बिहार विकलांग पेंशन योजना 2023: बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने विकलांग लोगों के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से बिहार विकलांग पेंशन योजना शुरू की हैं। इस योजन का नाम बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन योजना ( Bihar State Disability Pension Scheme ) रखा गया हैं।
बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन योजना 2023 के तहत उन विकलांग लोगों को लाभ दिया जाता है, जो लोग शारीरिक या मानसिक रूप से 40% से अधिक विकलांग हैं। तथा कम से कम पिछले 10 वर्ष से बिहार राज्य के निवासी हो. बिहार विकलांग पेंशन योजना के अंतरगत विकलांग व्यक्ति को 400 रूपया प्रति माह की दर से पेंशन दी जाती है।
इस बिहार विकलांग पेंशन योजना (Bihar State Disability Pension Yojna) का लाभ सिर्फ उन विकलांग व्यक्तियों दिया जायेगा जो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना (Indira Gandhi Viklang Pension) का लाभ का लाभ नहीं ले रहे हैं।
बिहार विकलांग पेंशन योजना 2023 पात्रता मापदंड?
- आवेदन करने वाला विकलांग व्यक्ति शारीरिक रूप से 40% से अधिक विकलांग हों साथ ही विकलांगता के न्यूनतम 40% का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
- बिहार विकलांग पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
- पेंशन का लाभ उठाने के लिए निर्धारित वार्षिक आय की कोई ऊपरी सीमा नहीं है
- आवेदनकर्ता को राज्य के निवासी होना चाहिए या आवेदन जमा करने की तारीख से कम से कम 10 वर्षों से बिहार राज्य में रह रहा हों।
Bihar State Disability Pension yojana का उदेश्य
बिहार सरकार के द्वारा विकलांग व्यक्तियों को सरकार के द्वारा और भी कई प्रकार के लाभ और सुविधाएँ दिया जाता हैं। जिससे विकलांग लोगों का जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके। क्योकि ये आप भी जानते हैं की विकलांग व्यक्ति दूसरे लोगों पर निर्भर रहते हैं। जिसके कारण कई बार देखा गया हैं की दूसरे लोग उनको खुद पर बोझ समझते हैं। इन सब परेशानी को देखते हुए बिहार सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना (Indira Gandhi Viklang Pension) होने के बाबजूद बिहार विकलांग पेंशन योजना की शुरुआत की हैं। जिससे ये विकलांग लोग दूसरे लोगों पर कम निर्भर न रहे और खुद आत्मनिर्भर बन सके।
बिहार सरकार के द्वारा दिव्यांग लोगों के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से ‘विकलांग पेंशन योजना’ शुरू कर रखी है। इस योजना के तहत उन लोगों को लाभ दिया जायेगा, जो लोग शारीरिक या मानसिक रूप से 40% से अधिक विकलांग हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभार्थी को 400 रुपए प्रति माह के हिसाब से मिलेंगे।

योजना का नाम | बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन योजना |
लाभार्थी | 40% से अधिक विकलांग लोग |
संबंधित विभाग | समाज कल्याण विभाग |
लाभ | आर्थिक सहायता पेंशन के रूप |
Disability Pension Scheme Official Website | Click Here |
Bihar State Disability Pension Scheme Documents Required
जरुरी दस्तावेज:
- वोटर कार्ड/आधार कार्ड/बी.पी.एल. कार्ड
- रंगीन फोटो
- आवासीय प्रमाण पत्र
- विहित प्रपत्र (प्रपत्र-I)
- बैंक पासबुक फोटोकॉपी
- मोबाइल नंबर
Bihar विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 2023:-
बिहार विकलांग पेंशन योजना 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदक को बिहार सर्विस प्लस के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन अभी सिर्फ सिर्फ जहानाबाद, सीतामढ़ी और समस्तीपुर जिला के लिए चालू किया गया हैं और जल्द ही बिहार के सही जिला में लागु कर दिया जायेगा. जिस जिला में यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं वहाँ के लोग प्रखण्ड कार्यालय ( Block) में जा कर आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने प्रखंड कार्यालय में जमा करना होगा। फॉर्म nechee दिया गया हैं जिससे डाउनलोड कर print ले सके हैं
बिहार विकलांग पेंशन योजना ServicePlus के ऑफिसियल वेबसाइट http://serviceonline.bihar.gov.in से अप्लाई कर सकते है

Bihar ServicePlus के इस वेबसाइट पर आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको Register Yourself पर क्लिक करना अपना अकाउंट बनाना होगा

लॉगिन करने के बाद Apply for services पर क्लिक करने पर View all available services का ऑप्शन देखेगा जिसपर क्लिक करना होगा

जिसके बाद सर्विस लिस्ट में अलग अलग सीरियल नंबर पर सर्विस का नाम दिखेगा जिसमें Social Security Pension Schemes पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिस में सभी जानकारी भर कर सबमिट करना होगा

इस फॉर्म को भरने के बाद Process बटन पर क्लिक करना होगा और अगले पेज में जरुरी कागजात को अपलोड करना होगा. अपलोड कर देने के बाद सबमिट करना होगा जिसके बाद रसीद मिल जायेगा .
viklang pension yojana Bihar online apply status 2023
viklang pension yojana का रसीद के मदद से ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते है भरे हुए फॉर्म का स्टेटस जानने के लिए View Status of Application पर क्लिक कर Track application status पर जाना होगा जहा आप आपने भरे हुए फॉर्म का स्टेटस जान सकते है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को दिखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे
जो भी आवेदक लाभार्थी बिहार विकलांग पेंशन योजना का ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा सकते वो साइबर कैफ़े से फॉर्म भरवा सकते हैं या अपने ब्लॉक में जा कर ऑफलाइन अपना Bihar State Disability Pension yojana का फॉर्म जमा कर सकते हैं फॉर्म जमा करते वक्त सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच करके अपने ब्लॉक के RTPS काउंटर या समाज कल्याण विभाग में जमा करना होगा। बिहार विकलांग पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म पीडीएफ में नीचे दिया गया हैं जिससे डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार विकलांग पेंशन योजना फॉर्म पीडीएफ 2023 डाउनलोड करे?
आवेदन हों जाने के बाद आपको एक Registration Slip दिया जायेगा। इस स्लिप को संभाल कर रखे। क्योंकि भविष्य में आप इस स्लिप के माध्यम से आवेदन स्थिति की चेक कर सकते हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना क्या है और कैसे करे ऑनलाइन आवेदन
mera naam meenu kumer mari hai or meri age 17year hai ham bhut garib family se hai meri ek eye nhi hai or dosri jo hai uss se bhut kaamnajar aata hai mai korsis kar rhi ho ki sarkar meri kuch help kre taki meri aageki life aachhi ho sake aap ji ki bhut bhut dhanewadi hongi
Hello Vijay,
My friend is 100% Blind and residence of Bihar state.
He is getting Rs 400/- as monthly pension. Is there any option where we can request to increase the pension amount specially for 100% Blind person. He is 23 year of age and his basic needs can’t be fulfil for daily basis in Rs 400 monthly pension.
Would request you if you can help my friend on this.