Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Reading: Cyber Law Course : साइबर लॉ कोर्स कर साइबर लॉयर बनें? [2025]
Share

Vijay Solutions

Sarkari Yojna & Movie Review

Search
  • Sarkari Yojna
  • Education
  • career
  • election
  • online process
  • Tips Tricks
  • Property
  • Payment
Follow US
Vijay Solutions > career > Cyber Law Course : साइबर लॉ कोर्स कर साइबर लॉयर बनें? [2025]

Cyber Law Course : साइबर लॉ कोर्स कर साइबर लॉयर बनें? [2025]

06/05/2025

साइबर लॉ Cyber Law Course: आज के इस डिजिटल युग में इंटरनेट और फ़ोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता हैं। जिसके कारण हम कह सकते है की आज इंटरनेट ने इंसानी जीवन को हर जगह से घेर रखा है। इंटरनेट के सुविधा के कारण सभी चीजे तेजी से डिजिटल होती जा रही है जिससे लोगो का जीवन आसान होता जा रहा है लेकिन डिजिटल होती इस दुनिया का गलत उपयोग भी किया जा रहा है।

Contents
साइबर लॉयर (cyber lawyer) का क्या काम है? | what does a cyber lawyer do?साइबर लॉयर का प्रमुख काम:-साइबर लॉयर की जरूरत क्यों?कैसे करे साइबर लॉयर का कोर्स?साइबर लॉ कोर्स | Cyber Law Course List:-Doctoral courses in Cyber Law :-Cyber Law Course university/institute list:-साइबर लॉ करने के बाद इन पदों पर कर सकते है कामCareer in cyber law :-साइबर लॉयर की सैलरीसाइबर लॉ क्या होता है

कुछ ऐसे भी लोग है जो इंटरनेट का दुरुपयोग कर लोगो के साथ धोखाधड़ी, लोगो के निजी डाटा कि चोरी, और लोगो को भटकाने जैसे संगीन अपराध को अंजाम दे रहे है। जिसे साइबर क्राइम (Cyber crime) कहते है। और इस साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगो को साइबर लॉयर (cyber lawyer) की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए अगर आप टेक्नोलॉजी को पसंद करते हैं और कानून और टेक दोनों को अपने करियर में शामिल करना चाहते हैं तो साइबर लॉयर (cyber lawyer) के रूप में अपना करियर बना सकते है।

what is cyber law in India?

लोगो के आलावा निजी से लेकर सरकारी कंपनियां साइबर क्राइम के खतरों से बचने के लिए साइबर लॉयर की सहयता लेते है। इनका काम किसी व्यक्ति, कंपनी या सरकार के साथ होने वाले साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाना हैं। साइबर क्राइम का सबसे बड़ा कारण नियम और नीतियों है

इसके अभाव में ही साइबर अपराधी हैकिंग, क्रेडिट कार्ड जालसाजी, ई-कॉमर्स, नेटबैंकिंग आदि से जुड़े साइबर क्राइम को अंजाम देते है जिससे निपटने का काम साइबर लॉयर का होता है। Cyber Law का कोर्स करने के बाद आप बतौर कंसल्टेंट साइबर लॉयर के रूप में किसी कंपनी, फर्म या स्वतंत्र रूप से भी अपना करियर बना सकते हैं।

साइबर लॉयर (cyber lawyer) का क्या काम है? | what does a cyber lawyer do?

साइबर लॉ सिर्फ अपराध को खत्म करने वाला लॉ नहीं है बल्कि यह आज उन तमाम युवाओं को आकर्षित कर रहा है जो की रोज़गार के तलाश मै घूम रहे है। इसमें युवाओं को अपना भविष्य दिख रहा है और कहीं न कहीं आने वाले समय में यह रोज़गार का अच्छा साधन बनेगा।

एक साइबर लॉयर के तौर पर, आप अपने मुवक्किल (क्लाइंट) को साइबर अपराध (Cyber crime) से जुड़े सभी आपराधिक और सिविल मामलों में सुरक्षा प्राप्त करने में मदद करेंगे। एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बनने से बचाने के लिए अपने क्लाइंट को कानूनी सुरक्षा देंगे। साइबर लॉयर के रूप में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि Cyber Law के तहत आने वाले सभी नियमों, रेगुलेशंस, नीतियों और निर्देशों को पूरा करते हों ताकि इंटनेट पर गतिविधियों को कानूनी तरीके से नियंत्रित किया जा सके।

Shaakuntalam Movie Download [300mb, 360p, & 720p] Review

साइबर लॉयर का प्रमुख काम:-

  1. साइबर अपराध से जुड़े मामले में शामिल क्लाइंट के लिए केस तैयार करना, उसकी जाँच और वकालत करना काम होता है।
  2. डिजिटल फाइलों को अनधिकृत तौर पर बर्बाद होने से बचाने के लिए प्लान तैयार करना और इसको साइबर कानून के तहत कानूनी मान्यता दिलाना सुनिश्चित करना करना होगा।
  3. समय-समय पर साइबर कानून में आ रहे बदलावों को मॉनिटर और मैनेज करना होगा साथ ही इसके बारे में अपने मुवक्किल को बताता होगा।

साइबर लॉयर की जरूरत क्यों?

