What is National Academic Depository (NAD ID) : जब भी कोई छात्र किसी स्कूल, कॉलेज या संस्थान से पढाई कर परीक्षा दे कर पास करते है तो ये संस्थान छात्रों को डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र के साथ-साथ अंक पत्र और मूल्यांकन रिपोर्ट सहित शैक्षणिक डिग्री सर्टिफिकेट जारी करते हैं
कागज के रूप में जारी किये गए शैक्षणिक डिग्री सर्टिफिकेट रिकॉर्ड खराब होने और जालसाजी जैसे खतरों के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं। जब भी वे खो जाते हैं या नष्ट हो जाते हैं, तो छात्र अक्सर अपने प्रमाण पत्र / अंक-पत्र की प्रतियां प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करते हैं।
भारत सरकार की और से इन सभी सर्टिफिकेट को डिजिटल रूप से रखने के लिए National Academic Depository (NAD) बनाया है जहा छात्र को डिजिटल रूप में उनका सर्टिफकेट मिलेगा वही सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज या स्कूल से संपर्क करने की जरुरत नहीं पड़ेगा और प्रमाण पत्र और मार्क-शीट की जाली के रूप में धोखाधड़ी को भी खत्म हो जायगा
कहाँ इस्तेमाल होता है NAD ID?
इसका इस्तेमाल सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करते वक़्त या ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त भी होता है
Benefits of NAD
- जारी किए गए सभी शैक्षणिक पुरस्कारों को रखने का स्थायी और सुरक्षित रिकॉर्ड
- डुप्लिकेट अकादमिक पुरस्कार जारी करने की कोई आवश्यकता नहीं है, छात्र इसे एनएडी से प्राप्त कर सकते हैं
- नकली और जाली कागज प्रमाण पत्र के लिए प्रभावी निवारक
How to apply for NAD ID ?
NAD ID पाने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा जिसके लिए National Academic Depository (NAD) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आपको आपने एक अकाउंट बनाना होगा |
अगर आपके पास आधार कार्ड है और उसमे मोबाइल नंबर अपडेट है तो इस लिंक https://nad.ndml.in/aadhaar_registration.html पर जाये
आपके पास आधार नहीं है या मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो इस लिंक https://nad.ndml.in/NAD/studentRegistrationWithOutAaddhaar.html पर जाये
यह आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे सभी जानकारी भरना होगा| फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने पर आपको आपका Acknowledgement Number मिल जायगा
भरा हुआ फॉर्म का रिसिप्ट आपको आपके स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जमा करना होगा जिसके बाद आपका NAD ID शैक्षणिक संसथान से वेरीफिकेशन के बाद जारी कर दिया जायेगा
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
एजुकेशन से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |
सम्बंधित जानकरी :
free coaching for sc st students with books & stipend