ICAI CA Exam Schedule 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के द्वारा सीए परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। साल 2021 में चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटर और फाइनल एग्जाम्स (CA Inter and Final Exam 2021) मई माह में लिए जाएंगे।
CA Inter and Final Exam 2021 important point
- आईसीएआई ने जारी किया CA Inter और Final Exam 2021 का शेड्यूल
- मई 2021 में शुरू होंगी OlD and New courses की परीक्षाएं
- मार्च-अप्रैल 2021 में करना होगा आवेदन
आईसीएआई ने सीए इंटर ओल्ड व न्यू स्कीम और सीए फाइनल ओल्ड व न्यू स्कीम सभी कोर्सेस की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। परीक्षाओं के लिए अप्लाई करने की डीटेल भी जारी की गई है। जानें किस कोर्स के लिए कब-कब एग्जाम्स होंगे। अप्लाई कब और कैसे करना है।
सीए इंटर ओल्ड स्कीम (CA Inter Exam old) – ओल्ड स्कीम के तहत सीए इंटर कोर्स की परीक्षा 22 मई 2021 से शुरू होगी। ग्रुप-1 के लिए ये परीक्षाएं 22, 24, 27 व 29 मई 2021 को होंगी। वहीं, ग्रुप-2 के लिए 31 मई, 2 व 4 जून को एग्जाम्स होंगे।
सीए इंटर न्यू स्कीम (CA Inter Exam New) – सीए इंटरमीडिएट (न्यू) कोर्स के एग्जाम्स 22, 24, 27 व 29 मई को होंगे। ग्रुप-2 के लिए इस कोर्स के एग्जाम्स 31 मई, 2, 4 व 6 जून 2021 को लिए जाएंगे।
सीए फाइनल ओल्ड (CA Final Exam Old) – ओल्ड स्कीम के तहत सीए फाइनल एग्जाम्स ग्रुप-1 का आयोजन 21, 23, 25 और 28 मई को होगा। ग्रुप-2 की परीक्षाएं 30 मई, 1, 3 और 5 जून को ली जाएंगी।
सीए फाइनल न्यू (CA Final Exam New) – सीए फाइनल न्यू कोर्स ग्रुप-1 के एग्जाम्स 21, 23, 25 व 28 मई को होंगे। इस कोर्स के लिए ग्रुप-2 की परीक्षा 30 मई, 1, 3 व 5 जून को ली जाएगी।
कब और कैसे करें अप्लाई (ICAI CA Exam 2021 application process)
सीए इंटर व फाइनल परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आईसीएआई की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आपको 31 मार्च 2021 से लेकर 13 अप्रैल 2021 तक का समय दिया गया है।
बिना परीक्षा के पास होंगे पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी : बिहार बोर्ड