Free Coaching परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र : अगर आप यू०पी०एस०सी०/बी०पी०एस०सी०, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, एस०एस०सी० एवं अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है या करना चाहते है तो बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा संचालित प्रतियोगिता परीक्षा Free Coaching केंद्र पर फ्री में प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कोचिंग कर सकते है जिसके लिए बिहार सरकार के द्वारा आवेदन मांगे गए है.
अगर आप पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग से आते है तो Free Coaching के लिए आवेदन कर सकते है यह कोचिंग पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार के दिशा निर्देशन में Free Coaching प्रशिक्षण (कोचिंग) केंद्र संचालित किया जाता है।
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण देने के लिए राज्य में कुल चौतीस (34) Free Coaching प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बनाये गए है जो इस प्रकार है:-
क्रमशः 1. पटना, 2. मुजफ्फरपुर, 3. गया, 4. सारण (छपरा) 5.दरभंगा, 6. भागलपुर, 7. भोजपुर (आरा) 8. मधेपुरा, 9. पूर्णियां, 10. सहरसा, 11. मुंगेर, 12. मधुबनी, 13. वैशाली (हाजीपुर) 14. पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) 15. पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) 16. रोहतास (सासाराम), 17. कैमूर (भभुआ) 18. बक्सर 19. किशनगंज 20. अररिया 21. लखीसराय, 22. नालंदा (बिहारशरीफ) 23. सीतामढ़ी 24. सुपौल 25. सिवान, 26. गोपालगंज 27. शेखपुरा 28. जमुई 29. समस्तीपुर 30. बांका 31. बेगुसराय 32. नवादा 33. खगड़िया एवं 34.औरंगाबाद।
Free Coaching प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जरुरी जानकारी
Free Coaching बिहार के प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पर 60-60 (कुल 120) छात्र/छात्राओं के दो बैच संचालित कराये जायेंगे। यह निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा कोचिंग 06 माह का होगा. प्रत्येक केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल उपलब्ध सीटों में से 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग तथा 60 प्रतिशत अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए अनुमान्य होंगे। अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की अनुपलब्धता की स्थिति में पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की अनुपलब्धता की स्थिति में अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जायेगा।
- आवेदकों को संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम में अनुरूप विषय के बहु-विकल्पीय लिखित परीक्षा के उपरांत मेधासूची के आधार पर चयन किया जायेगा।
- चयनित छात्र-छात्राओं को विभाग एवं प्रशिक्षण केन्द्र के निर्धारित नियमों के अनुपालन की स्वीकृति देनी होगी, जिसका प्रारूप संबंधित केन्द्र द्वारा ससमय उपलब्ध करा दिया जायेगा।
- कोर्स का चयन संबंधित केन्द्र द्वारा किया जायेगा।
प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण के लिए छात्र/छात्रा की पात्रता
- छात्र/छात्रा बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों।
- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हों।
- छात्र/छात्रा अथवा उनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक अद्यतन आय सभी स्रोतों को मिलाकर रू0-1,00,000/- तक होनी चाहिए।
- छात्र/छात्रा की आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होनी चाहिए।
Free Coaching आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आवेदन पत्र के साथ
- जन्म प्रमाण पत्र ( या 10th सर्टिफिकेट) ,
- शैक्षणिक योग्यता
- जाति आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो
- एक स्वपता लिखित लिफाफा (निबंधित डाक के उचित मूल्य के डाक टिकट सहित)
सभी संबंधी प्रमाण-पत्रों का स्व-सत्यापित छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा ।
Free Coaching आवेदन कैसे करें:
- विहित प्रपत्र में पूर्ण आवेदन संबंधित निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र को निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना या जमा करना होगा।
- आवेदक स्वंय भी संबंधित Pre Examination Training Centre – PETC के कार्यालय में अपना आवेदन-पत्र हाथों-हाथ जमा कर सकते हैं।
- आवेदन-पत्र केवल एक ही प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के लिए अनुमान्य होगें।
- आवेदन-पत्र बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, पटना में जमा न करें।
- परीक्षा-व-नामांकन संबंधी विशेष जानकारी श्री दीपंकर दास, नोडल पदाधिकारी, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र मोबाईल संख्या-8084414808 से प्राप्त की जा सकती है।
प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों (निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा कोचिंग) के नाम व पते
- निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, मनोवैज्ञानिक शोध एवं सेवा संस्थान, कृष्णा कुंज, कृष्णा धाट, पटना विश्वविद्यालय, पटना- 800005 ( मोबाईल सं०-8083575512)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, डॉ0 बी0आर0अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर – 842001( मोबाईल सं०-9835012290)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, मगध विश्वविद्यालय, बोध गया824234 ( मोबाईल सं०-8541862807)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, राम जयपाल कॉलेज, छपरा- 841301 (मोबाईल सं०-7905340008)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बंगला संख्या-11, रेडियो स्टेशन रोड, आयकर चौक के निकट, दरभंगा – 846004 ( मोबाईल सं0-9430046669)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एन0आर0सेन्टर, ओल्ड पी0जी0 कैम्पस, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर – 812007 ( मोबाईल सं०-9572554721)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, स्नाकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, वीर कुंअर सिंह विश्वविद्यालय, आरा – 802301 ( मोबाईल सं०-9431438074)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, पूरानी स्नाकोत्तर हिन्दी विभाग, बी0एन0 मंडल विश्वविद्यालय, लालू नगर, मधेपुरा – 852113 ( मोबाईल सं०-9430426575)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, पूर्णियां कॉलेज,पूर्णियां विविद्यालय परिसर, पूर्णिया 854301 ( मोबाईल सं०-7488089257)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एम0एल0टी0 कॉलेज, सहरसा – 852201(मोबाईल सं०-9431632103)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, आर0डी0 एण्ड डी0जे0 कॉलेज, मुंगेर – 811201 (मोबाईल सं0-9430517569)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, रामकृष्ण कॉलेज, मधुबनी – 847229(मोबाईल सं०-8873935271)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर (वैशाली)-844101( मोबाईल सं०-9102259098)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, मुंशी सिंह कॉलेज,पोस्ट चॉदमारी,मोतिहारी (पू०चम्पारण) 845401( मोबाईल सं0-9472436229)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एम0जे0के0 कॉलेज, बेतिया (प०चम्पारण) – 845438 ( मोबाईल सं0-9431401473)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एस0पी0जैन कॉलेज, सासाराम (रोहतास) – 821115 ( मोबाईल सं०-9431841253)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एस0पी0पी0कॉलेज, भुभुआ (कैमूर) – 821101 ( मोबाईल सं0-9415221832)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एम0पी0 कॉलेज, बक्सर – 802101 रौबाईल सं0-9431683059)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, मारवारी कॉलेज, किशनगंज – 855107 (मोबाईल सं०-9934695598)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, अररिया कॉलेज, अररिया – 854311 (मोबाईल सं०-96616996
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, के0एस0एस0 कॉलेज, लखीसराय – 811311 ( मोबाईल सं०-9934735671)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, नालंदा कॉलेज, नालंदा (बिहारशरीफ)-803101 (मोबाईल सं0 9454934373)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी-843302 ( मोबाईल सं०-8279940320)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, भारत सेवक समाज कॉलेज, सुपौल – 852131 (मोबाईल सं0-9470224944)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द,जे०आर०एस० महाविद्यालय, विदुरूद्वीन हाता, सीवान-841226 ( मोबाईल सं०-7764996851)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, रामधीन महाविद्यालय, शेखपुरा-811105 (मोबाईल सं०-7870895040)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, वी०एम० इंटर कॉलेज, गोपालगंज- 841427 (मोबाईल सं०-8405826193)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, एस०ए० एकल्व्य कॉलेज, जमुई –811307 (मोबाईल सं०-9931961609)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, बी०आर०बी० कॉलेज, समस्तीपुर –848101(मोबाईल सं०-9973615535)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, पी०बी०एस० कॉलेज, बांका –813102 (मोबाईल सं०-9122899012)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, गणेश दत्त कॉलेज, बेगुसराय – 851101 (मोबाईल सं०-9430601999)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, के० एल० एस० कॉलेज, नवादा – 805110 (मोबाईल सं०-9631032003)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, कोशी कॉलेज कॉलेज, खगड़िया – 851205 (मोबाईल सं०-9934245128)
- निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, एस० एन० सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद – 824101 (मोबाईल सं०-9661439055)
प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में नामांकन हेतु आवेदन-पत्र यहाँ से डाउनलोड करे
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में नामांकन हेतु कुल सीटों की संख्या
BPSC Free Coaching प्रतियोगिता परीक्षा
अनुसूचित जाति के स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए B.P.S.C सेवाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र मांगे गए है जो राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पटना में प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, पटना विश्वविद्यालय पटना में संचालित किया जायेगा।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में B.P.S.C में 60 सीट हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है। उपलब्धता के आधार पर महिलाएं एवं दिव्यांगों को क्रमश: 35% एवं 3% की वरीयता दी जाएगी। छात्र छात्राओं का चयन संबंधित विषय के बहुवैकल्पीय लिखित परीक्षा के माध्यम से मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा । प्रशिक्षण के दौरान आवास की व्यवस्था नहीं है।
