असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एचएसएलसी ( Assam Board 10th Result 2020 ) और एएचएम रिजल्ट ( Assam Board AHM Result 2020 ) ऑफिशल पोर्टल पर जारी कर दिया है। 2020 में हुए इस बोर्ड परीक्षा में 64.80 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। जिसमे से 48,278 विद्यार्थी ने फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं जबकि 77,850 विद्यार्थी ने सेकेंड डिविजन और 95,829 विद्यार्थी ने थर्ड डिविजन से पास हुआ हैं।
इस वर्ष 10वी असम बोर्ड परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 66.93 और लड़कियों का 62.91 प्रतिशत रहा है। 2020 में हुए इस असम बोर्ड परीक्षा में पादुम पाखुड़ी हाई स्कूल स्टूडेंट धृतिराज बास्तव कलिता ने 600 में से 595 मार्क्स हासिल कर टॉप किया है। पिछले वर्ष असम 10वीं परीक्षा में 60.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। जिसमे से मेघाश्री बोरा ने 594 मार्क्स के साथ टॉप किया था।
असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी महीने में ही संपन्न हो गई थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते असम बोर्ड रिजल्ट में देरी हुई है । इस वर्ष असम बोर्ड पहले डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा और इसी डिजिटल मार्कशीट के आधार पर 11वीं कक्षा में दाखिला मिल जाएगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी बाद में दी जाएगी।
असम बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
- दर्रांग के धृतराज ने 595 मार्क्स के साथ टॉप किया है।
- अलंगकृता गौतम बरुआ ने 594 मार्क्स के साथ दूसरे स्थान पर है
- देबिस्मा प्रिया बोरा, ज्योतिस्मन देव, चाकी जी बुल्टन, तीनों के 591 मार्क्स है और तीनो तीसरे स्थान पर के पर है
- नमश्या डेका व हियाश्री शर्मा, दोनों को 590 मार्क्स मिले है और दोनों सयुक्त रूप से चौथे स्थान पर है ।
- मानस उत्तम, अंकुरज्योति, हिरक ज्योति, तीनों को 589 मार्क्स मिले है और तीनो सयुक्त रूप से पाचवे स्थानपर है।
जानें कहां-कहां रिजल्ट देख सकते हैं।
असम बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://resultsassam.nic.in/hslcresult.aspx मोबाइल ऐप के अलावा 14 अन्य वेबसाइट्स पर भी जारी किये जायेंगे। जो इस प्रकार है:-
- results.sebaonline.org
- sebaonline.org
- resultsassam.nic.in
- www.ExamResults.net
- www.ExamResults.net/assam/
- exametc.com
- www.newsnation.in
- www.newsstate.com
- iresults.net
- AssamJobAlerts.com
- AssamResult.in
- www.results.siksha
- www.assam.siksha
रिजल्ट जारी करने के बाद स्टूडेंट अपना रिजल्ट देख सकेंगे इसके अलावा अपनी मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी निकाल सकेंगे। जबकि ओरिजिनल कॉपी शैक्षणिक संस्थान खुलने के बाद ही दी जाएगी। असम बोर्ड द्वारा SEBA की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ही रिजल्ट का वेरिफिकेशन भी किया जा सकता है। किसी तरह का डाउट होने पर संबंधित शैक्षणिक संस्थान से संपर्क करना होगा।
एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट पा सकते हैं. इसके लिए छात्रों को SEBA20रोल नंबर टाइप करके 57766 पर भेजना होगा.
असम बोर्ड रिजल्ट चेक करने और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे
ये भी पढ़े:
- Rojgar Rin Yojana Bihar 2022 upto 5 lakh Apply online
- Indian Army Registration 2022 online apply
- फसल सहायता योजना बिहार 2022 ऑनलाइन आवेदन करे
- BSC Nursing course salary syllabus- बीएससी नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी
- UIDAI E learning portal 2022 for Aadhar enrollment & update certificate
- असम बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करे चेक और मार्कशीट डाउनलोड
- BCA Course Details in Hindi syllabus- बीसीए कोर्स करने के फायदे और पात्रता
- अभय शर्मा बन सकते है भारतीय टीम के नए फील्डिंग कोच
- Assam Board: 6 जून को आएगा 10वीं असम बोर्ड का रिजल्ट
- B.Ed course details fees syllabus duration in hindi – बीएड कोर्स क्या है कैसे करे
असम बोर्ड से साल 2019 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 48,599 ने पहली डिविजन और 71,020 ने दूसरी और 82,889 ने तीसरी डिविजन पाई थी।