बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन फॉर्म;- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया एक जुलाई से 10 जुलाई तक किया जायेगा, पिछले साल की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) सॉफ्टवेयर के माध्यम से
स्टूडेंट्स से एडमिशन फॉर्म भरवायेगा.
इंटर में आवेदन शुल्क 300 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा जिसमें 100 रुपये आवेदन शुल्क एवं 200 रुपये कॉलेज या स्कूलों का शुल्क शामिल है आवेदन शुल्क ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग या वॉलेट से जमा करना होगा। इसके अलावा इ-चालान के माध्यम से भी जमा किया जा सकता है.
स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर तथा इ-मेल आइडी अनिवार्य रूप से देना होगा.एक मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी से एक ही रजिस्ट्रेशन होगा.
इंटरमीडिएट 2020-22 सत्र में एडमिशन के लिए एक विद्यार्थी को न्यूनतम दस और अधिकतम 20 कॉलेज या स्कूल के चयन के लिए विकल्प दे सकते हैं। उनके विकल्प के आधार पर उन्हें कॉलेज या स्कूल आवंटित किए जाएंगे। ये ध्यान रहें विकल्प देने के बाद उसे बदल नहीं पाएंगे।
ये भी पढ़े: OFSS की मदद से इंटर में एडमिशन जल्द, लगेगा फॉर्म शुल्क 300 रुपया बिहार बोर्ड
कैसे भरे ऑनलाइन बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन फॉर्म
ऑनलाइन एडमिशन का फॉर्म भरने के लिए OFSS के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ofssbihar.in/Higher-Education/index.aspx पर जाकर इंटरमीडिएट पर लिंक करें जिसके बाद आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें जहाँ एक फॉर्म खुलेगा जिसमे सभी जानकारी और प्राप्तांक तथा स्कैन फोटो अपलोड करना होगा.
फार्म संख्या | विवरण |
फार्म संख्या 5 | अगर विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उत्तीर्ण की है। |
फार्म संख्या 6 | अगर विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा सी0बी0एसई, आई०सी०एस०ई या किसी अन्य केन्द्र अथवा राज्य के बोर्ड से उत्तीर्ण की है। |
इसके अलावा पत्राचार का पता के साथ साथ कॉलेज व स्कूल विकल्प भी भरना होगा और सभी जानकरी भर कर Submit बटन पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। फिर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी नंबर भरने के बाद सम्मिट बटन पर करना होगा और अंत में पेंमेंट करना होगा जिसके बाद फॉर्म आईडी प्राप्त होगा
ऑनलाइन आवेदन के बाद विद्यार्थियों द्वारा दिये गये कॉलेज-स्कूल के विकल्प के अनुसार, विद्यार्थियों के मेरिट के आधार पर संस्था वार और कोटिवार प्रथम Combined Merit List की जायेगी। विद्यार्थी कब और किस कॉलेज में नामांकन लेंगे, इसकी जानकारी मोबाइल और ईमेल पर दी जायेगी।
प्रथम मेरिटलिस्ट जारी करने के बाद अगर सीटें रिक्त रहेगी तो बोर्ड द्वारा दूसरा और तीसरा मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा। बोर्ड की मानें तो तीसरा मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद सीटें खाली रही तो ऑन स्पॉट नामांकन लिया जायेगा। इसमें मौका उन विद्यार्थियों को ही मिलेगा जो ओएफएसएस पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।
Recent Post
- Headmaster Vacancy in Bihar 2022 for 6421 post
- MP Board Result: आज दोपहर 12 बजे जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
- बिहार इंटर एडमिशन अब 8 जुलाई से करे ऑनलाइन आवेदन
- बिहार बोर्ड : इंटर में एडमिशन 10 जुलाई तक करे ऑनलाइन आवेदन
- UP Board Result : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
- OFSS की मदद से इंटर एडमिशन जल्द, लगेगा फॉर्म शुल्क 300 रुपया बिहार बोर्ड
- UP board result 2020 : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट कल होंगे घोषित
- Diploma in Rural Health Care DRHC Course – डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर 2022
- Bihar Pump Set Yojana 2022 Online Apply
- Rudra the edge of darkness download 1080p 720p 480p filmymeet filmyzilla Review
नामांकन के लिए सीटों की संख्या कम
बोर्ड ने एडमिशन संबंधित प्रोस्पेक्टस ओएसएसएस के वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिससे सभी स्टूडेंट आवेदन करने से पहले प्रोस्पेक्टस को बेहतर तरीके से पढ़ कर सभी जानकारी ले सकते है इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 12,04,030 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. वहीं, बिहार के 2821 से अधिक इंटर स्कूलों/कॉलेजो में 11,41,390 सीटों पर एडमिशन होना है इसमें आर्ट्स के 530362, साइंस के 487218,कॉमसे के 122290 और कृषिके 1520 सीटों पर एडमिशन होना है
इस बार स्टूडेंट्स की अपेक्षा सीटों की संख्या कम है. वैसे सीटें बढ़ने की संभावनाएं भी है. इस बार 2821 प्लस टू स्कूलों
और कॉलेजों के अतिरिक्त 615 संस्थान ऐसे हैं, जिन्हें समिति के द्वारा प्रस्वीकृति अवधि समाप्त होने की स्थिति में साक्ष्य प्रस्तुत करने का मौका दिया गया है. 615 संस्थानों में से 487 संस्थानों द्वारा साक्ष्य समिति को प्रस्तुत किया गया है. इन 487 संस्थानों द्वारा दिये गये साक्ष्य पर विचार किया जा रहा है. इस संबंध में इन संस्थानों के बारे में शीघ्र ही निर्णय समिति के वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा.
बिहार मैट्रिक परीक्षा 2020 में कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,24,27 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 275,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. ऐस में अगर सभी छात्र इंटर में एडमिशन लेते है तो सीटों को संख्या कम पड़ जायेगा, साथ ही दूसरे बोर्ड से पास हुए छात्र भी एडमिशन लेंगे तो काफी छात्रों को एडमिशन के लिए सीट ही नहीं बचेगा और वो एडमिशन से बंचित हो जाएगंगे .