहां नौकरी मिलेगी?
- • गवर्नमेंट हॉस्पिटल
- • प्राइवेट हॉस्पिटल
- • फिजिशियन प्रैक्टिस
- • इंटीग्रेटिव हेल्थ केयर क्लिनिक
- • पब्लिक हेल्थ क्लिनिक
- • कॉलेज हेल्थ सेंटर
- • नेचुरल एप्टवे्रीस
- स्किन स्पेशलिस्ट होम्योपैथिक कोर्स करने के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी?
- • डरमोटोलॉजी प्रोफेसर
- • स्किन स्पेशलिस्ट
- • मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
- • क्लिनिकल एप्लीकेशन स्पेशलिस्ट
- • थेरेपी मैनेजर
- • आईवीएफ आर्टिफिशियल रिप्रोडक्शन एंड सेल्स कोऑर्डिनेटर
स्किन स्पेशलिस्ट होम्योपैथिक कोर्स का कैरियर स्कोप क्या है?
Skin Specialist Homeopathic Course कर लेने के बाद विद्यार्थियों के सामने कैरियर के बहुत सारे ऑप्शन खुल करके आ जाते हैं। स्किन स्पेशलिस्ट होम्योपैथिक कोर्स पास आउट कैंडिडेट नर्सिंग होम्स, प्राइवेट अथवा गवर्नमेंट हॉस्पिटल, क्लिनिक और डिस्पेंसरी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।
अथवा खुद का कोई छोटा-मोटा क्लीनिक भी ओपन कर सकता है। इसके साथ ही वह चाहे तो प्राइवेट प्रैक्टिशनर के तौर पर भी काम कर सकता है अथवा किसी क्लीनिक में अनुभवी एक्सपर्ट के नीचे भी काम करके अपनी स्किल्स को इंप्रूव कर सकता है और पैसे भी कमा सकता है।
एक्सपीरियंसेड स्किन स्पेशलिस्ट विदेशों में भी नौकरी के लिए जा सकता है क्योंकि विदेशों में भी स्किन स्पेशलिस्ट की काफी डिमांड है। इसके लिए उसे विदेशों में नौकरी के लिए अप्लाई करना होगा और अप्रूवल मिलने के बाद वह जा कर के वहां पर काम चालू कर सकता है।
स्किन स्पेशलिस्ट इन होम्योपैथिक कोर्स की फीस क्या है?
इस Skin Specialist Homeopathic Course कोर्स की फीस गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा फीस अलग होने का यह कारण भी हो सकता है कि जिस यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन लेना चाहते हैं उसके कुछ अपने ही मापदंड हो।
सामान्य तौर पर आपको इस Skin Specialist Homeopathic Course कोर्स को करने के लिए 3 साल में तकरीबन ₹800 से ले करके 10,00000 रुपए तक की फीस भरनी पड़ सकती है। यह फीस इंस्टिट्यूट के आधार पर अलग-अलग भी हो सकती है। इसीलिए सही जानकारी आपको उसी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी से प्राप्त होगी जहां पर आप एडमिशन लेंगे।
स्किन स्पेशलिस्ट होम्योपैथिक कोर्स के बाद सैलरी क्या होगी?
शुरुवात में एक Skin Specialist Homeopathic Course पास आऊट कैंडिडेट को तकरीबन डेढ़ लाख रुपए से लेकर के ₹3,00000 की सैलरी सालाना तौर पर प्राप्त होगी परंतु एक्सपीरियंस हासिल कर लेने के बाद उसकी सालाना सैलरी 5,00000 तक भी पहुंच जाएगी।
इसके अलावा उन्हें प्रमोशन देकर के मेडिकल डायरेक्टर या फिर डिपार्टमेंट का हेड भी बनाया जा सकता है। गवर्नमेंट हॉस्पिटल में अधिकतर स्किन स्पेशलिस्ट की सैलरी ग्रेड या फिर पे स्केल के ऊपर आधारित होती है।
इसके अलावा जो स्किन स्पेशलिस्ट प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करता है वह भी काफी अच्छे पैसे कमाता है। स्किन स्पेशलिस्ट चाहे तो अपना खुद का प्राइवेट क्लीनिक ओपन करके ज्यादा पैसे कमा सकता है।
स्किन स्पेशलिस्ट होम्योपैथिक कोर्स के लिए इंडिया के बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?
- गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, असम
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मंगलौर
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली
- एएफएमसी, पुणे
- केएमसी, मणिपाल
- पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पांडिचेरी
- स्टैनले मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- अमृता विश्वा विद्यापीठम, तमिल नाडु
- असम मेडिकल कॉलेज, डिब्रूगढ़
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ •जगतगुरु जय देवा मुरुगराजेंद्र मेडिकल कॉलेज, कर्नाटक
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल, उडुपी
- सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
- वर्धमान महावीर कॉलेज, नई दिल्ली
- रमैया कॉलेज, बेंगलुरु
- यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली
- कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज, कोयंबटूर
सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Home Page | Click Here |
CONCLUSION
इस पोस्ट में मैंने बताया की Skin Specialist Homeopathic Course क्या है साथ ही इससे जुड़े सभी जानकारी को दिया है उम्मीद है आपको सभी जानकारी मिल गया होगा , अगर अभी भी कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है हमारे टीम की और से जल्द से जल्द जबाब दिया जायेगा।