आज जितनी तेजी से दुनिया डिजिटल हुई हैं, उतनी ही तेजी से साइबर हमलों के मामले सामने आए हैं। इसलिए तमाम सरकारी और निजी कंपनियां इन खतरों से बचने के लिए साइबर क्राइम के विशेषज्ञों की सेवाएं ले रही हैं। साइबर अपराधों में किसी व्यक्ति की बैंक डिटेल निकालना, साइबर टेररिज्म और वायरस अटैक जैसे मामले सबसे आम हैं। इन जोखिमों से निपटने के लिए साइबर लॉ के विशेषज्ञों मतलब साइबर लॉयर की जरूरत पड़ती है।

कैसे करे साइबर लॉयर का कोर्स?

साइबर लॉ मे कैरियर बनाने हेतु भारत मै ढेर सारे डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेस करवाए जाते है। साइबर लॉयर बनने के लिए एलएलबी (बैचलर प्रोग्राम ऑफ लॉ) का डिग्री होना आवश्यक है बैचलर प्रोग्राम ऑफ लॉ का कोर्स करने के लिए10+2 करने के बाद किसी भी लॉ स्कूल से 5 साल का बी.ए. एलएल.बी (BA LLB) या बी.एससी.एलएल.बी (BSC LLB) या बी. कॉम. एलएल.बी (BCOM LLB) या बी.बी.ए. एलएल.बी (BBA LLB) कोर्स कर सकते है।

 जिसके चौथे और पांचवें साल में Cyber Law स्पेशलाइजेशन (cyber law specialization ) कराया जाता है। या  तीन साल ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट साइबर लॉ में बैचलर डिग्री (cyber law in bachelor degree) कर सकते हैं।

कैसे करे साइबर लॉयर का कोर्स?
cyber-crime-law-course-in-India

जब आपका एलएल.बी कोर्स कम्पलीट हो जाता है उसके बाद साइबर लॉ के पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के किसी कोर्स में दाखिला ले सकते है। इन साइबर लॉ कोर्सेज में दाखिला प्रवेश परीक्षाओं या फिर मेरिट के आधार पर दिया जाता है। अगर कोई नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ऐसे ही किसी कोर्स में दाखिला लेना चाहता है, तो उसे ‘कॉमन लॉ एप्टीटुड टेस्ट‘ (CLAT ) या आयलेट’ (AILET) जैसे एन्ट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा।

आपके जानकारी के लिए बता दू सिर्फ LLB ( Legum Baccalaureus) का डिग्री ले लेने से आप वकील नहीं बन जाते है आपको भारत में कानून (लॉ) की प्रैक्टिस करने के लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद ख़ुद को किसी भी स्टेट बार कॉउंसिल में रजिस्टर करवाना होगा और उसके बाद आपको बार कॉउंसिल के द्वारा संचालित होने वाले आल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) को देना होगा ।

साइबर लॉ कोर्स | Cyber Law Course List:-

Diploma & Certificate course के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी recognised बोर्ड से 10+2 में मिनिमम मार्क्स से पास होने चाहिए।

Sl. No.Diploma CourseDuration of the Course
1डिप्लोमा इन साइबर लॉ 1 साल
2प्रोफेशनल डिप्लोमा इन साइबर इंवेस्टीगेशंस एंड लॉज़1 साल
3पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी1 साल
4पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर लॉ1 साल
5डिप्लोमा इन इनफार्मेशन सिक्योरिटी एंड साइबर लॉ1 साल
6डिप्लोमा इन इंटरनेट लॉ एंड पालिसी1 साल
7पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ1 साल
8डिप्लोमा इन इंटरनेट लॉ एंड पालिसी1 साल

साइबर लॉ UG कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी Recognised बोर्ड से 10+2 मे (45% से 50%) मार्क्स से पास होने चाहिए। Post Graduate courses के लिए स्टूडेंट्स को LLB और इसके समकक्ष डिग्री से किसी भी recognised university से मिनिमम 55% से पास होने चाहिए।

