Bihar Board Inter Sent up Exam| bihar board sent up exam 2021 date | bihar board sent up exam 2021 | bihar board sent up exam date 2021 | bihar board sent up exam 2019 routine | bihar board sent up exam 2020 admit card | बिहार बोर्ड इंटर जाँच परीक्षा 2021
Bihar Board Sent up Exam 2021: बिहार बोर्ड के द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए जाँच परीक्षा उत्प्रेषण (Sent-up) परीक्षा (सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक) का कार्यक्रम जारी कर दिया है जो भी छात्र छात्रा 2022 बोर्ड परीक्षा देना चाहते है उन सभी परीक्षार्थी को इस परीक्षा में भाग लेना होगा इसके अलावा इस जांच परीक्षा में उत्तीर्ण भी करना होगा। बिहार बॉर्ड के द्वारा जारी कैलेन्डर के अनुसार सैद्धान्तिक विषयों की जाँच परीक्षा दिनांक 19.10.2021 से 07.11.2021 तक आयोजित किया जायेगा।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर शिक्षण संस्थान के प्रधान को दिनांक 19.10.2021 से 07.11.2021 तक की अवधि में अपने सुविधानुसार सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक विषयों की परीक्षा आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जाती है यह इन्टरमीडिएट जाँच परीक्षा +2 विद्यालय/महाविद्यालय के स्तर पर संचालित होगी। मतलब परीक्षार्थी को अपने हाई स्कूल और कॉलेज में ही जाँच परीक्षा देना होगा। बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित इस इन्टरमीडिएट जाँच परीक्षा नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के छात्र/छात्राओं को देना होगा.
वैसे छात्र जो पूर्ववर्ती (Ex.) कम्पार्टमेन्टल (Compartmental) एवं सम्मुनत (Improvement) कोटि के होंगे वैसे छात्र/छात्रा के लिए उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा नहीं ली जानी है। मतलब इन्हे जाँच परीक्षा देने की जरुरत नहीं है.
जाँच परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं होगा जारी
इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को ही इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी किया जायेगा। यदि नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाइंग कोटि के परीक्षार्थी किसी विषय/विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं अथवा अनुपस्थित रहते हैं अथवा परीक्षा में अनुत्तीर्ण होते हैं, तो वैसे परीक्षार्थी को इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के छात्र/छात्राओं के सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक विषयों की Sent-up (उत्प्रेषण)/जाँच परीक्षा +2 विद्यालय/महाविद्यालय के स्तर पर संचालित होगी।
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत/नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के। छात्र/छात्रा को बिहार बोर्ड के द्वारा निदेश दिया जाता है कि वो अपने-अपने शिक्षण संस्थान के द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार Sent-up (उत्प्रेषण)/जाँच परीक्षा देने हेतु निर्धारित समय पर अपने +2 विद्यालय/महाविद्यालय में उपस्थिति हो कर परीक्षा देंगे।
Bihar Board Sent up Exam 2021 महत्पूर्ण जानकारी
+2 विद्यालय/महाविद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाली Sent-up (उत्प्रेषण)/जाँच परीक्षा में नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के छात्र/छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है। उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को ही इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। यदि उक्त कोटि के परीक्षार्थी किसी विषय/विषयों की Sent-up (उत्प्रेषण)/जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं अर्थात अनुपस्थित रहते हैं अथवा परीक्षा में अनुत्तीर्ण (Fail) रहते हैं, तो वैसे परीक्षार्थी को इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा तथा परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिया जाएगा।
गत वर्ष की भाँति Sent-up (उत्प्रेषण)/जाँच परीक्षा की व्यवस्था (प्रणाली) को पारदर्शी एवं उत्कृष्ट बनाने की आवश्यकता है, ताकि इन परीक्षाओं की गुणवत्ता उच्च कोटि की हो एवं इसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थी वास्तविक रूप से समिति द्वारा आयोजित होने वाली इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने के मापदण्ड पर अपने अर्हता एवं योग्यता प्रमाणित कर सकें।
Sent-up (उत्प्रेषण)/जाँच परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों का विषयवार निर्धारण समिति स्तर पर किया जाएगा तथा इसकी आपूर्ति समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। इस पर होने वाला व्यय समिति द्वारा वहन किया जाएगा और इसके लिए विद्यार्थियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- समिति द्वारा आपूरित प्रश्न पत्र का प्रारूप उच्च माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप तैयार किया गया है, ताकि परीक्षार्थी पूर्व से ही समिति द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार कर सकें।
- Sent-up (उत्प्रेषण)/जाँच परीक्षा का आयोजन एवं मूल्यांकन पूर्व व्यवस्था के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय/महाविद्यालय के स्तर पर ही किया जाएगा।
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के छात्र/छात्राओं के सैद्धान्तिक विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा का कार्यक्रम निम्नवत है:
Inter Scholarship 2021 Bihar Inter First Division Scholarship online apply
Program for Intermediate Science, Arts, Commerce & Vocational Course Sent-up Examination, 2020 (Theory)
सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि उक्त निर्धारित तिथि दिनांक 19.10.2021 से 07.11.2021 तक की अवधि में अपने शिक्षण संस्थान से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईग कोटि के छात्र/छात्राओं की Sent-up (उत्प्रेषण)/जाँच परीक्षा आयोजित कर निम्नांकित पंजी में| प्राप्तांक प्रविष्ट कर परीक्षाफल का विवरण (Excel Format English Font में), सॉफ्ट कॉपी की सी0डी0 तथा हार्ड कॉपी (हस्ताक्षर एवं मुहरयुक्त) जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में दिनांक 12.11.2021 से 13.11.2021 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
यह जाँच परीक्षा लेने का मुख्य उदेश्य उत्प्रेषण (Sent-up)/जाँच परीक्षा की व्यवस्था (प्रणाली) को और पारदर्शी एवं उत्कृष्ट बनाने की आवश्यकता है, ताकि इन परीक्षाओं की गुणवत्ता उच्च कोटिकी हो एवं इसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थी वास्तविक रूप से समितिद्वारा आयोजित होने वाली इन्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने के मापदण्ड पर अपने अर्हता एवं योग्यता प्रमाणित कर सके।
इंटर जाँच परीक्षा के लिए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निर्देश
राज्य में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं, जिससे सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान अवगत हैं।
सभी+2 विद्यालय/महाविद्यालय में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए छात्र/छात्रा को परीक्षा देने हेतु पर्याप्त संख्या में डेस्क/बेंच लगाये जायें, जिसमें सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कठोरतापूर्वक सुनिश्चित किया जाय। परीक्षा देने हेतु उपस्थित होने वाले छात्र/छात्राएँ पर्याप्त आपसी दूरी पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर रहेंगे।
परीक्षार्थी के परीक्षा कक्ष में प्रवेश के समय सैनिटाईज करने तथा प्रत्येक कमरा में सैनिटाईजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जायेगी। शिक्षण संस्थान के प्रधान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा क्रम में अनावश्यक भीड़ न हो तथा उपस्थित छात्र/छात्रा यत्र-तत्र न थूकें एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए पूरे अनुशासित तरीके से अपनी परीक्षा दें।
CBSE 10th 12th Exam की तिथि जारी- सिर्फ 29 विषयो की होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड इंटर जाँच परीक्षा 2021 | bihar board sent up exam 2021,bihar board exam 2021,bihar board sentup exam 2021,bihar board 12th setup exam 2021,bihar board sentup exam kab hoga 2021,bihar board class 12th sent up exam 2021