pradhanmantri kaushal vikas yojana 2023: भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमता मंत्रालय के द्वारा चलाये जाने वाले कौशल भारत योजना में लोगों को अलग-अलग कौशल में प्रशिक्षित करना है जिससे रोजगार मिलने में आसानी हो और वे अपना खुद का व्यापार प्रस्थापित कर सकें. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (pradhanmantri kaushal vikas yojana) की शुरुवात साल 2015 में हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाया है। इस pradhan mantri kaushal vikas yojana के अंतर्गत बेरोजगार युवाओ को रोजगार का के लिए प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार प्रदान करन है। इसमें युवाओ को विभिन्न – विभिन्न पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। और वह जिसे निपुण हो जाते है उस फील्ड में उन्हें रोजगार प्रदान किया जाता है। इस प्रधानमंत्री kaushal vikas yojana का लाभ 10वी,12वी क्लास के ड्राप आउट स्टूडेंट और अन्य कोर्स लिए हुए स्टूडेंट इस pm kaushal vikas yojana का लाभ ले सकते है।
कुशल युवा कार्यक्रम में कम्युनिकेशन स्किल, कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा और सॉफ्ट स्किल
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की जरुरी बाते ?
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) में कोर्स करने के लिए कोई फीस नहीं चुकानी पड़ती है बल्कि सरकार के तरफ से पुरस्कार के रूप में करीब 8000 रुपये देती है.
- Pradhan mantri kaushal vikas yojana PMKVY में 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है. कोर्स पूरा करने के बाद ही सर्टिफिकेट दिया जाता है जो पूरे देश में मान्य होता है .
- PMKVY में ट्रेनिंग करने के बाद सरकार आर्थिक सहायता करने के साथ नौकरी दिलाने मे भी मदद करती है. रोजगार मेलों के जरिए सरकार ऐसे युवाओं को नौकरी दिलाने में मदद करती है.
- इस kaushal vikas yojana का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है जोकि कम पढ़े लिखे हैं या बीच में स्कूल छोड़ देते हैं.
- PMKVY के पाठ्यक्रम के पूरा होने पर आपका SSC द्वारा स्वीकृत मूल्यांकन एजेंसी द्वारा परीक्षा लिया जाता है . यदि आप परीक्षा में पास कर लेते हैं और आपके पास वैध आधार (AADHAAR) कार्ड है, तो आपको सरकारी प्रमाणपत्र तथा स्किल कार्ड प्राप्त होगा.
Scheme Name | Prime Minister Skill Development Scheme ,Pm kaushal vikas yojana |
Official Website | https://pmkvyofficial.org |
Started By | Central Government |
Objective | To Provide Training To The Youth Of The Country In Various Courses |
Beneficiary | Unemployed Youth Of The Country |
Application Process | Online |
e shramik registration 2023 Apply : ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन UAN Card
सर्टिफिकेट डिजिटल लॉकर में दिया जाता है।
इस kaushal vikas yojana में कम-पढ़े लिखे या 10वीं, 12वीं के ड्रॉप आउट (बीच में स्कूल छोड़ने वाले) युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दिया जाता है। कौशल भारत योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं के कौशल के विकास के लिए अवसर बनाना है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले युवाओं को दो लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी तीन साल के लिए दिया जाता है। साथ ही कोर्स करने वाले युवाओं को सरकार डिजिटल लॉकर की सुविधा भी देती है। जिसमे ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्किल सर्टिफिकेट डिजिटल लॉकर में ही दिया जाता है।
डिजिटल लॉकर एक प्लेटफॉर्म है जिसमें दस्तावेज और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप में जारी किए जा सकते हैं और इनका ऑनलाइन सत्यापन किया जा सकता है।
Also Read…..
- paramedical course kaise kare 2023, और जाने पैरामेडिकल क्या होता है सभी जानकारी के साथ
- New jai bhim mukhyamantri pratibha vikas yojana 2023 registration
- New pradhan mantri garib kalyan yojana 2023, जाने क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
- New jal sanchayan yojana 2023, जल संचयन योजना में मिलेगा 75,000 रुपया करे ऑनलाइन आवेदन
- New cm krishi ashirwad yojana 2023 : किसानों के लिए सालाना 25 हजार रुपये की मदद
- ibomma movie download Tamil Telugu Latest Bollywood, Hollywood, 300MB 480p
- Vegamovies fyi NL 2023 Bollywood 300MB Tamil 480p Telugu 720p Hindi Dubbed HD
- बिहार जमीन सर्वे 2023 – भूमि सर्वेक्षण के लिए वंशावली ऑनलाइन देना होगा
- Yashoda OTT Download Release date platform cast 2022
- Doctor ji OTT Download release date and platform in HD 300MB
कैसे करायें कौशल विकास योजना (PMKVY) में रजिस्ट्रेशन? pradhan mantri kaushal vikas yojana registration 2023
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (pradhan mantri kaushal vikas yojana registration 2023) में रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://www.skillindia.gov.in पर जाना होगा जहा Register As A Candidate पर क्लिक करना होगा जिसके बाद अपना नाम, पता, एजुकेशन और ईमेल आदि जानकारी भर कर Submit करना होगा जिसके बाद आपका एक अकाउंट बन जायेगा
कौशल विकास योजना के लिए अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करना होगा जहाँ कई सारे ऑप्शन मिल जायेगा जिसकी मदद से रोजगार मेला, PMKVY ट्रेनिंग सेण्टर और बैच का जानकारी ले सकते है
PMKVY से जुड़े और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://pmkvyofficial.org पर जा कर ले सकते है