Sl. No.CourseDuration of the Course
1. पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ {Certificate Course}संस्थान पर निर्भर करता है
2.बीए एलएलबी (साइबर लॉ स्पेशलाइजेशन के साथ) {UG Course}5 साल
3.एलएलएम इन साइबर लॉ {PG Course}1 साल
4.}एलएलएम इन साइबर लॉ एंड साइबर सिक्योरिटी {PG Course}1 साल
5.मास्टर ऑफ साइबर लॉ {PG Course}2 साल
6.बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग + एलएलबी
(ऑनर्स) साइबर लॉ में स्पेशलाइजेशन के साथ) – {UG Course}
5 साल


Doctoral courses in Cyber Law :-

Doctoral courses के लिए स्टूडेंट्स के पास masters degree in law और इसके समकक्ष डिग्री मे किसी भी recognised university से मिनिमम 55% मार्क्स से पास होने चाहिए।

  • Ph.D.. In Cyber Law- 3-6 Years

Cyber Law Course university/institute list:-

  • एशियन स्कूल ऑफ साइबर लॉ, मुंबई
  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलुरु
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली 
  • इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद 
  • सिम्बियोसिस लॉ स्कूल, नोएडा
  • नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल 
  • आईआईआईटी, इलाहाबाद

साइबर लॉ करने के बाद इन पदों पर कर सकते है काम

1. साइबर लॉयरः इंटरनेट पर होने वाली अवैध गतिविधियां जैसे डेटा की चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी , नुकसान, हैकिंग, उत्पीड़न के मामले, सामाजिक शोषण, साइबरस्टाकिंग, क्रेडिट कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी और सिविल अपराध जैसे ट्रेडमार्क्स, कॉपीराइट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकार आदि अपराधों को सुलझाने के लिए साइबर लॉयर को किसी निजी संस्थान, कानूनी संस्था या फिर बिजनेस समूहों में होने वाले साइबर अपराधों को हल करना होता है।

2. साइबर लीगल एडवाइजर/ कंसल्टेंटः इनका काम अपने क्लाइंट को साइबर अपराधों से जुड़े मसलों पर कानूनी सलाह देना होता हैं। ऐसे लॉयर को नेटवर्क सिक्योरिटी के साथ साथ कंप्यूटर नेटवर्किंग प्रोटोकॉल की अच्छी समझ होनी चाहिए।

3. साइबर लॉ एक्सपर्टः काफी साल या अच्छा खासा एक्सपेरिएंस होने के बाद आप साइबर लॉ एक्सपर्ट के रूप में जाने जाते है आपका अपने जानकारी के हिसाब से संस्थानों के कंप्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम को सुरक्षित बनाए रखने के लिए योजना बनाते है तो उससे लागु करते हैं।

4. साइबरलॉ-लेक्चररः साइबर लॉ करने के बाद अगर शिक्षा के क्षेत्र के अपना करियर बनना चाहते है तो साइबरलॉ-लेक्चर बन सकते है जिसके लिए Cyber Law की गहरी समझ होने के साथ-साथ इससे संबंधित कोर्सेज पढ़ाने का तजुर्बा भी होना चाहिए।

Also Read…

अर्बन एंड रीज़नल प्लानर कैसे बनें?नर्स कैसे बने
पत्रकार कैसे बनेंखेल पत्रकार ​कैसे बने?
BDO Officer kaise bane?डॉक्टर कैसे बने?
इंजीनियर कैसे बने?कोडिंग क्या होता है?
एनर्जी मैनेजमेंट कोर्स कैसे करे?एक्टर एक्ट्रेसेस कैसे बने?

Career in cyber law :-

आज हम देखते है कि इतने तमाम Rules and Regulations के बावजूद हमे हर दिन हजारों नए साइबर क्राईम के केस देखने को मिलते है। ऐसे में हमे ऐसे साइबर लॉ एक्सपर्ट्स कि जरूरत है जो कि इस तरह के मामलो को समाप्त करने मे पुलिस एवं कानून कि सहायता कर सके। साइबर लॉ कि जानकारी के लिए तमाम यूनिवर्सिटीज ने नए नए कोर्सेस लॉन्च किया है।

Also Read…

  •  Shaakuntalam Movie Download [300mb, 360p, & 720p] Review
  •  Kantara OTT Download in Hindi FilmyZilla 720p, 480p Watch Online
  •  Ved Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
  •  Ram Setu Movie Download [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Review
  •  Mp4moviez 2023 – South Hindi Dubbed Movies Download
  •  MovieVerse 2023 – Movies Download, Web Series
  •  SkymoviesHD 2023 Bollywood, Hindi Web Series Download
  •  MoviesFlix 2023 – South Bollywood Hindi Movies Download
  •  Bolly4u 2023 Free Movies Hindi Dubbed 300MB Dual Audio Download
  •  PagalMovies 2023 – Telugu, Tamil Hindi Dubbed Movies Download

