चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी०एड० के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (CET-Int-B.Ed-2021) का आयोजन एवं इसमें सफल अभ्यर्थियों की कॉउंसेलिंग का दायित्व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को सोंपा गया है। तदनुसार, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड-बी०एड० (B.A.B.Ed. & B.Sc.-B.Ed.) पाठयक्रम में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू किया है। जिससे दोहरी डिग्री B.A.-B.Ed./B.Sc.-B.Ed.प्राप्त होती हैं।
B.A./B.Sc./B.Com. की डिग्री के उपरांत बी0एड0 करने से कुल 5 (पाँच) वर्ष का समय लगता है जबकि इंटिग्रेटेड B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. से एक वर्ष का बहुमूल्य समय बचाता है। साथ-ही-साथ ऐसे छात्र जिन्हें B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. की डिग्री है, वे उस नौकरी में आवेदन हेतु योग्य है जिसके लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक की उपाधि है।
LNBU Combined Entrance Test For Integrated B.Ed. (CET-INT B.Ed.) 2021 Importent Date
Sl.No | Schedule | Date |
1. | Opening of Online Application Form Submission (Without Fine) | 14.07.2021 to 14.08.2021 |
2. | Date for Submission of Online Application Form (With Fine) | 16.08.2021 to 19.08.2021 |
3. | Date of Editing in Submitted Forms and Last Date of Fee Payment | 20.08.2021 to 21.08.2021 |
4. | Date of Issue of Admit Card (Proposed) | From 07.09.2021 |
5. | Date of Entrance Test(Proposed) | 12.09.2021 (Sunday) |
6. | online Apply Link | https://bihar-integratedbed-lnmu.in/ |
आवेदन ऑनलाइन माध्यम से www.biharintegratedbed-Inmu.in पर लॉगइन कर भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र भरने की तिथि 14.07.2021 से |14.08.2021 निर्धारित है।
Bihar CET-INT-BED 2021 Online apply process
- बिहार इंटीग्रेटेड बी.एड. कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (CET-INT-BED) -2021 का फॉर्म भरने से पहले ,दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- नए आवेदकों को यूजर बनाने के लिये “Registration for New User” लिंक पर क्लिक करना होगा जिससे “Create User” पेज खुल जाएगा।
- “Create User” पृष्ठ के अंतर्गत, सभी जानकारियों को भरना अनिवार्य है जिन्हें तारांकित चिह्न (*) द्वारा इंगित किया गया है ।
- आवेदक अपना नाम ठीक उसी तरह दर्ज करेंगे जैसा कि दसवीं बोर्ड सर्टिफिकेट में उल्लेखित है।
- जिन आवेदकों के पास वैध ईमेल-आईडी नहीं है, उन्हें नया “User” बनाने से पहले ईमेल-आईडी बनाना होगा। आवेदकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ईमेल-आईडी और पासवर्ड को भविष्य के सभी पत्राचार / संदर्भ के लिए सुरक्षित रखा जाए।
- नए “User”के निर्माण की पुष्टि के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। पुष्टि करने के लिए उस ओटीपी को भरें।
- आगे बढ़ने से पहले, अपने पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी तैयार रखें। स्कैन की गई तस्वीर का आकार और हस्ताक्षर अलग-अलग 20 KB से 50KB तक एवं JPG फॉर्मेट में होना चाहिए। हस्ताक्षर केवल काली स्याही के बॉल पेन से किए जाने चाहिए।
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें और फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।
- “Create User” पृष्ठ को पूरा करने के बाद, पृष्ठ के नीचे दिए गए “Sign Up” बटन पर क्लिक करें।
- सफल लॉगिन प्रणाली के बाद, Username और Password उत्पन्न होगा। दिए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और भविष्य के उपयोग के लिए पासवर्ड बदलें।
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी०एड० form filling
अकाउंट बनने की प्रकिया पूरी होने के बाद CET-INT-BED 2021 का आवेदन प्रपत्र खुल जायेगा |
आवेदन प्रपत्र सावधानी पूर्वक भरें। यदि आवेदन प्रपत्र भरते समय आपने जेंडर, डोमिसाइल और केटेगरी में कोई गलत प्रविष्टि करते हुए पेमेंट किया है तो उन प्रविष्टियों में सुधार नहीं हो सकता। ऐसी परिस्थिति में आपका आवेदन प्रपत्र को निरस्त माना जायेगा एवं प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आपको नया आवेदन प्रपत्र भरना होगा
Matric Registration Form 2022 : 15 तक करवा सकते हैं मैट्रिक रजिस्ट्रेशन
- Adhoora web series Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Amazon Prime Review
- Chatrapathi Movie Download Filmyzilla 300MB, 360p, & 720p Review
- Das Ka Dhamki Movie Download Filmyzilla 300MB, 360p, & 720p Review
- Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani OTT Release Date and Platform [RARKPK] 300MB
- Spy Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
Four Year Integrated B.A.B.Ed. & B.Sc.B.Ed. Course College list
इस समय बिहार में केवल चार संस्थाएँ चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बी0एड0 कोर्स, जिसमें B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. की डिग्री प्राप्त होती है, चला रही है। ये सभी संस्थान बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (बिहार) से सम्बद्ध हैं। वे हैं
- Basundhara Teachers’ Training College
- Mata Sita Sunder College of Education
- Shaheed Pramod B.Ed. College
- Baidyanath Shukla College of Education
FAQ
Q1. इंटिग्रेटेड बी0एड0 कोर्स क्या है?
Ans: इंटिग्रेटेड बी0एड0 कोर्स के अन्तर्गत दो डिग्रियाँ एक साथ दी जाती है – बी0एड0 तथा बी0ए0 अथवा बी0एससी0 +2/इंटरमिडिएट के विषय के अनुसार।
Q2. इंटिग्रेटेड बी0एड0 कोर्स के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं?
Ans. कोई भी व्यक्ति जो +2/इंटरमिडिएट स्तर पर 50% अंकों के साथ पास हो।
Q3. इंटीग्रेटेड बी0एड0 कोर्स कितनी अवधि का है?
इंटीग्रेटेड बी0एड0 कोर्स 4 वर्ष की अवधि का है।
Q4.क्या बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिल सकता है?
नहीं। बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में आवेदन करना होगा।
Q5. क्या फॉर्म सबमिट कर देने के बाद उसमे सुधार किया जा सकता है?
हाँ |फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे आंशिक सुधार किया जा सकता है लेकिन ऐसा कोई सुधार जिससे की शुल्क प्रभावित हो जैसे की फोटो,सिग्नेचर,आई.डी या श्रेणी में सुधार नहीं किया जा सकता है|सुधार 20.08.2021 से 21.08.2021 शाम 05:00PM तक ही किया जा सकेगा