Govinda Naam Mera Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Release on OTT Platform Hotstar
Objective of Pradhanmantri kaushal vikas yojana
इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में करीब 40 तरह की नौकरी के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाता है। जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग जेम्स एवं ज्वेलरी,लेदर टेक्नोलॉजी इत्यादि में प्रशिक्षण दिया जाता है। युवा अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी कार्य में प्रशिक्षण ले सकते है।इस योजना में युवा को प्रशिक्षण देने कीमें प्रकिर्या को प्रारम्भ कर दिया है। इस योजना में करीब 2020 में 1 करोड़ युवाओ को कवर करने का लक्ष्य बनाया गया था। इस kaushal vikas yojana को तीन बागो में बात गया है 3 महीने, 6 महीने एवं 1 साल के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। और प्रशिक्षण पूरा होने के पश्यत स्टूडेंट को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा। सत्र 21-22 के लिए 40.2 करोड़ लोगों को प्रशिक्षणदिया जायेग।
- pm kaushal vikas yojana में बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान किया जायेगा। इससे देश की आर्थिक विकास में मदत मिलेगा और देश की Per capita income (प्रति व्यक्ति आय ) भी बढ़ेगी।
- युवा को निशुल्क रोजगार के लिए प्रक्षिशण प्रदान किया जाता है।
- प्रशिक्षण केंद्र पर अच्छी सुविधा से लेस्स उपकरण मौजूद रहेंगे। और साथ ही वेल क्वालीफाई शिक्षक भी मौजूद रहेंगे।
- कंपनीओ को अब इंटर्नशिप प्रोग्राम चलने की जरुरत नहीं।
- इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की मदत से बेरोजगारी को ख़तम करना है। और देश को नयी उचाई पर पहुंचना है।
- शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग :- इसमें तीन माह के लिए कारीगर का काम सिखाया जाता है जैसे कारपेंटर,पेंटर आदि का काम इसमें सीखाया जाता है |
बिहार जमीन सर्वे 2021 जाने जरुरी बातें – Bihar Jamin Survey Form PDF
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ
- इसका लाभ 10वीं, 12वीं के ड्राप आउट विद्यार्धी ले सकते है ।
- युवाओ को इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिसे वे रोजगार प्राप्त कर सके।
- इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में युवाओ को उनकी काबिलियत के अनुसारकाम दिया जायेगा ।
- इसयोजना में करीब 40 अलग अलग फील्ड में ट्रेनिंग दे जाइये गी ।
- इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से देश की सकल घरेलु उत्पाद में बड़ोतरी होगी।
kaushal vikas yojana पात्रता
- इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभलेने के लिए लाभार्थी को भारत का नागरिक होना आवश्यक है। ।
- यह योजना में आवेदन के लिए वयक्ति बेरोजगार हो और उसके पास आय का कोई साधन न हो।
- कॉलेज / स्कूल ड्रॉपआउट स्टूडेंट जो आवेदन करना चाहते है उन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है।
- जो भी छात्र 10वीं या 12वीं के बाद किसी कारन बस पढ़ाई छोड़ चुके हैं उन सभी को एक स्थान पर एकत्रित कर प्रसिक्षण प्रदान किया जायेगा ।
pradhan mantri kaushal vikas yojana दस्तावेज़
- आवेदक विद्यार्थी का का आधार कार्ड
- पहचान पत् / स्कूल ID कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10th , 12th सर्टिफिकेट
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पंजीकरण कैसे करे?
- सर्वप्रथम Official Website पर आ जाये |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको Quick Link क ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद Skill India के ऑप्शन पर क्लिक करे |
- क्लिक करने के बाद अपने सामने एक नई पेज ओपन हो जाये गा | इस्पे आपको Register as a Candidate के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- पूछे गयी सभी जानकारी को भरे और सबमिट पर क्लिक करे |
- आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद LOG IN पर क्लिक करे
बिहार पंचायत चुनाव 2021 तिथि नियमावली वोटर लिस्ट Nomination Date
ट्रेनिंग सेंटर ढूंढने की प्रक्रिया
- सबसे पहले Official Website पर आजाये |
- होम पेज पर फाइंड ए ट्रेनिंग सेंटर पर क्लिक करे |
- अब एक नया पेज ओपन हो जाये गए इसमें आपको सर्च बाय सेक्टर, सर्च बाय जॉब रोल, सर्च बाय लोकेशन में से किसी एक को चुनकर क्लिक करे |
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे
- सबमिट करने के बाद आपके सामने ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट आजायेगी |
PMKY के डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया
- Official Website ओपन कर ले
- इसके बाद आपको PMKVY Dashboard पर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा |
- इसमें अपने राज्य को चुने | मैप में ही राज्य का चुनाब करे |
- राज्ये को चुने के बाद अपना जिला को चुने | इससे भी मैप में चुनना पड़ेगा |
- अब आपको सामने अपने जिला की सम्पूर्ण जानकारी सामने आजायेगी |
pradhanmantri kaushal vikas yojana
pradhan mantri kaushal vikas yojana,pmkvy,pradhan mantri kaushal vikas yojana (pmkvy),pradhan mantri kaushal vikas yojana in hindi,pradhanmantri kaushal vikash yojna training,pmkvy courses,pradhan mantri kaushal vikas yojana registration,pradhan mantri yojana,pradhan mantri kaushal vikas yojana courses,kaushal vikas yojana job,kaushal vikas yojana vacancy,pradhan mantri,kaushal vikas yojana list