कोरोना आपदा के कारण लागू लॉकडाइन में किसी भीआवश्यक वस्तु या सेवाओं की कमी न हो इसके लिए गवर्नमेंट की तरफ से ऑनलाइन लॉकडाउन ई-पास (E-Pass) जारी करने का निर्णय लिया है।]
अगर आप अपनी जरूरतों के लिए बाहर निकलना चाहते है तो यह ऑनलाइन लॉकडाउन ई-पास (E-Pass) आपके पास होना चाहिए अगर होगा तो कोई दिक्कत नहीं होगी और अगर पुलिस या प्रशासन आपको रोकता है तो रोकने पर आप पास दिखा कर निकल सकते हैं।
यह ऑनलाइन लॉकडाउन ई-पास (E-Pass) सिर्फ मेडिकल, पुलिस या अन्य फोर्स, जिला प्रशासन, रसोई गैस, कूड़ा परिवहन, खाद्य पदार्थ,आपदा व राहत, मीडिया, अग्निशमन, एंबुलेंस, आईटी, डाक सेवा, बैंक और एटीएम में पैसा भरने वाले वाहन, निजी सुरक्षा गार्ड, कृषि, पशुओं का चारा ले जाने वाले वाहन के लिए पास की सुविधा दी जाएगी।
शादी-विवाह के लिए लॉकडाउन ई-पास
लॉक डाउन लगने के बाद आकस्मिक सेवा को छोड़कर तमाम निजी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी. जिसके बाद अगर किसी को जरूरी काम से राज्य या जिले के अंदर या दूसरे जिले में जाना है तो इसके लिए इ-पास की ऑनलाइन व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है. लेकिन शादी-विवाह को लेकर कोई ऑप्शन नहीं था, जिसके कारण शादीविवाह के पास के लिएपरेशानी हो रहा था . लेकिन, बुधवार की शाम शादीविवाह को लेकर भी इधर-उधर जाने वाले के लिए आवेदन का ऑप्शन आ गया. जिस पर आप क्लिक करके शादी-विवाह को लेकर इधर-उधर जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पास जारी करने के लिए कारणों की जो लिस्ट दी गयी है, उसमें अपनी और संबंधी की शादी को लेकर दो ऑप्शन दिया गया है. इन दोनों में से एक ऑप्शन पर क्लिक कर इ-पास के लिए आवेदन दे सकते हैं
व्यक्तिगत काम और शादी के लिए लॉकडाउन ई-पास
व्यक्तिगत कामो के लिए सिर्फ इन चीजों को लिए लॉकडाउन इ-पास दिया जायेगा जो निम्नलिखित है:-
- निजी आकस्मिक चिकित्सा
- पारिवारिक सदस्य की आकस्मिक
- चिकित्सा पारिवारिक सदस्य की मृत्यु/श्राद्ध
- बिहार में फंसे अन्य राज्य के व्यक्ति का जाना
- राज्य के बाहर फंसे हुए बिहार के विधार्थी/पर्यटक/अन्य को लाना
- लॉकडाउन के पूर्व से फंसे बिहार के दूसरे जिले के व्यक्ति
- स्वयं की शादी
- पारिवारिक सदस्य/ संबंधी की शादी
व्यक्तिगत कामो के लिए रजिस्ट्रेशन करते वक़्त फोटो और पहचान पत्र का स्कैन कॉपी अपलोड कर सकते है
बिज़नेस करने वाले को लिए Lockdown E-Pass
- ई-कॉमर्स
- थोक
- खुदरा विनिर्माण
- अन्य
अधिकारी अधिकारी के लिए लॉकडाउन ई-पास
- कार्यालय कर्मचारी
- आउटसोर्सिंग कर्मचारी
- अन्य
लॉकडाउन ई-पास के सभी स्टेप देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर लॉकडाउन ई-पास से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद sms या ईमेल के जरिए पास का जानकरी दिया जायेगा
Bihar | https://serviceonline.bihar.gov.in |
Jharkhand | http://164.100.59.117/public/index.php |
Uttar Pradesh | http://164.100.68.164/UPePass2/Home.aspx |
Delhi | https://epass.jantasamvad.org/epass/relief/english/ |
Harayana | https://covidssharyana.in/ |
Uttrakhand | https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index |
Punjab | https://epasscovid19.pais.net.in/ |
Kolkata | https://coronapass.kolkatapolice.org/ |
Goa | https://goaonline.gov.in/Public/UserRegistration_af |
Assam | http://103.8.249.88/applyonline/index.php/gatepasscontrol/applycaronline |
Kerala | https://pass.bsafe.kerala.gov.in/ |
Tamil Nadu | https://epasskki.in/ |
Himachal Pradesh | http://covidepass.hp.gov.in/apply-for-e-pass/ |
Maharashtra | https://covid19.mhpolice.in/ |
Rajasthan | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.datainfosys.rajasthanpolice.publicapp |
Madhya Pradesh | https://mapit.gov.in/covid-19/ |
Chandigarh | http://admser.chd.nic.in/dpc/SearchReports.aspx |
अगर आपको लॉकडाउन ई-पास बनवाना है तो आप जिस भी राज्य से है उस राज्य के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक क्र सभी जनकारी के साथ आवेदन करे
जमीन सर्वे 2020 में नया खतियान बनने वाला है, जाने जरुरी बातें
बिजली बिल में मोबाइल नंबर लिंक और मिस्ड कॉल से बिजली बिल जाने
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अब सीएससी (CSC) से करे ऑनलाइन आवेदन