Free Coaching छात्र-छात्रा की पात्रता
- बिहार राज्य के निवासी हों
- अनुसूचित जाति के सदस्य हों
- अभिभावक की वार्षिक आय (अद्यतन) रु. 2.50 लाख (दो लाख पचास हजार रुपये) से कम हो,
- स्नातक उत्तीर्ण हो।
Free Coaching प्रशिक्षण की अवधि- पांच माह
छात्रवृत्ति:
राज्य सरकार द्वारा प्रति माह स्थानीय छात्र/छात्राओं को 1500.00 (पन्द्रह सौ रू.मात्र) एवं जिले से दाहर या बाहरी छात्र/छात्राओं को 3000.00 (तीन हजार रू. मात्र) देय होगा परन्तु छात्र/छात्राओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि वर्ग में उनकी उपस्थिति 75% से कम न हो। सरकारी प्रावधान के अनुसार प्रशिक्षण के लिए संचालित कोसों में एक-एक बार ही नामांकन ले सकते हैं, मगर छात्रवृत्ति का लाभ केवल एक बार ही किसी एक कोर्स में ले सकते हैं।
फ्री कोचिंग Free Coaching आवेदन कैसे करें:
आवेदन-पत्र का निम्नांकित विहित प्रारूप, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता,जाति,आय एवं आवास प्रमाण-पत्र के साथ स्वपतायुक्त लिफाफा, 40रू. के डाक टिकट एवं तीन फोटो (पासपोर्ट साइज) संलग्न कर निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र,प्रथम तल, न्यू ब्लॉक, स्नातकोत्तर, रसायनशास्त्र विभाग, सायंस कॉलेज परिसर, पटना विश्वविद्यालय, पटना-5 को डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा समर्पित किया जाना है। विद्यार्थी स्वयं भी संबंधित केन्द्र के कार्यालय में आवेदन-पत्र जमा कर सकते हैं।
Free Coaching आवेदन-पत्र का प्रारूपः
आवेदक का नाम, 2 पिता/पति का नाम, 3. जन्मतिथि, 4. कोटि, 5. जाति, 6, शैक्षणिक योग्यता, 7. स्थायी पता, 8. पत्राचार का पता, 9. परिवार की वार्षिक आय (अद्यतन छ: माह से पूर्व का न हो).10, किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने का विवरण (यदि हो तो), 11. मोबाइल नम्बर, 12. तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित स्नातक अंक प्रमाण-पत्र, जन्म-तिथि प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र एवं आवासीय प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।
- आवेदन की अंतिम तिथि:- विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद पन्द्रहवें दिन तक होगी।
- परीक्षा की सम्भावित तिथि- विज्ञापन प्रकाशित होने के 30वें दिन होगी।
- नामांकन की तिथि – जाँच परीक्षा के चौथे दिन से 10वें दिन तक।
- प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि- जाँच परीक्षा के 11वें दिन
- प्रशिक्षण-व-परीक्षा शुल्क- निःशुल्क
प्रशिक्षण-व-नामांकन संबंधी विशेष जानकारी हेतु निदेशक,प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, पटना, दूरभाष सं.-0612-2670094/मो0 नं0 8709058343, 9525949639 से प्राप्त किया जा सकता है।
CAT एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं का Free Coaching
स्टुडेंट्स गाइडेंस सेंटर (एस.जी.सी.) चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना (सी.आई.एम.पी.) द्वारा तैयार की गई एक ऐसी योजना है जिसने अनु. जाति के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक परिदृष्य को एक नई ऊंचाई प्रदान की है। यह योजना वर्ष 2009-10 से प्रारंभ की गई है। इस योजना को अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मात्र दिवाकालीन छात्र-छात्राओं के लिए है। चयनित छात्र-छात्राओं को रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
Free Coaching चयन प्रक्रिया एवं कुल उपलब्ध सीट:
लिखित प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर योग्य पाए गए 100 अनु. जाति एवं 20 अनु. जनजाति के छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।
Free Coaching छात्रवृत्तिः
छात्र-छात्राओं को उनकी मासिक उपस्थिति (कम-से-कम 80% उपस्थिति आवश्यक) के आधार पर Rs. 1,000 (एक हजार) मात्र प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जायेगी।
CAT Free Coaching हेतु पात्रताः
- बिहार के निवासी हों,
- किसी भी विषय में कम से कम स्नातक हो, एवं
- . अभिभावक की वार्षिक आय Rs.3 लाख से कम हो।
CAT नि:शुल्क प्रशिक्षण आवेदन कैसे करें:
Free Coaching आवेदन पत्र एवं दिशा निर्देश की प्रति http://www.cimp.ac.in/p/students-guidance-centre से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ स्नातक डिग्री, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित छाया प्रति एवं अपने दो रंगीन पासपोर्ट फोटो के साथ निम्नांकित पते पर सिर्फ स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक के द्वारा ही भेजें:
स्टुडेंट्स गाईडेंस सेंटर
चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना,
मीठापुर बस स्टैंड (गेट नं-1), पटना-800001
दूरभाषः 0612-2366004, 2366015, 2366021
हेल्पलाइन नंबर – Mob: 9334746695 Email : [email protected] Website: www.cimp.ac.in
Also Read…
- Farzi Web series Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] OTT Review
- Aalu parwal ki sabji recipe in hindi 2023- आलू परवल की सब्जी
- Gujarat Ration Card List 2023 Online Check
- soya chaap recipe in Hindi – सोया चाप की सब्जी 2023
- UP Vridha Pension Yojana 2023 List
- besan ki sabji recipe in hindi 2023 – बेसन की सब्जी कैसे बनती है
- Litti Chokha Kaise Banaye 2023- लिट्टी चोखा बनायें
- Link Bank Account With NPCI online Process 2023
- Bihar Sapt Kranti Express 12566 Route Seat Availability Live Status
- Delhi to Mumbai Train Ticket Price 2023