साइबर लॉयर की सैलरी

सीनियर प्रैक्टिसिंग वकील के जूनियर के तौर पर, आप शुरुआत में 5,000 -15,000 या उससे ज़्यादा कमा सकते हैं। 5 से 10 साल बाद, आप 15,000 -40,000 रूपये हर महीना कमा सकेंगे। लॉ फर्म या सॉलिसिटर फर्म में, शुरुआत में आप 8,000 -20,000 रूपये या इससे ज़्यादा कमा सकते हैं। 5 से 10 साल के बाद आप 15,000 -60,000 रूपये हर महीना कमा सकेंगे।

मैनेजमेंट कंसल्टिंग या फाइनेंसियल कंसल्टिंग फर्म में, आप शुरुआत में 30,000 -50,000 रूपये या इससे ज़्यादा हर महीना कमा सकते हैं। 5 से 10 साल बाद आप 45,000 -2,00,000 रूपये तक कमा सकेंगे। कॉर्पोरेट और दूसरे संगठनों के कानूनी विभाग में आप शुरुआत में 25,000 -40,000 रूपये महीना और 5 से 10 साल बाद 40,000 -1,50,000 या इससे ज़्यादा हर महीना कमा सकते हैं।

रक्षा और सरकारी सेवाओं में, आप शुरुआत में 65,000 -70,000 रूपये महीना और 5 से 8 साल बाद 1,20,000 -1,40,000 रूपये महीना और 15 से 18 साल बाद 2,40,000 रूपये महीने के लगभग कमा सकेंगे। किसी सीनियर वकील या फर्म के साथ 8 से 10 साल या इससे ज़्यादा समय तक काम करने के बाद अगर आप निजी रूप से प्रैक्टिस करना शुरू करेंगे तो आप 25,000 -1,00,000 रूपये हर महीना या इससे ज़्यादा कमा सकेंगे। 15 से 20 साल बाद आप 1,00,000 – 2,00,00,000 रूपये या इससे ज़्यादा हर महीना कमा सकते हैं।

साइबर लॉ क्या होता है

साइबर लॉ डिजिटल कानूनी प्रणाली का एक हिस्सा है जिसे इंटरनेट, साइबर स्पेस और इसमें होने वाले दिक्कतों जैसे मुद्दों से संबंधित किया गया है। साइबर लॉ ने इंटरनेट के बहुत बड़े क्षेत्र पर अपना पकड़ बना रखा है , मगर इसके बावजूद Cyber Law कि जानकारी के अभाव में अपराधी प्रवृति के लोग इंटरनेट कि दुनिया में बड़े पैमाने पर अपराध को अंजाम दे रहे है।

आज हम बेफिक्र होके अपने महत्वपूर्ण जानकारी और डाटा स्टोर करने के लिए कंप्यूटर कि मदद लेते है और उसमें स्टोर करते है। हमारे महत्वपूर्ण डाटा और जानकारी फ्रॉड या धोखाधड़ी का शिकार ना हो जाए इसलिए Cyber Law इससे संबंधित है।
साइबर लॉ के अनुसार हर एक साइबर क्राइम के लिए अलग से धारा एवं सजा सुनिश्चित किया गया है।

CRIMEACTPUNISHMENT
Online HarassmentIT Act 2009धारा 66(ए)
तीन साल तक कि जेल या जुर्माना।
Copyright InfringementCopyright law 1957धारा 14, 63(B) सात- तीन दिन तक जेल या
50 हजार – 2 लाख रुपए तक जुर्माना।
Data TheftIT Act 2008धारा 43(B), 66(E), 67(C)/IPC धारा 379,405,420 ,
3 साल जेल या 2 लाख रूपए तक जुर्माना।
Hacking IT Act 2008धारा 43(A), 66
IPC धारा 379 और 406 3 साल जेल या 5 लाख रूपए तक जुर्माना।

इसी प्रकार के बहुत से धाराएं बनाए गए है, जिससे लोगो के लिए खतरा ना बढ़ने पाए।

5/5
Share This Article
Facebook Whatsapp Whatsapp Telegram Copy Link
Share
Leave a Comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Might Also Like

B.Ed-course-details-fees-syllabus-duration-in-hindi
career

B.ED course kya hai fees syllabus duration in Hindi

06/05/2025
DM-Kaise-Bane-Puri-Jankari-in-Hindi
career

DM Kaise Bane Puri Jankari in Hindi 2025 – DM कैसे बने?

06/05/2025
Nutrition-and-Dietetics-courses
career

Nutrition And Dietetics Course Kaise Kare 2025 पूरी जानकारी

06/05/2025
Income-Tax-Inspector-Job-Profile-Salary-Structure-Promotions-and-SSC-CGL-Exam
career

Income Tax Inspector या Income Tax Officer (आयकर अधिकारी ) कैसे बनें 2024?

08/05/2025
© Vijay Solutions
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • DMCA
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?