STET Admit Card: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीइटी-2019 (BIhar STET 2019) के लिए STET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डेट बढ़ा दिया गया है। जिसका डेट जल्द बिहार बोर्ड की ओर से जारी किया जायेगा।
STET एडमिट कार्ड जारी का डेट जारी होने के बाद जिस किसी भी उम्मीदवारों को बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेना है वो अपना एडमिट कार्ड http://bsebstet2019.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा की तिथि, समय, केंद्र का नाम, परीक्षा का विषय आदि सभी जानकारी एडमिट कार्ड पर अंकित रहेगी.
ये भी पढ़े: एसटीइटी 2019 परीक्षा में पास उम्मीदवार सात वर्ष तक बन सकेंगे शिक्षक
यह STET-2019 की परीक्षाएं 9 सितंबर 2020 से 21 सितंबर 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। जो 9, 10, 11, 14, 15, 16, 17, 18 और 21 सितंबर को अलगअलग विषयों की अलग-अलग पाली में परीक्षा आयोजित होगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
विज्ञप्ति संख्या-पी.आर. 193/2020 माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 की पुनर्परीक्षा आयोजन_के संबंध में आवश्यक सूचना
एतद द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET). 2019 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी/उनके अभिभावक/ सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी/सभी जिला पदाधिकारी एवं सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि समिति की विज्ञप्ति संख्या-पी०आर०-181/2020 के द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET). 2019 की पुनर्परीक्षा दिनांक 09.09.2020 से 21.09.2020 तक आयोजित होने तथा उक्त परीक्षा का प्रवेश पत्र दिनांक 25.08.2020 से निर्गत करने की सूचना दी गई थी। परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। परन्तु अपरिहार्य कारणवश उक्त परीक्षा का प्रवेश पत्र दिनांक 25.08.2020 से जारी नहीं होगा। प्रवेश-पत्र जारी होने की सूचना बाद में प्रकाशित की जायेगी। परीक्षा नियंत्रक (विविध)
पहले परीक्षा जो हो गई थी रद्द
बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए बिहार सरकार की ओर से 37,440 माध्यमिक (वर्ग 9 एवं 10 ) एवं उच्च माध्यमिक (वर्ग 11 एवं 12) शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा एसटीइटी-2019 का आयोजन करा रहा है। इससे पहले 28 जनवरी 2020 को एसटीइटी-2019 परीक्षा का आयोजन किया था। लेकिन कुछ परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायत ,परीक्षा में धांधलीवाजी एवं प्रश्नपत्र लीक की वजह से बिहार बोर्ड ने जांच कमेटी गठित की थी, जिसके बाद कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 16 मई 2020 को एसटीईटी-2019 परीक्षा के दोनों पालियों को रद्द कर दिया गया था।
एसटीइटी-2019 परीक्षा की पहली पाली जो की पेपर-1 के लिए था उसमें कुल 1,81,738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं, दूसरी पाली जो की पेपर-2 के लिए था उसमें कुल 65503 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. दोनों को मिला कर कुल 2.47 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
STET-2019 परीक्षा के लिए फिर से नहीं करना होगा आवेदन
28 जनवरी 2020 को हुए परीक्षा के रद्द करने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET-2019 में शामिल हुए छात्रों को दुवारा फॉर्म भरने या परीक्षा शुल्क देने की जरुरत नहीं होगी, सिर्फ सभी को दुवारा परीक्षा देना होगा, उसी को लेकर नया तिथि जारी किया गया है इससे पहले भी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो बार एसटीईटी 2019 परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है।