Bsc in medical imaging technology details : कैरियर को लेकर के विद्यार्थी तो चिंतित रहते ही हैं, साथ ही उनके माता-पिता भी अपने बच्चे के भविष्य के लिए हमेशा चिंता में रहते हैं। माता पिता जी तोड़ मेहनत करके समय पर अपने बच्चे की स्कूल फीस, कॉलेज फीस और ट्यूशन की फीस भरते हैं, ताकि उनका बच्चा अच्छी पढ़ाई लिखाई करके एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके और जिंदगी में एक सक्सेसफुल इंसान बन सके।
विद्यार्थी भी अपने माता-पिता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरा प्रयास करते हैं। इंडिया में अगर कैरियर की बात की जाए, तो मेडिकल क्षेत्र हमेशा ही छात्रों के बीच चर्चा का विषय रहा है।
What is bsc in medical imaging technology?
Bsc in medical imaging technology का कोर्स मेडिकल की फील्ड से संबंधित कोर्स है और यह कुल 3 साल का कोर्स होता है, जिसे छह अलग-अलग सेमेस्टर में बांटा गया होता है।
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का कोर्स कर के अभ्यर्थी मेडिकल की फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं और एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप इस Bsc in medical imaging technology कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि, बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का कोर्स कैसे करते हैं? और बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों के अंदर कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए।
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी कोर्स क्या है?
आपकी जानकारी हेतु बता दें कि Bsc in medical imaging technology का पूरा नाम Bachelor of science in medical imaging technology होता है,जो कि 3 साल का कोर्स होता है और यह कोर्स टोटल 6 सेमेस्टर में बांटा गया होता है।
Bsc in medical imaging technology करने के बाद अभ्यर्थियों को काफी अच्छी सैलरी प्राप्त होती है, इसलिए अधिकतर विद्यार्थी इस कोर्स को करने में इंटरेस्ट रखते हैं।
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का कोर्स करने के लिए इंडिया के बेस्ट इंस्टिट्यूट कौन से हैं?
नीचे हम आपको कुछ ऐसे कॉलेज के नाम दे रहे हैं, जो बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी के कोर्स ऑफर करते हैं।
- एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, फरीदाबाद
- मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल
- हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस,चेन्नई
- गुवाहाटी यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी
- एजे इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर,बैंगलोर
- अंसल यूनिवर्सिटी, गुड़गांव
- चितकारा यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
- शारदा यूनिवर्सिटी
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट को इंडिया के किसी भी सर्टिफाइड स्कूल से 12वीं की परीक्षा को साइंस के सब्जेक्ट जैसे की केमिस्ट्री, बायोलॉजी और फिजिक्स के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ पास करना जरूरी है।
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया क्या है?
इंडिया में अधिकतर यूनिवर्सिटी इस Bsc in medical imaging technology कोर्स में एडमिशन देने के लिए एंट्रेंस एग्जाम के सिस्टम को फॉलो करती हैं।हालांकि कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी भी है, जो अभ्यर्थियों के 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन देती हैं।
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का सिलेबस क्या है?
Interventional and Digital Radiology | Radiological Physics |
Organizing and Managing Imaging Department | Basic of Anatomy |
Quality Assurance and Radiation Safety | Radiographic Photography |
General Principles of Hospital Practice and Care of Patients | Basic of Physiology |
Fundamentals of Imaging Technology | Physics of Radiographic Equipment |
Patient Care in Diagnostic Radiology | Basic Computer Skills 1 |
Radiographic Techniques – Routine Procedures Paper 1 | Technologist’s Role and Practical |
Radiographic Techniques – Special Procedures Paper 1 | Ultrasound Imaging |
Radiographic Techniques – Routine Procedures Paper 2 | USG or Doppler |
Radiographic Techniques – Special Procedures Paper 2 | Radiographic Positioning |
Radiographic Techniques – Routine Procedures Paper 3 | Radiographic Special Procedures |
Radiographic Techniques – Special Procedures Paper 3 | CT Imaging and Patient Care |
MRI Imaging, Patient Care Technologist’s Role and Practical | Radiographic Anatomy |
CT Imaging and Contrast Technique | CT Imaging |
Physics of New Imaging Modalities – CT and Ultrasound | Communication Skills |
Physics of New Imaging Modalities – MRI and Digital Imaging | MRI |
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का कोर्स करने के बाद कौन से पद पर नौकरी मिलेगी?
- x-ray टेक्निशियन
- रेडियोग्राफर
- अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन
- मेडिकल इमेज एनालिसिस साइंटिस्ट
- रेडियोलॉजिक टेक्नोलॉजिस्ट
Bsc in medical imaging technology के कोर्स करने के बाद कैरियर स्कोप क्या है?
सफलतापूर्वक इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी चाहे तो हायर स्टडी के लिए मास्टर ऑफ साइंस, पीएचडी अथवा मास्टर ऑफ फिलॉसफी का कोर्स कर सकते हैं।इन कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी साइंटिस्ट बन सकते हैं या फिर प्राइवेट अथवा गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में लेक्चरर की पोस्ट भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा अभ्यर्थी प्राइवेट और गवर्नमेंट हॉस्पिटल अथवा हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट या फिर डायग्नोस्टिक सेंटर या फिर रिसर्च लैबोरेट्री में भी वर्क कर सकते हैं।
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का कोर्स करने के बाद क्या सैलरी मिलती है?
कैंडिडेट की सैलरी इस बात पर डिपेंड करती है कि वह गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी कर रहा है या फिर प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर रहा है। स्टार्टिंग में गवर्नमेंट सेक्टर में अभ्यर्थी को इस कोर्स को करने के बाद ₹25,000 से लेकर ₹28,000 तक की सैलरी प्राप्त हो सकती है, वहीं प्राइवेट सेक्टर में यह सैलरी ₹15,000 से लेकर ₹18,000 के आसपास तक हो सकती है।
FAQ:
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी के कोर्स की अवधि कितनी होती है?
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी के कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है
इस कोर्स की फीस कितनी हो सकती है?
यह इस बात पर तय होती है कि अभ्यर्थी इस कोर्स को प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कर रहा है या फिर गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से।
Bsc in medical imaging technology में टोटल कितने सेमेस्टर होते हैं?
यह Bsc in medical imaging technology course टोटल 6 सेमेस्टर में डिवाइडेड है।
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का कोर्स किस फील्ड से संबंधित है?
Bsc in medical imaging technology कोर्स मेडिकल की फील्ड से संबंधित है।
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का कोर्स करने के बाद कौन से पद पर नौकरी मिलती है?
जिन पदों पर आपको नौकरी मिलती है, उन पदों के नाम हमने आर्टिकल में दे रखे हैं।